Monday 31 October 2022

आजमगढ़ सरायमीर सामान समेट कर भाग रहे चोर को ग्रामिणों के मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ सरायमीर सामान समेट कर भाग रहे चोर को ग्रामिणों के मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के खंडवारी गांव स्थित एक व्यक्ति के दुकान का ताला तोड़कर कीमती सामानों को समेट कर भाग रहे चोर को ग्रामिणों की सक्रियता से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।


 घटना सोमवार की भोर में हुई बताई गई है। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधिक करवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


सूत्रो के मुताबिक सरायमीर क्षेत्र के खंडवारी ग्राम निवासी खुर्शीद अहमद पुत्र नबी अहमद के हाते में स्थित दुकान का ताला तोड़कर घुसे चोर ने वहां रखे जेसीबी का हाइड्रोलिक पंप, ईंधन गैस सिलेंडर, बर्तन व अन्य सामान समेटकर जा रहा था। इस दौरान आहट पाकर दुकान मलिक की नींद खुली और उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने घेरेबंदी कर भाग रहे चोर को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। 


पुलिस ने आरोपी द्वारा चुराए गए सामान को सही-सलामत बरामद कर लिया। पकड़ा गया मोहम्मद सलीम उर्फ सुलेशनबाज पुत्र इरशाद निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां गांव का निवासी बताया गया है।

आजमगढ़ जिले के मिर्जापुर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय की छात्रा शिवांगी खोखो सब जूनियर नेशनल खेलने एक मात्र छात्रा प्रतिनिधित्व करने गयी है।


 आजमगढ़ जिले के मिर्जापुर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय की छात्रा शिवांगी खोखो सब जूनियर नेशनल खेलने एक मात्र छात्रा प्रतिनिधित्व करने गयी है।



शिवांगी चौहान पुत्री गनेश चौहान जहीरपुर सिकहुला ब्लाक मिर्जापुर कम्पोजिट विद्यालय सिकहुला की कक्षा 7की छात्रा है। खोखो सब जूनियर नेशनल खेलने महाराष्ट्र सतारा उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है यह खेल 29/10/2022 से 2नवम्बर2022तक चलेगा।


 आजमगढ़ जनपद की मात्र अकेली छात्रा है। इस स्कूल की कई छात्राओं ने पूर्व मे स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।


इस आशय की जानकारी राम सिंह प्रधानाचार्य व जिला खोखो सचिव आजमगढ़ ने दी है।


आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट

सीतापुर गश्त कर रही पुलिस जीप को वाहन ने टक्कर मारी, दरोगा की मौत, 3 जख्मी


 सीतापुर गश्त कर रही पुलिस जीप को वाहन ने टक्कर मारी, दरोगा की मौत, 3 जख्मी


सीतापुर लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर गश्त कर रही पुलिस पेट्रोलिंग जीप में अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगने से जीप हाईवे किनारे खाई में जाकर पलट गई । उस पर सवार दरोगा की मौके पर मौत हो गई। तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं जिनमें एक को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। आईजी रेंज, पुलिस अधीक्षक, एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह, सीओ सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।


जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार सुबह करीब पांच बजे के आसपास अटरिया थाना क्षेत्र के कबरन गांव के पास हुआ है। हाईवे पर गश्त कर रही पेट्रोलिंग पुलिस जीप मनवां चौकी से वापस अटरिया थाने लौट रही थी। जीप में दरोगा शफीक अहमद, सिपाही सतबीर यादव, अनिल त्रिपाठी व पवन कुमार सवार थे। गोधना व कबरन गांव के बीच पीछे से अज्ञात वाहन ने जीप में टक्कर मार कर फरार हो गया। टक्कर लगने से जीप हाईवे किनारे खाई में पलट गई। हादसे में घायल दो सिपाहियों को हिन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से सिपाही सतबीर को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।