आजमगढ़ कंधरापुर हरिहरपुर गांव में सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या
जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे हत्यारे, सख्त कार्रवाई बनेगी नजीर-एसपी
हरिहरपुर संगीत घराने से जुड़ा था मृतक आदर्श
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ कंधरापुर थाना अंतर्गत एवं शहर से सटे हरिहरपुर गांव में मंगलवार की देर शाम संगीत घराने से जुड़े 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद बाइक सवार दो हमलावर जनता की घेरेबंदी तोड़ असलहा लहराते हुए मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। सूचना पाकर डीआईजी व एसपी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर हरिहरपुर गांव में आक्रोश व्याप्त है।
बताते हैं कि संगीत के लिए विख्यात जिले के हरिहरपुर ग्राम निवासी 23 वर्षीय आदर्श मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा सोमवार की शाम गांव की चट्टी पर कुछ लोगों के साथ मौजूद था उसी समय बाइक से आए दो युवक आदर्श को लक्ष्य कर असलहे से फायर झोंक दिए गोली आदर्श के सिर में लगी और वह मौके पर लुढ़क गया घटना से हतप्रभ मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावरों का पीछा किया लेकिन हमलावर असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए सूचना पाकर मुकामी पुलिस के साथ ही डीआईजी व एसपी सहित अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक पक्ष की ओर से हरिहरपुर ग्राम निवासी सुशील यादव उर्फ गोल्डी पुत्र रामनयन यादव सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने गांव के लोगों से भी बातचीत की। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही आरोपियों के खिलाफ हत्या व गैंगस्टर के साथ संपत्ति जब्तीकरण एवं रासुका की भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो अपराध जगत में एक नजीर बनेगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने की भी बात कही है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। गांव वालों के अनुसार मृतक व हत्यारोपी के बीच पहले काफी जुड़ाव था लेकिन घटना किस वजह से हुई अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।