आजमगढ़ निजामाबाद गोदान की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी के पास परसहा डगरा के अण्डरक्रासिंग के ऊपर गोदान एक्सप्रेस की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गयी। घटनास्थल से पल्सर मोटर सायकिल बरामद की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी गांव के परसहा डगरा के पास अण्डर पासिंग पर आज करीब 11 बजे एक युवक एक बालिका के साथ पल्सर मोटर सायकिल से पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ट्रेन की पटरी पर चला गया। उक्त बालिका द्वारा उसे खींचकर बचाने की कोशिश की गयी लेकिन वह सफल नहीं हो पायी। इस दौरान उधर से गुजर रही गोदान एक्सप्रेस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुची रेलवे पुलिस द्वारा उनकी पहचान कराई गई।
जिसमें मृतकों की पहचान सोनू यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र दिनेश, गुड़िया उम्र करीब 12 वर्ष पुत्री दिनेश निवासी हरैया थाना कप्तानगंज के रूप में की गयी बताया गया है। फरिहा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।