Showing posts with label आजमगढ़. Show all posts
Showing posts with label आजमगढ़. Show all posts

Sunday, 23 January 2022

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर पेंडरा ऐनम सब सेन्टर पर कोविड 19 टिका करण कैम्प का हुआ आयोजन


 आजमगढ़ सरायमीर पेंडरा ऐनम सब सेन्टर पर कोविड 19  टिका करण कैम्प का हुआ आयोजन 





आजमगढ़ सरायमीर विकास खण्ड मिर्जापुर के अन्तर्गत ग्राम सभा पेंडरा ऐनम सब सेन्टर पर  ग्राम प्रधान पेंडरा व शिन्धू बाला राय के नेतृत्व मे दिनाँक 23 जनवरी 2022 को कोविड 19 टिका करण कैम्प का आयोजन हुआ 



जिसमे ग्राम वासियो के साथ साथ क्षेत्र वासियो ने कोविड 19 का टिका लगवाया। टिका लगवाने आये लोगो से व राह चलते राह गिरो से ग्राम प्रधान पेंडरा शैलजा राव मास्क लगाने व कोविड 19 के नियमो का पालन करने के लिए अनुरोध किया।




आजमगढ़ सरायमीर से सुरेन्द्र चौहान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ लापरवाही 3 कर्मचारियों को पड़ी भारी


 आजमगढ़ लापरवाही 3 कर्मचारियों को पड़ी भारी


डीएम ने जारी किया सेवा समाप्ति की नोटिस

चुनाव की ड्यूटी में कर्मचारियों के डाटा फीडींग का मामला





आजमगढ़ चुनाव की ड्यूटी के लिए विभागों से कर्मचारियों का डाटा मांगा गया था। कर्मचारियों का डाटा फीड करने में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं। कई कर्मचारियों के नाम कई बार फीड करने का मामला सामने आया।



 जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के निर्देश पर हुई जांच में बिलरियागंज, पवई व ठेकमा के डाटा ऑपरेटरों की गड़बड़ी सही पाई गई। उनको सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।




विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक तरफ गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है दूसरी तरफ मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारी की जा रही है। 




जनपद में चुनाव को संपन्न कराने के लिए कुल 22319 मतदान कार्मिकों की जरूरत है। जिसके सापेक्ष जिले में 28219 मतदान कार्मिक मौजूद हैं। जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों को अपने कार्यालय के कर्मचारियों का डाटा फीड करने का निर्देश दिया गया था।



 विभागों ने कर्मचारियों का डाटा फीड तो किया लेकिन विभाग में अगर 100 कर्मचारी कार्यरत हैं तो डाटा 100 का ही फीड किया लेकिन इसमें लगभग 20 लोगों के नामों को हटाकर एक ही नाम को कई बार फीड कर दिया गया। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कर्मचारियों के डाटा फीडिंग की जानकारी ली तो यह बात सामने आई। तब डीएम ने सभी विभागों को तत्काल दो दिन के अंदर फीड किए गए डाटा को दुरुस्त करने और डाटा फीडिंग करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जांच में बिलरियागंज के कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेश यादव, पवई की हुस्नारा व ठेकमा के सुनील यादव की गलती सामने आई है। जिन्हें सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की गई है।

Saturday, 22 January 2022

उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में मना खुशहाल परिवार दिवस


 उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में मना खुशहाल परिवार दिवस


स्वस्थ परिवार के लिए बच्चों के जन्म में अंतर जरूरी 

दो बच्चों के बाद महिला व पुरुष अपनाएँ नसबंदी, बनायें खुशहाल परिवार 



आजमगढ़ से तनवीर आलम की रिपोर्ट।





आजमगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी का कहना है कि  मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की एक अहम भूमिका होती है। इसी उद्देश्य से जिले में प्रत्येक माह की 21 तारीख को  खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता हैं। 





इस कार्यक्रम में दंपति की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन वर्ग के दंपति  को प्रोत्साहित किया जाता है। पहले में हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी (एचआरपी) वाली महिलाएं होती हैं, दूसरे में नव-विवाहित दंपति और तीसरे वर्ग में योग्य दंपति को शामिल किया जाता है। 



जिला महिला चिकित्सालय कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मंजूला सिंह ने बताया कि इस दिवस पर महिलाओं को परिवार-नियोजन के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें इसका महत्व समझाया जाता है। 



