Tuesday 17 May 2022

आजमगढ़ सीपू सिंह हत्याकाण्ड में कुन्टू सहित 7 को आजीवन कारावास 50 हजार का जुर्माना भी लगाया, फरार दो की पत्रावली अलग की


 आजमगढ़ सीपू सिंह हत्याकाण्ड में कुन्टू सहित 7 को आजीवन कारावास 


50 हजार का जुर्माना भी लगाया, फरार दो की पत्रावली अलग की


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की बहुचर्चित घटनाओं में शामिल पूर्व विधायक सर्वेश सिंह ‘सीपू’ हत्याकांड मामले में फैसला सुनाते हुए आजमगढ़ विशेष सत्र न्यायाधीश (गैंगस्टर कोर्ट) ने माफिया कुंटू सिंह समेत सात को उम्रकैद की सजा सुनाई है।



 19 जुलाई 2013 को जीयनपुर कस्बे में सर्वेश सिंह उर्फ सीपू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें कुल 13 आरोपी बनाए गए थे, इसमें से 10 मई को नौ आरोपी पर दोष सिद्ध करार दिए गए हैं। दो आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं, फरार चल रहे दो आरोपियों की फाइल गैंगस्टर कोर्ट ने अलग कर दिया। कोर्ट ने दोषी ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह, मृत्युंजय, दिनेश, शिवप्रकाश, राजेन्द्र यादव, दुर्गविजय, संग्राम सिंह को 50000 रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया है। 



बताते चलें कि पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकाण्ड में 9  आरोपियों पर 10 मई को अदालत ने दोषी करार देते हुए 12 मई को सजा निर्धारण करने का दिन निर्धारित किया था, लेकिन किन्ही कारणों से फैसला नहीं सुनाया जा सका। इसके बाद फैसले के लिए कोर्ट ने 17 मई का दिन निर्धारित किया था।




गौरतलब है कि पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह कि 19 जुलाई 2013 की सुबह उनके जीयनपुर बाजार स्थित आवास के बाहर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस घटना में कुंटू सिंह का नाम प्रकाश में आया था। लंबे समय से जेल में बंद कुंटू सिंह को बीते 6 जनवरी को लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना के ब्लाक प्रमुख पति अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार माना जाता है। जिला प्रशासन अब तक कुंटू सिंह की करीब 14 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर चुका है।

आजमगढ़ मुबारकपुर में फिर चला बुलडोजर कोर्ट के आदेश पर पोखरी से हटवाया गया अतिक्रमण भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका प्रशासन ने शुरू किया खुदाई कार्य


 आजमगढ़ मुबारकपुर में फिर चला बुलडोजर


कोर्ट के आदेश पर पोखरी से हटवाया गया अतिक्रमण

भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका प्रशासन ने शुरू किया खुदाई कार्य



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के पुरासोफी मुहल्ला स्थित सरकारी पोखरी पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन गांव के पोखरी पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने पहुंचा। भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका प्रशासन ने खुदाई शुरू कर दिया। इसे लेकर अतिक्रमणकारियों में हलचल मची हुई है।



नगर के पुरा सोफी मुहल्ले में स्थित खाता संख्या 953 रकबा करीब छह बीघा पर कुछ लोगों ने  निजी स्वार्थ में पाट कर मकान बना लिया है। शेष पर मिट्टी पाट कर समतल कर उपभोग किया जा रहा था। जिसको लेकर कस्बे के अमीर फहीम ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल किया। जिस पर कोर्ट ने अतिक्रमण खाली कराने का  आदेश दिया है।



जिसके परिपेक्ष्य में नगर पालिका  प्रशासन व तहसील प्रशासन पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर पोखरी से अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया है। इससे नगर में अतिक्रमण कारियो में हलचल मची हुई है। 




इस मौके पर तहसीलदार सदर राजीव कुमार,नायब तहसीलदार श्रीराम,ईओ प्रतिभा सिंह, थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

थोड़ी ही देर में आजमगढ़ पहुंचेंगे पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जानिए किनके यहां है उनका कार्यक्रम


 थोड़ी ही देर में आजमगढ़ पहुंचेंगे पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव 


जानिए किनके यहां है उनका कार्यक्रम




उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को आजमगढ़ में शोक संवेदना प्रकट करने और श्रद्धांजलि देने के लिए आ रहे हैं।



 उनके आगमन की तैयारी की जा रही है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिलेश यादव

दोपहर डेढ़ बजे फूलपुर पवई के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव के घर पहुंचकर उनकी मां को श्रद्धांजलि देकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। 



इसके बाद दीदारगंज थाने के गद्दोपुर गांव निवासी पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा के घर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे। अखिलेश यादव मंगलवार को जिले में दोपहर डेढ़ बजे से लेकर 2.45 बजे तक रहेंगे।

आजमगढ़ फूलपुर कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री रूद्र महायज्ञ


 आजमगढ़ फूलपुर कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री रूद्र महायज्ञ



आजमगढ़ फूलपुर से इन्द्रराज यादव की रिपोर्ट।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर सोमवार कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा मुडियार में स्थित सिद्ध पीठ बाबा मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई।



 कलश यात्रा गढवा बाबा मंदिर से चलकर सिद्ध पीठ बाबा मुंडेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर समापन किया गया। कलश यात्रा में कलश  लिए बहुत सारी बालिकाओं के अलावा बहुत सारी महिलाएं उपस्थित रही और कलश यात्रा के साथ चलती रही। 



कलश यात्रा के साथ साथ कोतवाली प्रशासन फूलपुर पूरा मुस्तैदी के साथ लगा रहा। कलश यात्रा के दौरान रथ घोड़े और हाथी के अलावा क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति कलश यात्रा के साथ चल रहे थे। 



कलश यात्रा के पश्चात 17 मई से यज्ञ एवं प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा। 21 मई को यज्ञ का समापन एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया है।