आजमगढ़ सरायमीर चोरी की घटना का अनावरण चोरी के 5 लाख 95 हजार रुपये व अवैध तमन्चा कारतुस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर दिनांक 20.01.2024 को वादी मुकदमा मो0 यूसुफ पुत्र स्व0 अब्दुल कुद्दूस निवासी सिराजी का पुरा थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया था कि वादी की कपड़े की दुकान के काउण्टर से बिक्री के 595000 रूपए को किसी अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर चोरी कर लिया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त 1 शहनवाज पुत्र निजामुद्दीन निवासी मुहल्ला सिराजी का पुरा थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष व 2. मोहम्मद दाऊद पुत्र निजामुद्दीन मुहल्ला सिराजी का पुरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष का नाम प्रकाश में आया आज दिनांक 21.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त 1. शहनवाज पुत्र निजामुद्दीन निवासी मुहल्ला सिराजी का पुरा थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष व 2. मोहम्मद दाऊद पुत्र निजामुद्दीन मुहल्ला सिराजी का पुरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष को मदरसा तिराहा से समय करीब 07.30 बजे चोरी के 05 लाख 95 हजार रुपये व अभियुक्त शहनवाज के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
2. उ0नि0 योगेन्द्र कुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
3. हे0का0 विपिन सिह यादव सरायमीर जनपद आजमगढ़
4. का0 आदर्श कुमार सरायमीर जनपद आजमगढ़
5. का0 आशु सिद्दीकी सरायमीर जनपद आजमगढ़
6. का0 सुधांशु सिंह सरायमीर जनपद आजमगढ़
7. का0 शशिकान्त तिवारी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
8. का0 सौरभ पाण्डेय थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
9. म0का0 संजू सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़