गाजीपुर बीडीओ, ठेकेदार व सपा ब्लाक प्रमुख का पति गिरफ्तार
इस पुलिसिया कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भदौरा ब्लॉक में हुए 15 लाख रुपये के घोटाले के मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई की। मामले में दोषी तत्कालीन बीडीओ, संबंधित ठेकेदार और आरोपी सपा ब्लाक प्रमुख के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। भदौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत पथरा में बबलू सिंह के घर से शिव मंदिर तक नाला निर्माण और शिव मंदिर से पानी टंकी तक नाला मरम्मत कार्य व नव निर्माण की जांच 18 दिसंबर को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य और जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने किया था। जांच में दोनों कार्य मौके पर होना नहीं पाया गया। खंड विकास अधिकारी से दोनों कार्यों की पत्रावली/अभिलेख मांगी गई, लेकिन वे उपलब्ध नहीं करा सके। जबकि जांच में यह बात सामने आई कि दो बार में सात लाख 45 हजार 895 रुपये और 7 लाख 57 हजार 577 रुपये का भुगतान फर्म राज ट्रेडर्स को किया गया है। इस पर 20 दिसंबर को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। 21 दिसंबर को डीपीआरओ ने मामले में सपा ब्लाक प्रमुख नरगिस खान, तत्कालीन बीडीओ गिरीश चंद्र सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ और फर्म मेसर्स राज ट्रेडर्स के प्रोपराईटर तबरेज खान निवासी उसिया थाना दिलदारनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
विवेचना में दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रक्सहा गांव निवासी और ब्लाक प्रमुख के पति औरंगजेब खान का भी नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसी बीच बीडीओ, ठेकेदार और ब्लाक प्रमुख के पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि अभिलेखिय साक्ष्यों का संकलन किया गया। प्रथमदृष्टया जिन लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए थे, वे सही पाए गए। साथ ही ब्लाक प्रमुख का कार्य देखने वाले उनके पति को भी गिरफ्तार किया गया है।