स्वस्थ परिवार के लिए बच्चों के जन्म में अंतर, दो बच्चों के बाद महिला व पुरुष का नसबंदी जैसे साधनों का प्रयोग कर स्वस्थ व खुशहाल परिवार बना  सकते हैं। गर्भावस्था, प्रसव के समय व प्रसव के पश्चात का समय स्वास्थ्य के मद्देनजर से अधिक महत्त्वपूर्ण समय होता है। इस दौरान प्रसूता की देखभाल के साथ ही पौष्टिक आहार व साफ–सफाई पर भी ध्यान देने के लिए भी जागरूक किया जाता है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरु किया गए इस कार्यक्रम में महिलाओं को परिवार-नियोजन के स्थायी व अस्थाई साधनों की भी जानकारी दी जाती है। 



परिवार-नियोजन सम्बन्धी जागरूकता लाने और आयोजन में दंपति की भागीदारी बढ़ाने के लिए  प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा सभी सुविधायें उपलब्ध करायी गयीं।  

जिला महिला चिकित्सालय में शुक्रवार को खुशहाल परिवार दिवस पर गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा 220 महिलाओं ने अपनाया और पीपीआईयूसीडी 1, छाया 25, माला 10, महिला नसबंदी 10 के साथ कंडोम वितरण किया गया।  सभी सेवाएँ नि:शुल्क उपलब्ध करायी गईं।  




जिला महिला चिकित्सालय में आयी सरिता ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, आशा द्वारा परिवार नियोजन की जानकारी दी गयी। आशा के साथ आई और परिवार नियोजन के साधनों को समझकर,अपनाया, अब मुझे कोई दिक्कत नहीं हैं।

आजमगढ़ जिला सूचना अधिकारी हुए कोरोना पाजिटिव


 आजमगढ़ जिला सूचना अधिकारी हुए कोरोना पाजिटिव




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिला सूचना अधिकारी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कार्यालय को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया। जिला सूचना अधिकारी होम आइसोलेट हो गये है।

मुम्बई 20 मंजिला इमारत में लगी आग, 2 की मौत 17 घायल


 मुम्बई 20 मंजिला इमारत में लगी आग, 2 की मौत 17 घायल




मुम्बई  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ताड़देव इलाके में आज सुबह तकरीबन 7.30 बजे एक 20 मंजिला इमारत में आग लग गई। दमकल विभाग के मुताबिक यह आग इमारत की 18वीं मंजिल पर लगी है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की तरफ से आग बुझाने का काम शुरू है। 



यह आग भाटिया हॉस्पिटल के बगल की इमारत में लगी है। दमकल विभाग के मुताबिक आग लेवल तीन की बताई जा रही है।



 दमकल विभाग के मुताबिक इस आग की घटना में 17 लोग जख्मी हुए हैं। जिन्हें नजदीकी भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंबई के नाना चौक के पास जिस इमारत में आग लगी है उसका नाम कमला बताया जा रहा है।



मुंबई की 20 मंजिला इमारत में लगी आग पर फ़िलहाल काबू पा लिया गया है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि 17 लोग घायल हैं। दमकल विभाग ने कुल 19 लोगों को रेस्क्यू किया था। 




जिसमें से 15 लोगों का इलाज भाटिया अस्पताल में चल रहा था। जबकि चार लोगों को मुंबई के नायर अस्पताल में ले जाया गया था। नायर अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई है।

Friday, 21 January 2022

आजमगढ़ का बढ़ा मान देवेश चंद्र श्रीवास्तव बने मिजोरम राज्य के नए डीजीपी


 आजमगढ़ का बढ़ा मान देवेश चंद्र श्रीवास्तव बने मिजोरम राज्य के नए डीजीपी




आजमगढ़ अपनी जबरदस्त प्रतिभावान कुशलता से देश और समाज के प्रति परम जिम्मेदारियों और कर्तव्यनिष्ठा के साथ भारतीय संस्कृतियों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के कोलघाट में रहने वाले श्री देवेश चंद्र श्रीवास्तव (IPS), अभी हाल में मिजोरम प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाए गए, यह आजमगढ़ या पूर्वांचल ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।




