Sunday 18 September 2022

पंजाब होशियारपुर टांडा मे अज्ञात व्यक्ति का मिला शव पुलिस आवश्यक कार्यवाही मे जुटी


 पंजाब होशियारपुर टांडा मे अज्ञात व्यक्ति का मिला शव पुलिस आवश्यक कार्यवाही मे जुटी 



पंजाब के जिला होशियारपुर के नजदीक गांव तल्ला मदां में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।


 सुचनी पर पहुची थाना टांडा की पुलिस शव को कब्जे मे लेते हुए आवश्यक कार्यवाही मे जुट गई।



पंजाब के होशियारपुर टांडा से अजय पाल सिंह की रिपोर्ट।

आजमगढ़ सरायमीर 510मिली ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ एक नफर अभियुक्त को उप निरीक्षक अजीज खान ने किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ सरायमीर 510मिली ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ एक नफर अभियुक्त को उप निरीक्षक अजीज खान ने किया गिरफ्तार 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर पुलिस को दिनाँक 18 सितम्बर 2022 को एक बड़ी कामयाबी मिली है। नरदह पुलिया के तरफ से आ रहे एक नफर अभियुक्त को  510 मिली ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ समय करीब 12:17 बजे उप निरीक्षक अज़ीज खान पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया है। पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्त अपना नाम प्रमोद चौहान पुत्र मन्नू चौहान ग्राम सुरही बुजुर्ग थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया है पुलिस ने उक्त अभियुक्त को सम्बन्धित धारा मे मुकदमा दर्ज कर के न्यायालय रवाना किया है।


आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।


आजमगढ़ शेयर के नाम पर 500 करोड़ की धोखाधड़ी 11 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा शेयर ब्रोकर के नाम पर चार साल से चल रहा था पैसे का खेल, ऐसे हुआ खुलासा


 आजमगढ़ शेयर के नाम पर 500 करोड़ की धोखाधड़ी


11 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


शेयर ब्रोकर के नाम पर चार साल से चल रहा था पैसे का खेल, ऐसे हुआ खुलासा


आजमगढ़ शेयर ब्रोकर/मर्चेंट का फर्जी फर्म बना कर एक व्यक्ति ने बिलरियागंज क्षेत्र ही नहीं बल्कि अन्य कई जगहों के रहने वाले लोगों का लगभग 500 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित अपना पैसा वापस पाने को लेकर परेशान है। वहीं इस मामले में बिलरियागंज थाने में छिछोरी गांव निवासी मोहम्मद शरीफ ने छींही गांव निवासी बेलाल व उसके परिवार के ही कुल 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। इसके अलावा बेलाल समेत पांच के खिलाफ ऐसा ही एक मुकदमा बलिया जिले के फेफना थाने में भी दर्ज हुआ है।


बिलरियागंज के छींही गांव निवासी सैय्यद मो. बेलाल ने शेयर मार्केट में इन्वेंटमेंट के नाम पर एक फर्जी फर्म बनाया था। बीते चार-पांच सालों से वह पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों से पैसे जमा करता था। वादी मुकदमा शरीफ की माने तो वह अपने इस फर्जी शेयर ब्रोकर फर्म के माध्यम से 500 करोड़ से अधिक धनराशि लेकर फरार हो गया है। बिलरियागंज थाने में पीड़ित ने जो मुकदमा दर्ज कराया है। उसमें बेलाल के अलावा उसकी पत्नी नेहा, भाई सुजातुल्लाह, सैय्यद मो. आकिब, सैय्यद मो. तालिब, परिवार के सिब्गतुल्लाह, राजा हैदर निवासी छींही, अरशद, खालिद निवासी कोकिलपुर थाना कोतवाली जीयनपुर, अली मुजफ्फर खालिसपुर थाना कोतवाली जीयनपुर, साजिद सरीक शेख, शबा निवासी सीएचएस एसबी प्राशला मार्ग ओशिवारा मुनाइटेड टावर समोर, नवी मुम्बई महाराष्ट्र व एक अज्ञात शामिल है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

शनिवार की देर रात वादी मुकदमा शरीफ की तहरीर पर बिलरियागंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहीं बलिया जिले के फेफना में एक दरोगा ने बेलाल समेत पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। बेलाल व नामजद अन्य अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हो चुके है। पुलिस रात में ही आरोपी के छींही स्थित घर पर दबिश भी देने पहुंची थी।


शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की गई इस धोखाधड़ी के शिकार एक-दो लोग नहीं बल्कि छींही गांव के साथ ही आसपास के दर्जन भर से अधिक मुस्लिम बाहुल्य गांव के लोग शिकार हुए है। किसी ने लोन लेकर तो किसी ने जमीन बेच कर तो किसी ने रिश्तेदारों से उधार पैसा लेकर दोगुना करने के लालच में बेलाल को पैसा दिया था।


पांच सौ करोड़ लेकर फरार हुए बेलाल के पिता सिब्गतुल्लाह यूबीआई चांदपट्टी में बतौर कैशियर तैनात थे। उन्होंने भी कैश में लाखों की हेराफेरी की। जानकारी होने पर बैंक अधिकारियों ने सिब्गतुल्लाह के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उन्हें निलंबित भी कर दिया था।


इस तरह जमाया था लोगों पर विश्वास


जानकारी के अनुसार बेलाल ने अपने इस फर्जीवाड़े की शुरूआत लगभग चार से पांच साल पूर्व छींही बाजार के छोटे दुकानदारों, ठेले पर सब्जी व फल बेचने वालों को विश्वास में लेकर किया था। इनसे छोटी रकम लेकर दोगुना कर देने भी लगा था। इसके बाद उसका जब विश्वास जम गया तो गांव से लेकर शहर तक के लोग उसके पास पैसा दोगुन कराने पहुंचने लगे और जैसे ही उसके पास पांच सौ करोड़ से अधिक का धन जुट गया। वह सारा रुपया लेकर फरार हो गया।


छींही गांव निवासी दीन मोहम्मइद शेख ने भी बेलाल को पैसा दोगुना करने के लिए तीन लाख रुपये कर्ज लेकर दिया था। उन्हें जब इस बात की जानकारी हुई कि बेलाल उनका व अन्य लोगों का पैसा लेकर फरार हो गया है तो वह यह सदमा झेल नहीं सके और हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

बेलाल के गांव के ही सज्जू ने तो अपना और अपने रिश्तेदारों का कुल चार करोड़ रुपये दोगुना करने के लिए दिया था। जब बेलाल रुपये लेकर फरार हो गया तो अब सज्जू के रिश्तेदार उससे रुपये की मांग करने पहुंचने लगे है। जिसे लेकर सज्जू भी परेशान है।


तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पैसा दो गुना करने के नाम पर छींही निवासी बेलाल व उसके परिजनों तथा सहयोगियों द्वारा लोगों से पैसा लिए जाने की बात सामने आयी है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगा दी गई है।- अनिल कुमार वर्मा, सीओ सगड़ी।

आजमगढ़ नगर पंचायत बिलरियागंज अब नगर पालिका परिषद 6 नई नगर पंचायतें बनीं, 7 नगर पंचायतों का बढ़ेगा दायरा यूपी कैबिनेट में हुआ फैसला


 आजमगढ़  नगर पंचायत बिलरियागंज अब नगर पालिका परिषद


6 नई नगर पंचायतें बनीं, 7 नगर पंचायतों का बढ़ेगा दायरा यूपी कैबिनेट में हुआ फैसला


लखनऊ यूपी सरकार ने निकाय चुनाव से पहले आजमगढ़ की नगर पंचायत बिलरियागंज को नगर पालिका परिषद और छह नई नगर पंचायतें बनाने के साथ ही पांच पालिका परिषदों व सात नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इन प्रस्तावों को मंजूरी दी। प्रदेश में अब कुल 762 निकाय हो गए हैं। कैबिनेट निर्णय के अनुसार, आजमगढ़ की नगर पंचायत बिलरियागंज की सीमा में 66 गांवों को शामिल करते हुए उसे तीसरी श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाया गया है।


 सूत्रो के मुताबिक इसके अलावा छह नई नगर पंचायतों, संतकबीरनगर में धर्मसिंहवा, बहराइच में रुपईडीहा, देवरिया में मदनपुर व भलुअनी, फर्रुखाबाद में खिमसेपुर, रायबरेली में शिवगढ़ का गठन किया गया है।


नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद किसी तरह की कोई त्रुटि होने पर उसमें जरूरत के आधार पर संशोधन का अधिकार नगर विकास मंत्री को दिया गया है। पालिका परिषद और नगर पंचायतों के बनने से इनकी सीमा में आने वालो गांवों में पेयजल, बिजली, सड़क, नाली आदि की अच्छी सुविधाएं प्राप्त होंगी। गांवों का विकास होगा। क्षेत्र में होने वाले सुनियोजित विकास से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे।


राज्य सरकार ने पांच पालिका परिषदों का विस्तार किया है। गोंडा की करनैलगंज पालिका परिषद में सात गांवों करनैलगंज ग्रामीण, कादीपुर, करूवा, कुंहरगढ़ी, सकरौरा ग्रामीण, पिपरी, नरायनपुर मांझा को शामिल किया गया है।


 अयोध्या की रुदौली पालिका परिषद में 25 गांवों टीकर, सेहल्मऊ, खतीरपुर, चितईपुर, सुलेमपुर, कादिरपुर, लखनीपुर, गुलचप्पा खुर्द, भेलसर आंशिक, सरायपीर, जहानपुर, खैरनपुर, जसमड, जलालपुर, करीमपुर, सरायहामिद, परसौली, मिर्जापुर, मानापुर, भौली आंशिक, मुहामिदपुर, खुसका, नेवाजपुर, गोगावा व शाहपुर को शामिल किया गया है। 


बागपत की बड़ौत पालिका परिषद में चार गांवों पट्टीमेहर व बारूहदूद, पट्टी चौधरान बाहर हदूद, पट्टी मीरापुर बाहरहदूद, पट्टी बाजिदपुर बाहरहदूद को शामिल किया गया है।


बागपत पालिका परिषद में चार गांवों सिसानाबांगर खंडवरीबांगर, बागपत बांगर बाहरहदूद, पाली, निवाडा बांगर को शामिल किया गया है।


 हरदोई की शाहाबाद पालिका परिषद में 17 गांवों उधरनपुर, जटपुरा, भूड़ा, नगलागनेश, मिश्रीपुर, सिकंदरपुर कल्लू, दौलतपुर गंगादास, ककराही बाहर, नगला कल्लू, गढ़ीचांद खां, नगला लोथू, दौलतियापुर, मंगलीपुर, लालपुर, शाहाबाद देहात, मनिकापुर बमियारी व बबुरहाई को शामिल करते हुए सीमा विस्तार किया गया है।


 इसके अलावा सात पंचायतों का विस्तार बाराबंकी की जैदपुर व फतेहपुर, मथुरा की राधाकुंड, जालौन की कोटरा, अंबेडकरनगर की इल्तिफातगंज, अलीगढ़ की इगलास और इटावा की नगर पंचायत इकदिल का सीमा विस्तार किया गया है।

फतेहपुर दारोगा ने एसपी को फोन कर दी जान से मारने की धमकी


 फतेहपुर दारोगा ने एसपी को फोन कर दी जान से मारने की धमकी


उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नशे में धुत निलंबित दरोगा ने शुक्रवार शाम एसपी के सीयूजी नंबर पर कॉल कर गाली-गलौज की। इस दौरान निलंबित दारोगा ने एसपी को जान से मारने की भी धमकी दे डाली। एसपी का फोन पीआरओ ने रिसीव किया था और पीआरओ ने ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश डाल रही है वहीं आरोपी मौके से फरार चल रहा है।


जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली के हरिहरगंज के संकेत नगर निवासी राजेन्द्र सिंह कानपुर देहात जिले के एक थाने में दरोगा तैनात था। मार्च में संकेत नगर में दरोगा ने पड़ोसियों से विवाद पर लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से फायर कर दिया था। इस घटना में पड़ोसी चंद्रप्रकाश गुप्ता के दो बच्चे घायल हो गए थे। जांच के बाद आरोपी दारोगा को महकमे ने सस्पेंड कर दिया था। शुक्रवार शाम राजेन्द्र ने नशे में धुत होकर एसपी राजेश कुमार सिंह के सरकारी नम्बर (सीयूजी) पर कॉल किया। दूसरी तरफ एसपी के पीआरओ ने काल रिसीव किया। सामने से राजेंद्र सिंह ने गाली गलौज करते हुए एसपी को जान से मारने की धमकी दे डाली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्र ने बताया कि पीआरओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

