Monday 4 September 2023

आजमगढ़ एटीएस ने रविवार को मिर्जापुर और आजमगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापा मारकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए। छापा मारकर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा


 आजमगढ़ एटीएस ने रविवार को मिर्जापुर और आजमगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापा मारकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए। छापा मारकर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ एटीएस ने रविवार को मिर्जापुर और आजमगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापा मारकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए। छापा मारकर छः अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।इस दौरान सिम बॉक्स के अलावा बड़ी मात्रा में भारतीय व नेपाली सिम, लैपटॉप व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।


 यह गिरोह अंतर्राष्ट्रीय गेटवे को बाइपास करते हुए इंटरनेट कॉल को लोकल वॉइस कॉल में परिवर्तित कर कॉलिंग कराता था। एटीएस की वाराणसी, एवं मिर्जापुर के कोतवाली तथा आजमगढ़ के कोतवाली, सरायमीर, निजामाबाद व सिधारी थाना क्षेत्रों में जिला पुलिस के सहयोग से छापा मारकर नदीम अहमद, दीवान बसर खां, मुन्ना कुरैशी, शमीम, कलीम अहमद और फारूख करीम को गिरफ्तार किया। सभी आजमगढ़ जनपद के ही रहने वाले हैं। इन अभियुक्तों के विरुद्ध अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एफआईआर दर्ज कराया गया है। इन्हें आईपीसी की धारा 420 व 120 बी के अलावा इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट 1933, इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 तथा आईटी एक्ट की धाराओं में आरोपित किया गया है। एटीएस को पिछले कुछ समय से प्रदेश के कुछ जिलों में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाये जाने का खुफिया इनपुट मिल रहा था।


 स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के निर्देश पर एडीजी एटीएस ने सभी फील्ड इकाइयों को सक्रिय किया तो आजमगढ़ व मिर्जापुर में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के संचालन की जानकारी मिली। पता चला कि वर्चुअल नंबरों के माध्यम से इंटरनेशनल गेटवे को बाइपास करा कर विभिन्न देशों से अन्तर्राष्ट्रीय कॉल कराई जा रही है, जिससे कॉलर की पहचान नहीं हो पाती है और सरकार को राजस्व की हानि भी होती है। आजमगढ़ से गिरफ्तार नदीम अहमद वर्ष 2019 में मऊ आइमा (प्रयागराज) से गिरफ्तार हुआ था। वह उस समय भी अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अवैध कॉलिंग के लिए भारत में प्रतिबंधित एप्लीकेशन्स को वीपीएन के माध्यम से मोबाइल पर डाउनलोड किया जाता है। इसके बाद भारतीय मोबाइल नंबरों से वर्चुअल नंबर जनरेट करते हैं।


 इन वर्चुअल नंबरों के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा अपने मोबाइल को नोड बनाकर अन्तर्राष्ट्रीय कॉल्स कराने की सेवा उपलब्ध कराई जाती है। इस प्रकार की अन्तर्राष्ट्रीय कॉल किसी भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के गेटवे पर दर्ज नहीं होती है, जिससे कॉलर व कॉल रिसीव करने वाली पार्टी की पहचान नहीं हो सकती है, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।


 गिरफ्तार अभियुक्तों के पास कोई टेक्निकल योग्यता न होने के बावजूद वे सभी तकनीकी रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने एवं वीपीएन के माध्यम से वर्चुअल नंबर बनाकर इंटरनेट कॉलिंग कराने में सक्षम हैं। अभियुक्तों के कब्जे से सात सिम बॉक्स, कुल 234 प्री-एक्टीवेटेड भारतीय सिम, नौ प्री-एक्टीवेटेड नेपाली सिम, 79 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, एक सीपीयू तथा 21 राउटर/मोडम बरामद हुए हैं।

लखनऊ 06 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ा जा चुका :- मुख्यमंत्री


 लखनऊ 06 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ा जा चुका :- मुख्यमंत्री


उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत 06 वर्षांं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने प्रत्येक क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त की हैं। आज उत्तर प्रदेश नये परसेप्शन के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के बारे में लोगों की धारणाएं बदली हैं। प्रदेश सरकार ने सुरक्षा, ईंज ऑफ डूइंग बिजनेस, ईंज ऑफ लिविंग का एक मॉडल दिया है। प्रधानमंत्री जी ने जिन मुद्दों को विज़न के रूप में आगे बढ़ाया है, उत्तर प्रदेश उन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने वाला राज्य है।


मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वफ़्क विभाग तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के कुल 240 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होेंने इस अवसर पर 10 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। नवचयनित अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।



मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था में कनिष्ठ सहायक व कम्प्यूटर ऑपरेटर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 240 नवचयनित अभ्यर्थियों में अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, महिला अभ्यर्थी, भूतपूर्व सैनिक सफल हुए हैं। प्रदेश भर के हर तबके के युवा इस प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए हैं। अभी कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रिकॉर्ड 06 माह में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित किया, जिसमें प्रदेश के 60 जनपदों के अभ्यर्थियां का चयन हुआ।


मुख्यमंत्री ने नवचयनित अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी युवाओं के लिए यह सौभाग्य की बात है कि, आजादी के अमृतकाल के प्रथम वर्ष में सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र प्राप्त हो रहा है। क्योंकि आप सभी आगामी 25 वर्षां की कार्ययोजना के साथ जुड़ रहे हैं। देश के विकास में आप सभी नवचयनित युवाओं को अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। ईंज ऑफ डूइंग बिजनेस व ईंज ऑफ लिविंग को आगे बढ़ाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। अब ज्यादातर ऑफिस ई-ऑफिस में बदल रहे हैं। प्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था की है कि कोई फाइल 03 दिन से ज्यादा किसी अधिकारी/कर्मचारी के पास न रुके। हर स्तर पर जवाबदेही तय की जा रही है। जीरो पेंडेंसी की ओर बढ़ें। शीघ्रता के साथ निर्णय लिये जाएं। शंकाओं का समाधान शीघ्र किया जाए। कार्य को लम्बित रखने का कार्य भ्रष्टाचार की कड़ी को जोड़ता है। बिना भेदभाव के सकारात्मकता के साथ कार्य स्थल पर कार्य करें। आज की आवश्यकता के अनुरूप रिफॉर्म करने के साथ ही, इस प्रकार कार्य करें कि फाइल कहीं अटकें नहीं। पहले फाइल लगभग 54 टेबल्स से होकर गुजरती थी।



मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आपको एक मंच उपलब्ध कराया है। आजादी के शताब्दी वर्ष तक हम एक खुशहाल, समृद्ध, व सुरक्षित भारत चाहते हैं, जिसे दुनिया फॉलो करे। हम सभी के लिए व्यक्ति, जाति, मत, मजहब से पहले अपना देश होना चाहिए। नेशन फर्स्ट के भाव के साथ जब हर व्यक्ति कार्य करेगा, तो उसके सुपरिणाम हम सभी के सामने होंगे। सभी नवचयनित अभ्यर्थियों को ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए व्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद करनी होगी। डबल इंजन की सरकार की निगाह में जाति, सम्प्रदाय, अल्पसंख्यक व बहुसंख्यक का कोई भेद नहीं है। सरकार की निगाह तो एक है, वह है ‘सबका साथ, सबका विकास’। इस अभियान के आप सभी युवा हिस्सा बनने जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य किया। भ्रष्ट तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही की गयी हैं। चयन प्रक्रिया को ईमानदारीपूर्वक व पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया गया, तब आप जैसे प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी में स्थान मिला है। वर्ष 2017 के पूर्व यह सब एक सपना था। रोजगार से यहां का युवा वंचित होता था। प्रदेश के बारे में लोगों की धारणाएं गलत होती थीं। बेईमानी और भ्रष्टाचार जब घुन की तरह किसी व्यवस्था में लगता है तब आप जैसे प्रतिभाशाली युवा नौकरी से सबसे पहले वंचित होते हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि चयन की प्रक्रिया आयोग का विषय है। सरकार का आयोग के कार्यां में किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। सरकार की एक गाइडलाइन है, जिसके अनुसार चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होता है और चयन की प्रक्रिया को पूरे पारदर्शी तरीके से व समय पर सम्पन्न करना होता है। नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के बाद कहां पर कौन अभ्यर्थी जाएगा, यह विभागीय मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी को भी नहीं पता होता है। मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से मेरिट के आधार पर जहां जगह खाली है, वहां पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाता है। तैनाती में मानवीय हस्तक्षेप किसी भी स्तर पर नहीं है। जिस प्रकार नियुक्ति की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न की जा रही है। उसी प्रकार तैनाती की प्रक्रिया भी पारदर्शी तरीके से सम्पन्न की जा रही है। इसी प्रकार मेरिट के आधार पर पारदर्शी व ईमानदारीपूर्वक अपने कार्यां को सम्पादित करने की जिम्मेदारी आप सभी की है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि ईंज ऑफ डूइंग बिजनेस के कार्य को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। तकनीक ने कार्य को सुगम बनाया है। 01 करोड़ परिवारों को वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन के अन्तर्गत 1000 रुपये प्रति माह प्रदेश सरकार उपलब्ध करा रही है। बिना किसी मध्यस्थ के यह सहायता राशि एक क्लिक पर सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंच रही है। तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए प्रदेश सरकार 02 करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन प्रदान कर रही है। विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी इन टैबलेट/स्मार्टफोन में उपलब्ध करायी जा रही हैं। जब अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी होगी, तो भ्रष्टाचार भी नहीं पनपेगा। सरकार की मंशा साफ है कि हर गरीब व वंचित को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। सरकार की संवेदना गरीब, कमजोर, निराश्रित, दलित, अति पिछड़े के प्रति है। हमारी संवदेना किसी भ्रष्ट व्यक्ति, अपराधी व माफिया के प्रति कभी नहीं हो सकती। क्योंकि यह सब विकास के बाधक हैं। सरकार इन बैरियर्स को हटाती है और अपनी संवेदना का पात्र गरीब, कमजोर, दलित, मुसहर, वनटांगिया, थारू व वनवासियों को बनाती है। गरीब-गरीब है, उसकी कोई जाति, मत, मजहब नहीं होता है। यही कार्य आप सभी युवा कनिष्ठ सहायक व कम्प्यूटर ऑपरेटर के दायित्वों का निर्वहन करते हुए कर सकते हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 06 वर्षां में प्रदेश सरकार ने नियुक्ति की प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आगे बढ़ाया है। प्रतिभावान, ऊर्जावान व योग्य युवा शासकीय सेवाओं से जुड़ रहे हैं। अब तक 06 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ा जा चुका है। निजी क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं आकार ले रही हैं। लाखों युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा गया है। प्रदेश में 96 लाख से अधिक एम0एस0एम0ई0 इकाइयां संचालित हैं। 01 करोड़ 61 लाख युवाओं को एम0एस0एम0ई0 सेक्टर से जोड़ा गया।