पूर्वांचल के जाने-माने प्रमुख समाजसेवी और सांस्कृतिककर्मी अरविंद चित्रांश ने कहा कि आई.पी.एस. श्री देवेश चंद्र श्रीवास्तव मिजोरम राज्य के पुलिस महानिदेशक बनाए जाने के पूर्व वे दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में विशेष आयुक्त के पद पर तैनात थे।




 इसके अतिरिक्त उन्होंने दिल्ली पुलिस में संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी), संयुक्त आयुक्त लाइसेंसिंग सहित इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं ओएनजीसी (प्रति नियुक्ति पर) में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं।

Thursday, 20 January 2022

सराफा कारोबारी को घायल कर डकैती में जौनपुर निवासी को पौने दो लाख के जेवर, तमंचे संग बरदह पुलिस ने किया गिरफ्तार


 सराफा कारोबारी को घायल कर डकैती में जौनपुर निवासी को पौने दो लाख के जेवर, तमंचे संग  बरदह पुलिस ने किया गिरफ्तार 




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जौनपुर बॉर्डर पर डेढ़ माह पूर्व बाइक से घर से दुकान जा रहे हैं। सर्राफा व्यापारी से डकैती के मामले में पुलिस ने जौनपुर निवासी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से छीने गए पौने दो लाख कीमत के 12 ग्राम से ज्यादा सोने के जेवर और करीब 1 किलो चांदी के जेवर के साथ ही तमंचा व बाइक बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने खुलासा कर बताया कि घटना 5 दिसंबर 2021 की है। 




सतीश सोनी निवासी भादो थाना दीदारगंज अपनी दुकान जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में जा रहा था। इस दौरान बाइक पर उसकी पत्नी और बच्चा भी था। जैसे ही दोनों जनपदों की सरहद के पास सैय्यद बहाऊद्दीनपुर में एक पुल पर पहुंचा था, तभी दो बाइक से चार बदमाश उसको घेर लिए थे। जब विरोध किया तो मासूम बच्चे को उठाकर खेत में फेंक दिए थे और पीठ पर रखे जेवर से भरे बैग को लेकर भाग गए थे। इस दौरान व्यापारी को तमंचे की मुठिया से घायल भी कर दिया था। पुलिस तभी से सुराग में लगी थी आज पुलिस को जानकारी मिली कि बरदह थाना के बर्रा मोड़ के पास घटना में शामिल बदमाश बाइक से आ रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी की थी। तभी एक बाइक पर आ रहा बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा उसने अपना नाम लोढ़ा उर्फ समीर निवासी कयारा थाना सराय ख्वाजा जौनपुर बताया और बताया कि उसके साथ 5 लोग शामिल थे।

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर खुले मे बिक रहे मांस मछली का जिम्मेदारी कौन कोविड19का हो रहा है खुला उल्लंघन


 आजमगढ़ सरायमीर खुले मे बिक रहे मांस मछली का जिम्मेदारी कौन कोविड19का हो रहा है खुला उल्लंघन


आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।



आज़मगढ सरायमीर कस्बे के मेन रोड आजमगढ़-शाहगंज की पटरियों पर बकरे के मांस व मछली खुले आम बिना पर्दे के बेची जा रही है। जहां कोविड19का खुला उल्लंघन व पीडब्ल्यूडी सड़क पर कानून के साथ खिलवाड़ कर बेचा जा रहा है।पूर्व थानाध्यक्ष सरायमीर ने शासन व प्रशासन के आदेशो के पालन में  बाज़ारों मे मुर्गा, बकरा,व मछली बेचने वालों को पर्दा लगाकर कडाई से पालन कराया था।





 मगर उनके जाते ही इसके कारोबारी नियमों का उल्लंघन कर खुलेतौर बेच रहे हैं।जब नगर पंचायत सरायमीर के बड़े बाबू सुबाष से बात की गयी तो उनका कहना था लाउडिस्पीकर द्वारा इसकी सूचना दी गयी मगर सुन नही रहे है और नियमों का उल्लंघन कर रहे है। 





जब इस सम्बनध में थानाध्यक्ष सरायमीर  स्वतंत्र कुमार सिंह से मोबाइल से बात की तो उनका कहना था कि  सरायमीर नगर पंचायत है इस लिऐ इसका जिम्मेदारी नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों की है।जब हम से कहेगे तो हम देखेंगे।




