Friday 15 March 2024

आजमगढ़ ठेकमा घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया ग्राम पंचायत अधिकारी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मांगा था घूस


 आजमगढ़ ठेकमा घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया ग्राम पंचायत अधिकारी


मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मांगा था घूस



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए किए गए आवेदन के बाद आवेदक से प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को शुक्रवार की शाम जिले की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा। टीम ने घूस लेने के आरोपित सरकारी कर्मचारी से रिश्वती नोट भी बरामद कर लिए हैं। ठेकमा विकास खंड क्षेत्र के सराय पल्टू ग्राम निवासी संदीप कुमार राय ने पारिवारिक सदस्य के निधन हो जाने पर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन किया था। प्रमाण पत्र जारी करने के लिए क्षेत्रीय ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) बृजेश कुमार यादव ने आवेदक से सुविधा शुल्क के रूप में पांच हजार रुपए की मांग कर दी। 


आवेदक की मान मनुहार के बाद भी जब ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया तो मजबूर होकर पीड़ित संदीप राय ने इसकी शिकायत मंडल मुख्यालय पर स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की। पीड़ित की बातों को संज्ञान में लेते हुए एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुखवीर सिंह भदौरिया ने अपने सहयोगियों के साथ आरोपित सेक्रेटरी को दबोचने की रणनीति बनाई। इस कार्रवाई के लिए टीम प्रभारी ने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए दो सरकारी गवाहों को अपने साथ लिया। शुक्रवार की शाम टीम ने रसायन लगे पांच हजार रुपए को शिकायतकर्ता संदीप राय को उपलब्ध कराए। इसके बाद संदीप राय ने स्थानीय शेखपुर उर्फ पठानपुर ग्राम निवासी सेक्रेटरी बृजेश कुमार यादव से फोन पर संपर्क कर उसे सुविधा शुल्क देने के लिए बुलाया। शाम करीब साढ़े छह बजे टीम ने क्षेत्र के बउवापार बेला मोड़ पर सेक्रेटरी को पांच हजार रुपए घूस लेते हुए मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित सेक्रेटरी को संबंधित थाने ले जाया गया जहां उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। 

आरोपित सेक्रेटरी बृजेश कुमार यादव के खिलाफ थाना कोतवाली आजमगढ़ मे मुकदमा अपराध संख्या 150/2024 पंजीकृत कराया गया 

लखनऊ समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों की चौथी सूची की जारी लालगंज से दरोगा सरोज को बनाया प्रत्याशी


 लखनऊ समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों की चौथी सूची की जारी


लालगंज से दरोगा सरोज को बनाया प्रत्याशी


उत्तर प्रदेश लखनऊ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी  सूची जारी कर दी है। पार्टा ने छह उम्मीदवारों का एलान किया है। सूची में सपा ने भदोही लोकसभा सीट ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है।

लखनऊ पेपर लीक मामले का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार यूपी डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी


 लखनऊ पेपर लीक मामले का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार 


यूपी डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी


लखनऊ यूपी में पुलिस भर्ती व आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हो गया है। यूपी डीजीपी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में अब तक 396 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती में पेपर ट्रांसपोर्ट करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों शिवम गिरी, रोहित पांडेय व अभिषेक गुप्ता की मदद से पेपर लीक किया गया था। मामले के मास्टर माइंड सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आजमगढ़ 31 व्यापारियों व फर्मों को नोटिस जारी कर चोरी व कूटरचित दस्तावेज पर पंजीयन कराने के मामले में राज्य कर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, 21 मार्च तक देना होगा जवाब


 आजमगढ़ 31 व्यापारियों व फर्मों को नोटिस जारी



कर चोरी व कूटरचित दस्तावेज पर पंजीयन कराने के मामले में राज्य कर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, 21 मार्च तक देना होगा जवाब



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ कर चोरी में संलिप्त कुछ फर्में व व्यापारी अपना पूरा नाम, पता व अपनी पहचान छिपाकर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पंजीयन कराने वालों पर राज्य कर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। सहायक आयुक्त राज्य कर खंड-5 राजीव नयन तिवारी ने जिले की ऐसी 31 फर्मों और व्यापारियों की सूची जारी कर 21 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे राहुल नगर मड़या स्थित नोटिस जारी करने वाले अधिकारियों के समक्ष निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपना जवाब व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है।


 सहायक आयुक्त, राज्य कर खंड-5 ने जिन फर्मों व व्यापारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उसमें रिजवान इंटरप्राइजेज नरौली सदर, रुपेश इंटरप्राइजेज जीयनपुर, अनुराग इंटरप्राइजेज सर्फुद्दीनपुर, तिवारी इंटरप्राइजेज सिधारी, मधु सिंह बीकेओ दिलशादनगर सगड़ी, सभानाथ यादव सर्फुद्दीनपुर, महेश प्रसाद इंटरप्राइजेज सिधारी, उर्मिला इंटरप्राइजेज सिधारी, राम अछैवर सिधारी, राजेश इंटरप्राइजेज सिधारी, रामजीत सिधारी सदर, रमेश इंटरप्राइजेज सर्फुद्दीनपुर, देवेंद्र इंटरप्राइजेज लाटघाट, सुनील इंटरप्राइजेज सिधारी, बालकृष्ण इंटरप्राइजेज लाटघाट, शिव शंकर ट्रेडर्स सर्फुद्दीनपुर, यादव कांसट्रक्शन बिलरियागंज, अनुज कुमार यादव सिधारी, शैलेंद्र इंटरप्राइजेज सिधारी, अमन इंटरप्राइजेज सिधारी, आकाश इंटरप्राइजेज लाटघाट,अशोक कुमार यादव सर्फुद्दीनपुर, ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह सिधारी हैं।


 इसी प्रकार महेंद्र इंटरप्राइजेज सिधारी, वीरेंद्र यादव कांसट्रक्शन सिधारी, महादेव कांसट्रक्शन लाटघाट, गिरीश कुमार इंटरप्राइजेज सिधारी, विनोद इंटरप्राइजेज सिधारी, सभाराज यादव सिधारी, एके मिश्रा इंटरप्राइजेज सर्फुद्दीनपुर और अभिषेक कांसट्रक्शन एंड ट्रेडर्स केशवपुर मोचीपुर लाटघाट शामिल हैं। सहायक आयुक्त राज्य कर ने बताया कि ऐसी फर्जी फर्मों व व्यापारियों को नोटिस तामील कराने में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।