आजमगढ़ फूलपुर पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
एक दिन पूर्व ही पत्नी ने बेटे को दिया था जन्म, परिवार में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर पिपरी गांव में सोमवार को एक शख्स का शव पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।
शेखपुर पिपरी गांव निवासी साहेब लाल बिंद (36) का शव ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के नाले के पास स्थित अमरूद के पेड़ से लटकता देखा। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक की भाभी अनीता ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी किरन की एक दिन पूर्व ही अंबारी बाजार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन से डिलीवरी हुई। जिसमें पुत्र पैदा हुआ। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की भाभी का आरोप है कि गांव के ही एक परिवार के लोगों ने युवक की हत्या कर पेड़ पर शव लटकाया है। वहीं गांव में चर्चा है कि आशनाई में घटना हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा। मृतक दो भाईयों में छोटा था। कोतवाल फूलपुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब उसकी हत्या हुई है अथवा उसने आत्महत्या किया है यह पीएम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।