जब की जिलाधिकारी आजमगढ़ ने एसडीएम निजामाबाद व थानाध्यक्ष सरायमीर से कार्यवाही के लिये कहा था।अब देखना है  करोना के बढ़ते प्रकोप में कार्यवाही का जिम्मा किसका।

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सतर्क रहेंगे, तो अस्पताल जाने से बच जायेंगे


 उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सतर्क रहेंगे, तो अस्पताल जाने से बच जायेंगे


सामान्य व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल करीब 96 फीसद होना चाहिये– मुख्य चिकित्सा अधिकारी



ऑक्सीजन दिन भर में अधिकतम तीन बार नापें- वरिष्ठ परामर्शदाता एवं फिजीशियन डॉ 

ए.के. मिश्रा



आजमगढ़ से तनवीर आलम की रिपोर्ट।




आजमगढ़, 19 जनवरी 2022 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी*ने बताया कि सामान्य व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल करीब 96 फीसद होना चाहिये। अगर ऑक्सीजन लेवल 90 फीसद से कम मिले तो अपने नजदीकी चिकित्सालय में डॉक्टर को दिखाकर सलाह अवश्य लें। उम्र के अनुसार ऑक्सीजन सेचुरेशन में उतार चढ़ाव होता है इसलिए परेशान होने कि जरूरत नहीं  है। दौड़कर या मेहनत करके आते हैं तो पाँच मिनट रुककर ही सेचुरेशन की जांच करें। मास्क लगाकर सेचुरेशन जाँचने पर कुछ कम लेवल मिल सकता है इसलिए परेशान न हों। 





मंडलीय जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता,फिजीशियन एवं पूर्व सीएमओ डॉ ए.के. मिश्रा जोकि जनपद में कोविड-19 की प्रथम और द्वितीय लहर को सफलतापूर्वक संचालित कर चुके हैं, ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में ऑक्सीजन लेवल घटने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन दिनों पल्स ऑक्सीमीटर घरों की जरूरत बन गया है। ज़्यादातर लोगों को पता ही नहीं है कि ऑक्सीजन का सेचुरेशन लेवल बहुत हद तक अवस्था या स्थिति पर भी निर्भर करता है। जब आप घबराये हुये होते हैं तो ऑक्सीजन चार फीसद तक कम हो सकता है। इसलिए ऑक्सीजन के सेचुरेशन लेवल को लेकर सतर्कता बरतें, लेकिन बहुत परेशान न हों। 



उन्होने बताया कि जितनी ज्यादा घबराहट होती है उससे ऑक्सीजन घटता है। कभी-कभी दो से चार फीसदी की गिरावट आ जाती है।  घबरायेंगे नहीं तो अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नाक जाम हो तो डाक्टर की सलाह के अनुसार एंटी एलर्जिक दवाओं का सेवन करते रहें। 



डॉ मिश्रा  ने बताया कि लोगों को ऑक्सीमीटर पर नहीं बल्कि अपने स्वस्थ्य होने की इच्छाशक्ति पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए।  




 

ऑक्सीजन दिन भर में अधिकतम तीन बार नापें-

फिजीशियन डॉ मिश्रा ने बताया कि इंडेक्स फिंगर में इसे लगाकर 24 घंटे में अधिकतम तीन बार ही रीडिंग लेना चाहिये। अधिकतम 20 सेकेंड में रीडिंग आ जाती है। डॉक्टर को बताने के लिए उसे नोट कर लें। प्रत्येक घंटे रीडिंग लेने की कोशिश न करें। इससे बेवजह परेशानी से आप बचे रहेंगे। गुनगुना पानी पीते रहें, घरेलू उपचार तथा काढ़े का सेवन करते रहें।  साथ ही योग तथा प्राणायाम भी करते रहें। तथा सादा एवं संतुलित भोजन करें। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क से नाक और मुंह को ढक कर रखें,  सेनेटाइजर साथ रखें, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें, और साबुन से हाथों को बार-बार धोते रहें।

