Friday, 16 February 2024
गाजीपुर पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट सक्रिय सॉल्वर गैंग के 8 अभियुक्त गिरफ्तार 06 लाख रूपये नगद, 21 लाख रूपये के चेक व भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज बरामद
आजमगढ़ अतरौलिया दोस्तों ने ही जयनरायन को दी थी दर्दनाक मौत हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाकर हो गये थे फरार
आजमगढ़ अतरौलिया दोस्तों ने ही जयनरायन को दी थी दर्दनाक मौत
हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाकर हो गये थे फरार
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र में मिली अधजली लाश के मामले में पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मामले में आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मृतक के दोस्त ही निकले। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि विवाद के बाद गाली देने पर राजनरायन की पानी में डूबोकर हत्या कर दी गई। शव की पहचान छिपाने के लिए उसके शव को जलाकर हम लोग फरार हो गये।
बताते चलें कि 2 फरवरी को शहाबुद्दीन पुत्र शेखावत अली निवासी मदियापार थाना अतरौलिया (चौकीदार ग्राम मदियापार) ने थाने पर आकर लिखित सूचना दिया कि ग्राम मदियापार में सड़क के किनारे खेत में सरपत से ढका अधजली अवस्था में शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना अतरौलिया में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष सविन्द्र राय द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अज्ञात शव की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के पिता नन्दू राजभर के द्वारा अपने पुत्र जयनरायन पुत्र नन्दू राजभर निवासी कबीरुद्दीनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के रूप में की गयी।
विवेचना के दौरान चन्द्रभान यादव पुत्र अच्छेलाल यादव सा0 इब्राहिमपुर, पारसनाथ पुत्र स्व0 नंदलाल सा0 डोमनपुर थाना अतरौलिया का नाम प्रकाश में आया। आज 16 फरवरी 2024 को सुबह लगभग 10.15 बजे थानाध्यक्ष अतरौलिया सविन्द्र राय ने मामले में वांछित अभियुक्तों चन्द्रभान यादव और पारसनाथ को लोहरा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मृतक जयनरायन व हम दोनों एक साथ मजदूरी का काम करते थे। 1 फरवरी 2024 को हम तीनों व्यक्ति काम की तलाश में थे उस दिन काम नहीं मिला तो हम लोग शराब व गांजा लेकर ग्राम मदियापार में एक खेत में बैठकर नशा किये फिर चोरी करने के लिये तार काटने की बात पर हम लोगो में झगड़ा होने लगा, हम लोग नशे में थे। जयनरायन ने हम दोनो को गाली देने लगा तो हम दोनो ने गुस्से में आकर जयनरायन को मार पीटकर खेत में लगे पानी में उसके मुंह को डूबोकर दबा दिये जिससे उसकी मौत हो गयी। उसकी पहचान न हो पाये इसलिये हम दोनों ने जयनरायन को जला दिया और वहां से भाग गये।
आजमगढ़ यातायात एएसपी सहित 9 आईपीएस का हुआ तबादला, देखें सूची विवेक त्रिपाठी को मिली आजमगढ़ यातायात एएसपी की जिम्मेदारी
आजमगढ़ यातायात एएसपी सहित 9 आईपीएस का हुआ तबादला, देखें सूची
विवेक त्रिपाठी को मिली आजमगढ़ यातायात एएसपी की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उ0प्र0 नीरा रावत ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए अवगत कराया कि प्रदेश में कुल 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार तृतीय को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वहीं अपर पुलिस अधीक्षक/स्टाफ आफिसर अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन वाराणसी विवेक त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ की जिम्मेदारी दी गयी है।
बरेली नसीमा खातून ने अपनाया हिंदू धर्म 1100 किमी दूरी तय कर पहुंची प्रेमी के पास, आश्रम में रचाई शादी
बरेली नसीमा खातून ने अपनाया हिंदू धर्म
1100 किमी दूरी तय कर पहुंची प्रेमी के पास, आश्रम में रचाई शादी
उत्तर प्रदेश बरेली बिहार के पूर्णिया जिले की नसीमा खातून ने मोहब्बत के लिए मजहब की दीवार को तोड़ दिया। वह करीब 1100 किलोमीटर का सफर तय कर अपने प्रेमी के पास बरेली पहुंची। नसीमा ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम मीनाक्षी शर्मा रख लिया और शहर के एक आश्रम में प्रेमी महेश शर्मा के साथ शादी कर ली है। नसीमा तीन तलाक पीड़ित हैं। वह अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी को भी लेकर आई हैं। महेश और नसीमा की प्रेम कहानी सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई थी। महेश शर्मा बरेली के क्योलड़िया क्षेत्र के साहबगंज दलेलनगर गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के जरिए उनकी जान पहचान नसीमा से हुई थी। बातचीत का सिलसिला दोस्ती में बदल गया। चूंकि नसीमा तलाकशुदा हैं, इसलिए उन्होंने महेश से अपनी बीती जिंदगी की सारी बातें साझी कीं। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
