Thursday, 7 August 2025

आजमगढ़ दीदारगंज अरनौला गांव में तेंदुआ जैसे दिखने वाले जानवर ने 7 वर्षीय बच्ची पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण...


 आजमगढ़ दीदारगंज अरनौला गांव में तेंदुआ जैसे दिखने वाले जानवर ने 7 वर्षीय बच्ची पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण...


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के अरनौला गांव में एक बार फिर तेंदुआ जैसे दिखने वाले जानवर का आतंक दिखा। बीते रात बुधवार को 8:00 बजे के करीब तेंदुआ जैसे दिखने वाले जानवर ने घर के सामने मंडई में बैठी एक सात वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची की शरीर में चोंटें आ गई, किसी तरह परिवार वालों ने लाठी डंडे से मार कर भगाया तब जाकर बच्ची की जान बची। घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है,लोग रात भर जागते रहे।


जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के अरनौला गांव निवासी रवि बेंवंशी की पुत्री प्रियांशी 7 वर्ष अपने घर के सामने मंडई में बुधवार रात 8:00 बजे के करीब बैठी थी, कि तभी अचानक तेंदुआ जैसा दिखने वाला जानवर मंडई में घुस गया और प्रियांशी पर हमला कर दिया। प्रियांशी के दादा मुन्ना बेनबंशी ने बताया कि तेंदुआ जैसे दिखने वाला जानवर जब हमारी पौत्री पर हमला किया तो हम लोग लाठी डंडे से मार कर किसी तरह से भगाये। जिसमें जानवर के नाखून और दांत से प्रियांशी के शरीर में चोटें आ गई। 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। 


जानवर के हमले से घायल बच्ची को एंबुलेंस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर इलाज कराया गया। कुछ दिन पूर्व भी अरनौला से सटे गांव जौनपुर जनपद के अरन्द में दो तेंदुआ जैसे जानवर को देखा गया था। वहीं इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग रात भर जागते रहे। खबर लिखे जाने तक  वन विभाग का कोई कर्मचारी व अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।


https://youtu.be/ykG2E80kMgo?si=1cruAwQeBW2eM8Hf

No comments:

Post a Comment