Saturday 30 September 2023

दो हजार की नोट को लेकर आरबीआई ने जारी किया नया आदेश जमा की आखिरी तारीख को बढ़ाकर किया 7 अक्टूबर


 दो हजार की नोट को लेकर आरबीआई ने जारी किया नया आदेश


जमा की आखिरी तारीख को बढ़ाकर किया 7 अक्टूबर



नई दिल्ली दो हजार रुपये के पुराने नोट को बदलवाने और जमा की आखिरी तारीख को बढ़ाकर सात अक्तूबर कर दिया गया है। अभी तक इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 थी। बता दें कि कुछ महीनों पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने का एलान किया था। बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 के बैंक नोटों में से 3.42 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। 29 सितंबर को कारोबार की समाप्ति के बाद केवल 0.14 लाख करोड़ रुपये ही चलन में रह गए हैं। इस प्रकार, 19 मई 2023 को प्रचलन में रहे 2000 बैंक नोटों का 96 प्रतिशत अब बैंकों में वापस आ गया है।


आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आठ अक्तूबर 2023 से बैंक शाखाओं में दो हजार के नोटों को जमा लेना और बदलना बंद कर दिया जाएगा। आठ अक्तूबर के बाद आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों में एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2000 के नोट बदले जा सकेंगे।


आठ अक्तूबर के बाद केवल आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों के माध्यम से दो हजार के बचे नोटों को अपने खातों में जमा किया जा सकेगा। लोग दो हजार के नोट डाक विभाग से भी आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों को भेज सकते हैं। ये नोट का मूल्य संबंधित व्यक्ति के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। आरबीआई की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि सात अक्तूबर के बाद भी 2000 रुपये के बैंक नोट वैध बने रहेंगे। अदालतें, कानून प्रवर्तन एजेंसियां, सरकारी विभाग या पब्लिक अथॉरिटी जांच या कार्यवाही के दौरान जब जरूरत होगी बिना किसी सीमा के केंद्रीय बैंक के 19 आरबीआई निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी 2000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश रविवार को भी खुलेंगे स्कूल मुख्यमंत्री योगी ने दिए ये निर्देश


 उत्तर प्रदेश रविवार को भी खुलेंगे स्कूल


मुख्यमंत्री योगी ने दिए ये निर्देश


उत्तर प्रदेश लखनऊ एक अक्टूबर को रविवार होने के बावजूद प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूल व सरकारी माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे। दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जानी है। ऐसे में स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को एक घंटे का श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर परिषदीय स्कूलों व माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों की प्रभातफेरी निकालने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभातफेरी निकालने के बाद विद्यार्थी व शिक्षक विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे।

आजमगढ़ 43 उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला, देखें सूची


 
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 43 उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला, देखें सूची

आजमगढ़ गम्भीरपुर नहर में बहता हुआ मिला अधेड़ का शव पुलिस ने निकलवाया बाहर, नहीं हो सकी शिनाख्त


 

आजमगढ़ गम्भीरपुर नहर में बहता हुआ मिला अधेड़ का शव


पुलिस ने निकलवाया बाहर, नहीं हो सकी शिनाख्त


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रसूलपुर के पास शारदा सहायक खंड 23 ठेकमा रजवाहा में पुलिस ने एक अंधेड की लाश बरामद किया। शनिवार को दोपहर करीब 12.15 बजे ग्रामीणों ने शारदा सहायक खंड 23 में बहती हुई लाश देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी। 



सूचना पाते ही थानाध्यक्ष गम्भीरपुर, चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार मौके पर पहुंच गये। लाश को पुलिस ने बाहर निकलवाया, काफी देर तक शिनाख्त कराने की कोशिश की गई फिर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक ने सफेद बनियान और हरे रंग की डोरीदार बड़ी चड्डी पहने हुआ था। देखने से उसकी उम्र करीब 55 वर्ष प्रतीत हो रही थी। लोगों ने बताया कि यह लाश ठेकमा में भी देखी गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने अनदेखा कर दिया।