आजमगढ़ लालगंज एक ही बस्ती के 125 घरों का काटा कनेक्शन जेई ने बताया ऊपर से है दबाव, पूरी बस्ती में छाया अंधेरा


 आजमगढ़ लालगंज एक ही बस्ती के 125 घरों का काटा कनेक्शन


जेई ने बताया ऊपर से है दबाव, पूरी बस्ती में छाया अंधेरा


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बिना मीटर में कनेक्शन दिए पहले तो 30-30 हजार की बिल भेज दिया। फिर दलित बस्ती के 125 घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया। मामला लालगंज तहसील के देवगांव फीडर के चेवार पश्चिम ग्राम की सैनी दलित बस्ती और बेनी दलित बस्ती का है।


 उपभोक्ताओं ने बताया कि नवंबर 2018 में पूरे दलित बस्ती में विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगाया गया लेकिन उसे कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया। सभी परिवारों से आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले लिया गया था और अब प्रत्येक घरों पर 30 हजार से ज्यादा का विद्युत बिल बकाया बताकर शनिवार को कनेक्शन काट दिया गया। इस संबंध में जब गांव के प्रधान ने क्षेत्र के जेई से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि ऊपर से बहुत दबाव है इस नाते जब तक पैसा जमा नहीं किया जाता है विद्युत कनेक्शन जोड़ा नहीं जाएगा। दलित बस्ती के कई लोगों ने कहाकि बारिश के मौसम में बिना पूर्व सूचना दिए विद्युत कनेक्शन काट देने से उन्हें तमाम तरह की परेशानी होगी। वह लोग खुद चाहते हैं विद्युत विभाग के लोग हिसाब करके जो वाजिब बिल है उसे जमा करा ले और उन लोगों का कनेक्शन जोड़ दे।

उत्तर प्रदेश 14 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें सूची 10 जिलों के डीएम किए गए इधर से उधर


  उत्तर प्रदेश 14 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें सूची

10 जिलों के डीएम किए गए इधर से उधर


लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात झांसी के मंडलायुक्त और 10 जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए नई तैनाती दी है। चंदौली के डीएम संजीव सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।


 झांसी में प्रभारी मंडलायुक्त बनाए गए डा. आदर्श सिंह 21 को कार्यभार ग्रहण करेंगे। तब तक यहां संजय गोयल बतौर मंडलायुक्त काम करते रहेंगे। उनकी राज्य प्रतिनियुक्ति इसी दिन समाप्त हो रही है। इसके बाद वह अपने मूल राज्य असम वापस चले जाएंगे।


हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही व संतकबीरनगर में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है। 


बाराबंकी के डीएम डा. आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है। मंगला प्रसाद सिंह डीएम गाजीपुर से डीएम हरदोई, अविनाश कुमार डीएम हरदोई से डीएम बाराबंकी, दिव्या मित्तल डीएम संत कबीरनगर से डीएम मिर्जापुर बनाई गई हैं। 


आर्यका अखौरी डीएम भदोही से डीएम गाजीपुर, नवनीत सिंह चहल डीएम मथुरा से डीएम आगरा, ईशा दुहन उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण से डीएम चंदौली, पुलकित खरे डीएम पीलीभीत से डीएम मथुरा बनाए गए हैं। प्रवीन कुमार लक्षकार डीएम मिर्जापुर से डीएम पीलीभीत, प्रेम रंजन सिंह उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अलीगढ़ व नगर आयुक्त नगर अलीगढ़ से डीएम संतकबीरनगर बनाए गए हैं।


प्रभुनारायण सिंह डीएम आगरा से प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व राहत आयुक्त बनाए गए हैं। यहां रहे रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त आवास विकास परिषद व निदेशक नगरीय भूमि सीमरोपण उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं। अजय चौहान आवास आयुक्त आवास विकास परिषद, निदेशक नगर भूमि सीमारोपण व सचिव आवास से सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर भेजे गए हैं।

राज्य सरकार के निर्देश के बाद हुए तबादलों में तीन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली हो गई है। इस हिसाब से देखा जाए तो अलीगढ़, वाराणसी व गोरखपुर विकास प्राधिकरण और अलीगढ़ में नगर आयुक्त के पद पर जल्द ही अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।