आजमगढ़ पुलिस ने मनाया संविधान दिवस
पुलिस लाइन और सभी थानों पर ली गई संविधान शपथ
उत्तर प्रदेश, आजमगढ़, संविधान दिवस के अवसर पर जनपद आजमगढ़ पुलिस ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने की। चिराग जैन ने सभी उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई तथा मौलिक कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराया। थाना स्तर पर भी सभी कार्मिकों को राष्ट्र-निर्माण के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई।

