Monday 17 April 2023

आजमगढ़ किशोरी का अपहरण कर जबरन कराई शादी दो महिलाओं सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार सभी के खिलाफ होगी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई-पुलिस अधीक्षक


 आजमगढ़ किशोरी का अपहरण कर जबरन कराई शादी


दो महिलाओं सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सभी के खिलाफ होगी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई-पुलिस अधीक्षक


आजमगढ़ जिले में नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसे बेचकर जबरन शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित ननिहाल में रहने वाली नाबालिग लड़की का एक अप्रैल को अपहरण हो गया था। 12 अप्रैल को लड़की के मामा के नंबर पर लड़की ने ही फोन किया तो मामा पुलिस के साथ अलीगढ़ पहुंचकर उसे बरामद किया लड़की का शनिवार को कोर्ट में बयान हुआ और तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 


महराजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की शहर कोतवाली के एक गांव स्थित अपने ननिहाल में रह कर पढ़ती थी। एक अप्रैल को वह गायब हो गई। परिजनों ने बलरामपुर चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराई 12 अप्रैल को लड़की ने मामा को फोन कर बताया कि उनके घर में किराये पर रहने वाली सुशीला देवी व दूसरी महिला मुन्नी देवी उसे लेकर अलीगढ़ आई और उसका विवाह करा दिया। मामा ने पुलिस से संपर्क किया और शहर कोतवाली पुलिस के साथ अलीगढ़ जाकर नाबालिग को बरामद कर ले आए। शनिवार को उसका कोर्ट में बयान हुआ। और परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुन्नी देवी, सुशीला देवी और अलीगढ़ के नेवादा के रहने वाले राहुल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को ही तीनों नामजद अभियुक्तों को हाफिजपुर से गिरफ्तार कर लिया।


इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि लड़की की खरीद- फरोख्त की गई है। मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जांच जारी है अन्य लोगों का नाम प्रकाश में आएगा तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। बताया कि तीनों मिलकर एक गैंग के रूप में काम कर रहे थे। इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ कप्तानगंज एक ही चिता पर जली माता-पिता और बेटी की लाश घर के इकलौते बेटे ने ही उतारा था मौत के घाट


 आजमगढ़ कप्तानगंज एक ही चिता पर जली माता-पिता और बेटी की लाश


घर के इकलौते बेटे ने ही उतारा था मौत के घाट


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले का धंधारी गांव तिहरे हत्याकांड के गम से उबर नहीं सका है। माता-पिता और छोटी बहन की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या करने वाला युवक फरार है। वह दो बहनों का इकलौता भाई है। गांव के लोग घटनास्थल के मंजर को याद कर सिहर जा रहे हैं। रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शवों का राजघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। माता-पिता और बेटी की चिताएं जब एक साथ जलीं तो वहां मौजूद हर शख्स रो उठा। मृतक के बड़े भाई ने शवों को मुखाग्नि दिया। वहीं भाई के हाथों जीवित बच गई एक और बहन का तो रो-रोकर बुरा हाल है। 


कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धंधारी गांव निवासी भानू प्रताप सिंह गांव के बाहर सड़क के किनारे मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने शनिवार को पुत्र राजन सिंह (20) को किसी बात पर डांटा था। इस बात से वह क्षुब्ध हो गया। उसने शनिवार की रात ही पिता भानू प्रताप सिंह (48), मां सुनीता देवी (45) और बहन राशि सिंह (13) वर्ष को कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला।

वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर से फरार हो गया। आबादी से दूर सड़क किनारे मकान होने के कारण किसी को रात में परिवार वालों की चीख-पुकार सुनाई नहीं दी। सुबह गांव वाले टहलने निकले तो भानू प्रताप के घर पर सन्नाटा पसरा था। घर का दरवाजा खुला हुआ था। कुछ लोग परिवार के सदस्यों का हाल जानने भीतर गए और वहां का दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


भानू प्रताप के बड़े भाई भूपति सिंह की तहरीर पर राजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शवों का राजघाट पर एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। भूपति सिंह ने ही शवों को मुखाग्नि दी। शनिवार रात इस खौफनाक घटना के समय एक पुत्री रिश्तेदारी में गई थी। जिसके चलते वो कलयुगी भाई के हाथों बच गई। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आरोपी युवक अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। उसकी तलाश में पुलिस की दो टीम लगी हुई है।

आजमगढ़ निजामाबाद थाने से नहीं मिला न्याय, पीड़ित मां पहुंची एसपी दरबार जानलेवा हमले मामले में आरोपियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का लगाया आरोप


 आजमगढ़ निजामाबाद थाने से नहीं मिला न्याय, पीड़ित मां पहुंची एसपी दरबार


जानलेवा हमले मामले में आरोपियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का लगाया आरोप


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव की निवासिनी रफ़ीकुन निशा पत्नी स्वर्गीय मुश्ताक ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई। महिला ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाया कि निजामाबाद थाना पुलिस द्वारा मेरे एकलौते पुत्र मोहम्मद सलीम पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।


पीड़िता ने आरोप लगाया कि मेरा इकलौता बेटा मोहम्मद सलीम एक माह पूर्व बुलेट लिया था जिसे हमारे देवर वकील अहमद का नाती फरहान पुत्र इमरान आये दिन चलाने के लिये माँगता था लेकिन मेरा बेटा उसको बुलेट देने से इनकार करता रहा, उसने कई बार मेरे बेटे से कहा कि चलाने को दो, नहीं तो न बुलेट रहेगी और न ही तुम। इस बीच 10 अप्रैल को 3 बजे सलीम अफ़्तारी की दावत के लिए अपनी खाला के यहाँ बस्ती गांव थाना सरायमीर के लिये निकला, जिस की जानकारी पड़ोसी फरहान को थी, जैसे ही मेरा बेटा सलीम लखनऊ-बलिया मार्ग फ़रीदाबाद पहुँचा था कि पहले से घात लगाये फरहान पुत्र इमरान व आबाद पुत्र शमशाद अपनी चार पहिया वाहन से ज़ोरदार टक्कर मार दिये और मेरे बेटे को मरा समझाकर वहां से भाग गये। गंभीर अवस्था में मोम्मद सलीम को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 इस मामले में निजामाबाद थाने में तहरीर दी गयी लेकिन घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी थाने द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। अन्ततः हार मानकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर प्रार्थना पत्र दिया गया है। अगर यहां भी न्याय नहीं मिलेगा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई जायेगी।

जालौन बीए की छात्रा की बीच बाजार गोली मारकर हत्या कॉलेज से पेपर देकर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने कनपटी में मारी गोली


 जालौन बीए की छात्रा की बीच बाजार गोली मारकर हत्या


कॉलेज से पेपर देकर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने कनपटी में मारी गोली


उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सोमवार को बीए प्रथम वर्ष की छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीए प्रथम वर्ष की छात्रा 21 वर्षीय रोशनी पुत्री मान सिंह अहिरवार, एट के राम लखन महाविद्यालय में पेपर देकर अपने गांव ऐधा वापस पैदल जा रही थी। उसी दौरान एट के कोटरा रोड बाजार में बाइक सवार दो युवकों ने कनपटी से सटाकर गोली मार दी और भाग गए। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 


घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। युवती की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।