Thursday, 11 December 2025

आजमगढ़ नगर कोतवाली, पुलिस की वर्दी पहनकर बिना टिकट यात्रा करने वाली महिला गिरफ्तार संदिग्ध चाल-ढाल से खुला राज, वर्दी सहित 230 रुपये बरामद, तीसरी बार पकड़ी गई


 आजमगढ़ नगर कोतवाली, पुलिस की वर्दी पहनकर बिना टिकट यात्रा करने वाली महिला गिरफ्तार



संदिग्ध चाल-ढाल से खुला राज, वर्दी सहित 230 रुपये बरामद, तीसरी बार पकड़ी गई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस की पूरी वर्दी पहनकर बस और ट्रेन में बिना टिकट घूमने वाली 29 वर्षीय महिला को आजमगढ़ पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला खुद को पुलिसकर्मी बताकर आमजन और परिवहन विभाग को लगातार ठग रही थी। यह उसका तीसरा अपराध है। आज दोपहर चौकी प्रभारी रोडवेज उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी और महिला थानाध्यक्ष प्रज्ञा सिंह अपनी टीम के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर शांति-व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे। 


इसी दौरान यूपी पुलिस की पूरी वर्दी (कंधे पर मोनोग्राम, बेल्ट, पी-कैप, जूते-मोजे) पहने एक महिला संदिग्ध ढंग से घूमती दिखी। उसकी चाल-ढाल और बातचीत पुलिसकर्मी जैसी नहीं लग रही थी। पूछताछ में पहले तो उसने झूठ बोला, लेकिन सख्ती करने पर अपना असली नाम नीतू चौहान पुत्री धनकु चौहान (29 वर्ष), निवासी बनकटा बुजुर्ग, थाना राजेसुल्तानपुर, जिला अम्बेडकर नगर बताया। उसने कबूल किया कि वह पुलिस में नहीं है और सिर्फ वर्दी पहनकर बस-ट्रेन में मुफ्त यात्रा करती है। महिला पुलिसकर्मी द्वारा जामा तलाशी लेने पर उसके पास से पूरी यूपी पुलिस वर्दी, बेल्ट मय चपरास, दोनों कंधों पर बैज, गोल्डन चिन्ह वाली पी-कैप, पुलिस पैटर्न के जूते-मोजे और एक लाल पर्स में 230 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस जांच में पता चला कि नीतू चौहान पहले भी पुलिस वर्दी के दुरुपयोग के अपराध में दो बार पकड़ी जा चुकी है।

आजमगढ़ जीयनपुर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित कुख्यात स्नेचिंग गिरोह के 4 सदस्य धराए, गैंग लीडर पूनम भी शामिल भीड़-भाड़ वाले बाजारों-मेलों में चेन, कान की बाली और पर्स स्नेचिंग करता था गिरोह

आजमगढ़ जीयनपुर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित कुख्यात स्नेचिंग गिरोह के 4 सदस्य धराए, गैंग लीडर पूनम भी शामिल


भीड़-भाड़ वाले बाजारों-मेलों में चेन, कान की बाली और पर्स स्नेचिंग करता था गिरोह



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की थाना जीयनपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम (गैंगेस्टर एक्ट) में वांछित एक संगठित स्नेचिंग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग लीडर राज उर्फ सवारिया की पत्नी पूनम भी शामिल है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह मुख्य रूप से साप्ताहिक हाट-बाजारों, मेलों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सक्रिय था। गिरोह में पुरुष और महिला सदस्य दोनों शामिल थे। ये लोग पहले धक्का-मुक्की कर पीड़ित को असावधान करते थे और कुछ ही सेकंड में चेन, हार, कान की बाली या पर्स छीनकर दूसरे सदस्य को पास कर देते थे। इसके बाद सभी अलग-अलग दिशाओं में भाग निकलते थे। गिरोह के सरगना राज उर्फ सवारिया की अगुवाई में यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में आतंक फैलाए हुए था।


आज सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम गडेरी पट्टी में स्थित सुरेश राम के घर पर दबिश दी। वहां से चारों अभियुक्तों – सुरेश राम (52), संतोष वर्मा उर्फ तोसू (32), पूनम (29, पत्नी राज उर्फ सवारिया) और राधा (47) को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी के खिलाफ जीयनपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 507/2025 गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज था, जिसकी गैंग चार्ट जिलाधिकारी द्वारा पहले ही अनुमोदित की जा चुकी थी। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है। इन पर चोरी, घरफोड़ी, डकैती और बिजली चोरी सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गैंग लीडर राज उर्फ सवारिया अभी भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।