Tuesday 10 October 2023

आजमगढ़ न्यायालय परिसर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा नरौली पुल स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास से 2 गिरफ्तार


 आजमगढ़ न्यायालय परिसर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा


नरौली पुल स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास से 2 गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित दुकान से चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक मानिटर, चार्जर और नकदी बरामद किया गया है। बता दें कि शहर कोतवाली के रोडवेज स्थित दीवानी न्यायालय में बीते पांच अक्टूबर की रात को फोटो स्टेट एवं स्टूडियो की दुकान का ताला तोड़कर दो फोटो कैमरा, बैट्री चार्जर व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था।


 इस मामले में दुकान मालिक विद्याधर शुक्ला निवासी बाजबहादुर (निकट टेढ़िया मस्जिद) थाना शहर कोतवाली की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। आज मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो युवक चुराए गए सामान को बेचने नरौली से शहर की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने चिन्हित किए गए बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपितों में प्रदीप कुमार निवासी ई-टाईप कालोनी रैदोपुर एवं गोविन्दा कुमार निवासी रैदोपुर हरिजन बस्ती थाना शहर कोतवाली के निवासी बताए गए हैं।

आजमगढ़ एसपी ने 10 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट हत्या, गोवध, चोरी, मारपीट व अपमिश्रित शराब में हैं संलिप्त


 आजमगढ़ एसपी ने 10 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट



हत्या, गोवध, चोरी, मारपीट व अपमिश्रित शराब में हैं संलिप्त



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हत्या, गोवध, चोरी, मारपीट व अपमिश्रित शराब में संलिप्त रहें 10 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली है।


 पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सरायमीर व फूलपुर से 02-02 तथा थाना तरवां, जहानागंज, कोतवाली, महराजगंज, अहरौला व रौनापार से 01-01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।


हिस्ट्रीशीट खोले गये 10 अपराधियों के नाम निम्नवत है-


1. मिण्टू उर्फ फहीम पुत्र मोबिन निवासी पठान टोला कस्बा सरायमीर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष (गोवध, HS NO. – 11बी), 

2. सुनील यादव पुत्र पारस यादव निवासी ओहदपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष (गोवध, HS NO. – 12 बी), 

3. साबीर पुत्र अबुल हसन निवासी नेवादा थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष (गोवध, HS NO. – 24 बी),

 4. जियाउल पुत्र मुख्तार निवासी मिश्रपुर चांदपुर, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ उम्र 33 वर्ष (गोवध, HS NO. – 07 बी), 

5. नजरे आलम उर्फ शेरू पुत्र जौवाद निवासी राजापुर, माफी, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष (गोवध, HS NO. – 16 बी), 

6. प्रदीप चौहान पुत्र रामफेर चौहान निवासी हाफिजपुर, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष (चोरी HS NO. – 04 बी), 7. 

बैदुल्लाह उर्फ बरतुल्लाह उर्फ राजू उर्फ लंगड़ा पुत्र मुस्ताक अहमद, निवासी कस्बा फूलपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष (चोरी, HS NO. – 25 बी), 

8. कृष्णानन्द विश्वकर्मा उर्फ मिटू उर्फ मन्टू पुत्र स्व0 हंसराज विश्वकर्मा निवासी खरिहानी, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष (हत्या, HS NO. – 08 बी), 

9. राजदेव उर्फ देवानन्द उर्फ देवा पुत्र मुनीब निवासी सेवटा, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष (मारपीट, HS NO. – 14 बी, 

10. पप्पू उर्फ बाबूलाल केवट पुत्र गुंगा केवट निवासी सरदौला दरखौली बुढ़ानपुर केवटहिया, थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ उम्र 47 वर्ष (अपमिश्रित शराब, HS NO. – 04 बी)

आजमगढ़ 11 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त टीम द्वारा 8 प्रतिष्ठानों पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान


 आजमगढ़ 11 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त


टीम द्वारा 8 प्रतिष्ठानों पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आज 10 अक्टूबर को निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने का विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ एवं नोडल अधिकारी एएचटीयू अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ के मार्गदर्शन में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट, श्रम विभाग व जन विकास संस्थान की संयुक्त टीम द्वारा आजमगढ़ के शहर क्षेत्र में शंकर तिराहा, सिधारी, जमुड़ी, बैठौली, शाहगढ़, सठियांव आजमगढ़ के विभिन्न प्रतिष्ठानों यथा मिठाई दुकान, होटल रेस्टोरेंट, ढाबों, कैंटीन, ऑटो गैराज, ऑटोमोबाइल, बिल्डिंग मैटीरियल आदि स्थानों पर बाल श्रम उन्मूलन का 02 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।


 जिसके अन्तर्गत कुल 08 प्रतिष्ठानों से 11 बालक/किशोर श्रमिकों को कार्य से मुक्त कराया गया। उक्त प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई। संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सर्वाजनिक स्थानों/दुकानों/ वर्कशाप आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर जागरुक किया गया। बालश्रम उन्मूलन अभियान टीम में अभयराज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, थाना एएचटीयू आजमगढ़, देवेन्द्र सिंह, उप श्रमायुक्त, आजमगढ़ मय टीम, हरिकेश विश्वकर्मा, जन विकास संस्थान आजमगढ़, उ0नि0 विजय कुमार शुक्ला, थाना एएचटीयू आजमगढ़, हे0का0 राजेश कुमार वर्मा, थाना एएचटीयू आजमगढ़, आ0 रोहित कुमार मिश्र , थाना एएचटीयू आजमगढ़, आ0 आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटीयू आजमगढ़, म0आ0 चमन खातून, थाना एएचटीयू आजमगढ़ शामिल थे।

लखनऊ एसके भगत बनाए गए एडीजी क्राइम


 
लखनऊ एसके भगत बनाए गए एडीजी क्राइम

झांसी दरोगा ने पत्नी पर बरसाई गोलियां घटना के बाद हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस


 झांसी दरोगा ने पत्नी पर बरसाई गोलियां



घटना के बाद हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस




झांसी के बांगरा चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा ने सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी को गोली मार दी। आरोपी दारोगा ने तीन गोली चलाई। दो गोली पत्नी शालिनी (28) के हाथ में जा लगी जबकि एक गोली पेट को छूते हुए निकल गई। पत्नी की हालत नाजुक है। उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस आरोपी दरोगा की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात करीब 11.45 बजे की है। पत्नी शालिनी ने पुलिस को बताया कि दरोगा शशांक मिश्रा रविवार दोपहर करीब 1.00 बजे अपनी मां और भाई के पास झांसी गया था। वहां से रात करीब 11.15 बजे घर लौटा तो उसके हाव-भाव बदले थे।


आते ही वह मोबाइल चलाने लगे। मैंने उनको कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं मेरा हाल-चाल नहीं पूछा और मोबाइल चलाने लगे। उनकी पीठ पर हाथ से दो थापी मारी। इस पर वह बिफर उठे। कहने लगे तुमने मुझे मारा। यह कहते हुए अलमारी से पिस्टल उठाई और दनादन फायर करने लगे। उन्होंने तीन गोली चलाई। दो गोली हाथ में लगी। एक पेट को छूते हुए निकल गई। हाथ में गोली लगने से वह खून से लटपट होकर नीचे गिर पड़ी। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है जबकि आरोपी दारोगा फरार हो गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है आरोपी दरोगा की तलाश की जा रही है।