वैलेंटाइन डे वीक के दौरान नसीमा खातून अपनी मासूम बेटी को लेकर ट्रेन से बरेली पहुंचीं। इसके बाद महेश शर्मा और नसीमा आचार्य केके शंखधार से मिले और शादी करने की इच्छा जताई। शहर के एक आश्रम में नसीमा खातून ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया। पंडित केके शंखधार ने नसीमा को नया नाम मीनाक्षी शर्मा दिया। इसके बाद मीनाक्षी का विवाह उनके प्रेमी महेश शर्मा के साथ कराया गया। विवाह के दौरान महेश के परिजन भी मौजूद रहे। दोनों की शादी से महेश के परिजन काफी खुश हैं। महेश ने बताया कि वह नसीमा की बेटी पिता के तौर पर पालेंगे। महेश से शादी करने के बाद नसीमा बेहद खुश हैं। आश्रम में विवाह संपन्न होने के बाद वह अपनी ससुराल चली गईं। मिली जानकारी के अनुसार बता दें नसीमा खातून उर्फ मीनाक्षी की तरफ से एक शपथ पत्र भी सामने आया है। इसमें उन्होंने अपनी मर्जी से सनातन धर्म स्वीकार करने की बात कही है। किसी तरह के दवाब या जोर जबरदस्ती से इनकार किया।
आजमगढ़ अहरौला पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली सोमवार को 2 छात्रोें का किया था अपहरण , तमंचा व कारतूस बरामद
आजमगढ़ अहरौला पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
सोमवार को 2 छात्रोें का किया था अपहरण , तमंचा व कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अहरौला थाना पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के दौरान थाना क्षेत्र के कोठरा मोड़ के पास से अभियुक्त रामप्रवेश यादव उर्फ प्रवेश पुत्र सीताराम को गिरफ्तार कर लिया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त द्वारा दो दिन पूर्व सोमवार को दो छात्रों का अपहरण कर लिया गया था जिसे अहरौला पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि फूलपुर के दुर्वासा निवासी देवप्रिय व राम किंकर गिरी ने अहरौला क्षेत्र के किसी स्कूल से बोर्ड परीक्षा का फार्म भरा था। 12 फरवरी 2024 सोमवार को दोनों प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल पर आए थे। प्रवेश पत्र लेकर दोनों वापस लौट रहे थे। स्कूल के बाहर ही तीन युवकों ने उनकी बाइक की चाबी छीन ली।
आरोप है कि गहजी पोखरे पर ले जाकर उनकी पिटाई की गई। तमंचे से धमकाकर 20 हजार की मांग की गई। अपहरणकर्ताओं ने छात्रों से कहा कि जनसेवा केंद्र से पैसा निकालकर दो। छात्रों ने घर पूछने की बात कही तो दोनों के हाथ में तमंचा थमाकर फोटो खींच लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई। इसके बाद अपहरणकर्ता उन्हें अपनी कार में बैठा कर कप्तानगंज के हेतुगंज बाजार चले गए। इसके बाद भी दोनों छात्र पैसा देने को तैयार नहीं हुए तो उन्हें कार से लेकर वापस अहरौला की तरफ लौट रहे थे। इस बीच पुलिस की गाड़ी आती हुई दिखाई दी तो अपहरणकर्ताओं ने दोनों को अपने वाहन से उतार दिया और फरार हो गए। छात्रों ने पुलिस को दी तहरीर में प्रवेश यादव व संदीप सोनकर समेत एक अज्ञात को नामजद किया था।
-
आजमगढ़ दीदारगंज नहाने गए 2 बच्चों की बाहा में डूबने से हुई मौत उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव के दो बच्चे सोमव...
-
आजमगढ़ घूस लेने के मामले में सीओ लालगंज पर दर्ज हुआ मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण टीम की तहरीर पर हुई कार्रवाई उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद में क्षेत...
-
आजमगढ़ दीदारगंज सपा प्रत्याशी लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत........ उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ दीदारगंज विधानसभा के सि...
-
आजमगढ़ जहानागंज भाजपा नेता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप उत्तर प...
-
आजमगढ़ सरायमीर माँ सन्तराजी देवी इण्टर मीडिएट कालेज मे धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर क्षेत्र के माँ सन्तराज...
-
आजमगढ़ दीदारगंज मोटर साईकिल सवार ने बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव क...
-
आजमगढ़ दीदारगंज कुशलगांव पीड़ित परिवारो के घर पहुचे सपा प्रदेश सचिव व पूर्व विधायक आदिल शेख आजमगढ़ बुधवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र के कु...
-
आजमगढ़ दीदारगंज पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। 24 घंटे के अन्दर चोरों ने दूसरी चोरी कि घटना को दिया अंजाम चोरो का हौसला बुलन्द, दीदारगंज प...
-
आजमगढ़ देवगांव युवक ने किया आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा उत्तर प्रदेश आजमगढ़ देवगांव के नंदापुर ग्राम ...
-
आजमगढ़ फूलपुर पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे सिपाही ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल; कार्रवाई के आदेश आजमगढ़ में पुलिस कर्मियों के मनबढ़ई...