Friday, 14 November 2025

आजमगढ़ सिधारी शातिर लुटेरे से पुलिस मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल, गिरफ्तार महिला से लूटा सोने का चेन बरामद, अवैध तमंचा-कारतूस सहित मोटरसाइकिल जब्त, साथी बिहार फरार


 आजमगढ़ सिधारी शातिर लुटेरे से पुलिस मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल, गिरफ्तार



महिला से लूटा सोने का चेन बरामद, अवैध तमंचा-कारतूस सहित मोटरसाइकिल जब्त, साथी बिहार फरार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना सिधारी पुलिस ने 14 नवंबर को एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में कई अपराधों में जेल जा चुका है और बिहार निवासी साथी के साथ संगठित गिरोह चलाता है। घटना की शुरुआत 3 नवंबर को थाना सिधारी क्षेत्र के पल्हनी में हुई, जहां एक महिला से सोने की चेन लूट ली गई थी। इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 482/25, धारा 309(4) BNS के तहत केस दर्ज किया गया था।


 14 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल अभियुक्त अवैध हथियार और लूटी चेन के साथ मोटरसाइकिल से बिहार जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम इटौरा (टेउखर) नहर पटरी करनपुर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। काले-लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (BR 31 AZ 3074) पर सवार अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने लगा और मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें उ0नि0 धर्मेंद्र शर्मा बाल-बाल बचे। दूसरा फायर मिसफायर हो गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया जिससे वह पकड़ा गया। उसे इलाज हेतू जिला अस्पताल भेजा गया। फील्ड यूनिट ने फिंगरप्रिंट, हैंड स्वाब और रक्तयुक्त मिट्टी जैसे वैज्ञानिक साक्ष्य भी एकत्र किए। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार उर्फ डिम्पल (35 वर्ष), पुत्र शेखर, निवासी ग्राम सेठवल, थाना रानी का सराय, आजमगढ़ है। वह शातिर अपराधी है और साथी पिंकेश (निवासी खगड़िया, बिहार) के साथ महिलाओं से गहने छीनने की घटनाएं करता है। पिंकेश फरार है।


पुलिस ने अवैध देशी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूटी गई पीली धातु की चेन, रियलमी मोबाइल फोन, ₹1500 नकद और मोटरसाइकिल (नंबर प्लेट पर चुनरी बंधी हुई) बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि पिंकेश के साथ मिलकर पल्हनी में लूट की और चेन बांटने बिहार जा रहा था।