Thursday, 21 August 2025

बस्ती होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस छापेमारी में 6 हिरासत में दिखावे के लिए होटल में दरवाजे पर लगा था ताला, पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप


 बस्ती होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस छापेमारी में 6 हिरासत में



दिखावे के लिए होटल में दरवाजे पर लगा था ताला, पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप



उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में एक होटल की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मंगलवार शाम को मुखबिर की सूचना पर हर्रैया पुलिस ने महूघाट बाजार में स्थित एक मकान में चल रहे होटल पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से तीन युवकों और तीन युवतियों को हिरासत में लिया है।


हर्रैया के SHO तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, इस मकान में दिखावे के लिए होटल चलाया जा रहा था, लेकिन वास्तव में यहां अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। होटल के कमरों के दरवाजे अक्सर ताले से बंद रहते थे और खास लोगों के आने पर ही खोले जाते थे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए छह संदिग्धों से थाने में पूछताछ शुरू कर दी है।


महूघाट बाजार में इस मकान में संदिग्ध गतिविधियों की चर्चा काफी समय से थी। मंगलवार को मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा। मौके पर कुछ भगोने और अन्य सामान रखे थे, जो होटल का दिखावा करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। सूत्रों का कहना है कि यह मकान किराए पर लिया गया था और यहां एक सुनियोजित नेटवर्क के तहत अवैध धंधा चल रहा था।


सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है और पूछताछ के जरिए मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस नेटवर्क से जुड़े लोगों और मकान को किराए पर लेने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

झांसी दिल दहलाने वाला हत्याकांड, पूर्व प्रधान ने प्रेमिका को 7 टुकड़ों में काटा 3 बोरियों में भर कर शव को कुएं और बाकी नदी में फेंका, घटना में साथियों ने दिया साथ


 झांसी दिल दहलाने वाला हत्याकांड, पूर्व प्रधान ने प्रेमिका को 7 टुकड़ों में काटा




3 बोरियों में भर कर शव को कुएं और बाकी नदी में फेंका, घटना में साथियों ने दिया साथ


उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पूर्व प्रधान संजय पटेल ने अपनी प्रेमिका रचना यादव (35) की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को 7 टुकड़ों में काटकर कुएं व नदी में फेंक दिया। इस जघन्य अपराध में संजय के भतीजे संदीप पटेल और साथी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार भी शामिल थे।


13 अगस्त 2025 को टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में एक कुएं से दो बोरियां मिलीं, जिनमें रचना के धड़ के हिस्से थे। बाद में कुएं से एक हाथ भी बरामद हुआ, लेकिन सिर और पैर गायब होने से शव की शिनाख्त में मुश्किल हुई। पुलिस ने 18 टीमों के साथ तफ्तीश शुरू की और शव की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली रचना यादव के रूप में हुई। रचना के भाई ने शव की पुष्टि की और बताया कि संजय ने उसे फोन पर कहा था, “तेरी बहन को मार डाला है।


जांच में खुलासा हुआ कि रचना की दो शादियां हो चुकी थीं और दूसरी शादी के बाद वह कई विवादों में फंसी थी। पिछले दो साल से उसका संजय पटेल के साथ प्रेम संबंध था। रचना शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर संजय ने हत्या की साजिश रची। 9 अगस्त 2025 को संजय, संदीप और प्रदीप ने रचना को कार में घुमाने के बहाने ले गए और उसी दौरान गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को 7 टुकड़ों में काटकर तीन बोरियों में भरा गया, जिनमें से कुछ हिस्से कुएं में और बाकी लखेरी नदी में फेंके गए।


पुलिस ने बुधवार को संजय और संदीप को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर नदी से सिर और अन्य अंग बरामद किए गए। दोनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी प्रदीप फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और लोग स्तब्ध हैं।