प्रदेश सरकार ने कोरोना कालखण्ड में 40 लाख कामगार/श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया। विगत 03 वर्षां की ग्रोथ स्टोरी को देखा जाए तो जिस राज्य से हमारे कामगार/श्रमिक भाई-बहन जितने प्रतिशत कम हुए उतना निगेटिव ग्रोथ रेट उन राज्यों का रहा है। जितना प्रतिशत यह कामगार/श्रमिक उत्तर प्रदेश में बढ़े हैं, उतना प्रतिशत उत्तर प्रदेश की ग्रोथ रेट बढ़ी है। अर्थात हमारा मानव संसाधन हमारे लिए एक अवसर है। उत्तर प्रदेश ने अपने मानव संसाधन का लाभ उठाया। हमारे कामगार/श्रमिक भाई-बहन प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योग्यदान दे रहे हैं।


कार्यक्रम को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी सम्बोधित किया।


इस अवसर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वफ़्क मोनिका एस0 गर्ग, अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ0 देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एम0 देवराज सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

आजमगढ़ हत्या के आरोपी अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा एवं जुर्माना


 आजमगढ़ हत्या के आरोपी अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा एवं जुर्माना


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ देवगांव हत्या के आरोपी अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा एवं जुर्माना दिनांक- 22.02.1998 को वादी मुकदमा रामवक्ष पुत्र जगन्नाथ राजभर थाना कोतवाली देवगांव आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया था कि विपक्षी नीबूलाल पुत्र रमाशंकर निवासी अहिरौली खिजीरपुर, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ द्वारा ग्राम प्रधानी चुनाव की रंजीश को लेकर वादी मुकदमा के भाई किशोर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी।


नामजद अभियुक्त के विरूद्ध थाना देवगांव पर मु0अ0सं0- 40/1998 धारा 302 सपठित धारा 34 भादवि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय दाखिल किया गया। मुकदमा उपरोक्त में कुल 09 गवाह परीक्षित हुए है।


आज दिनांक- 04.09.2023 को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (ई0सी0एक्ट) आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नीबूलाल पुत्र रमाशंकर निवासी अहिरौली खिजीरपुर, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ को दोषसिद्ध पाते हुए अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा एवं 20 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया है।