Wednesday, 19 January 2022

आजमगढ़ मुबारकपुर प्यार में खलनायक बनी पत्नी की हत्या कराना चाहता था चिकित्सक


 प्यार में खलनायक बनी पत्नी की हत्या कराना चाहता था चिकित्सक


साथियों संग 15 जनवरी को पत्नी पर चलवाई थी गोली, पत्नी अस्पताल में भर्ती






उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर कहते है प्यार अंधा होता है इसी के चक्कर में पड़कर एक चिकित्सक ने अपनी ही पत्नी की हत्या करने की साजिश रच डाली। और साथियों के साथ मिलकर मारने के लिए पत्नी पर गोली चलाई। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। पत्नी को गोली तो जरूरत लगी लेकिन वह अभी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने चिकित्सक और उसकेे दो साथियों को गिरफ्तार कर इस कहानी का खुलासा किया। उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 तमंचा, 03 जिन्दा, 01 खोखा कारतूस व सुपारी का 20 हजार रूपया नगद बरामद कर लिया।




मिली जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरूषोतमपुर निवासी राहुल पुत्र श्यामलाल ने प्रार्थना पत्र दिया कि खुद की पत्नी रीना देवी जिसकी पहले से तबीयत खराब होने के कारण सोनोग्राफी के लिए जीयनपुर जाने हेतु पुरुषोत्तमपुर (मेन रोड बगहीडाड़) पर अपनी गाड़ी मे बैठने के लिए कहा कि उसी समय एक मोटर साईकिल पर हेलमेट लगाये दो व्यक्ति 1.विजय वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा 2. श्रवण वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा निवासी गण ग्राम अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ आये जो जमीनी रंजिश को लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया और पत्नी रीना देवी को गोली मार कर घायल कर दिया है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दिया।




लेकिन जब मुबारकपुर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की तो जानकारी हुई कि बगहीडाड़ के पास जो गोली चली थी जो लोग गोली मारे है वे सभी लोग बुढ़ऊ बाबा मंदिर के खड़े होकर बातचीत कर रहे है कि इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर डा0 राहुल राम पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम पुरूषेत्तमपुर, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 ललित नारायण राम निवासी मुहल्ला महादेव नगर अजमतगढ़ व जुगुनू राम पुत्र रूपचन्द निवासी मुहल्ला महादेव नगर अजमतगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।




पूछताछ में आरोपी पति डा. राहुल राम ने बताया गया कि अजतमगढ़ क्लीनिक पर एक लड़की से मेरी मुलाकात हुई जिससे मै प्रेम करता हूँ और मै अपने बीबी से काफी तंग आ गया था।



 किसी भी महिला का फोन आता था तो मेरे हर फोन की निगरानी करती थी मै उसको समझाया भी लेकिन वह बराबर लड़ाई झगड़ा करती थी और मेरे घर वालो को मेरे द्वारा दिये गये पैसे को खर्चा आदि भी देने से मना करती थी आये दिन मुझसे लड़ाई झगड़ा करती रहती थी तब मैने सोचा की अपनी बीबी को रास्ते से हटा दूँ और जिससे प्रेम करता हूँ उससे शादी कर लूंगा।




तब मै काफी दिनों से अपने साथी धर्मेन्द्र कुमार से कह रहा था तो धर्मेन्द्र द्वारा हमे आश्वासन दिया गया की एक्सीडेण्ट करवाकर मारा जायेगा जब यह बात सही नही लगी तो धर्मेन्द्र अपने साथी जुगुनू के साथ 14 जनवरी को मेरे क्लीनिक अजमतगढ़ आये वही पर हम तीनों लोगो ने प्लान बनाया और कहा कि कल तुम लोग काम कर दो तो बाकी का पैसा काम होने के बाद दे दूंगा।




 15 जनवरी को मै अपनी पत्नी रीना को जिसे पथरी की बीमारी है कई आपरेशन करवा भी चुका हूं और सोनोग्राफी कराने का बहाना बताकर उसे घर से आजमगढ़ -गोरखपुर जाने वाली रोड पर आने के लिए कहा और इशारे पर धर्मेन्द्र ने मेरी बीबी को दौड़ाकर एक गोली मार दिया मेरी बीबी गिर गई।



गिरफ्तारी करने वाली टीम


आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में मुबारकपुर प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह, संजय तिवारी, संजय सिंह, प्रभारी स्वाट टीम, हे0का0 सुरेन्द्र यादव हे0का0 दिलीप पाठक हे0का0 सत्येन्द्र यादव का0 पवन यादव, का0 अमित सिंह का0 अभिमित तिवारी हे0का0 अमर सिंह, का0 नीरज यादव का0 मुन्ना यादव रि0का0 राहुल चौरसिया, का0 अत्मानन्द शाक्य, का0 मुकेश कुमार यादव, शामिल रहे।