Saturday, 10 January 2026

आजमगढ़ देवगांव पुलिस मुठभेड़, 2 शातिर अपराधी गोली लगने से हुए घायल देवगांव–गम्भीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, कैथीशंकरपुर पुलिया के पास हुई मुठभेड़ दोनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली, अवैध तमंचे, कारतूस और पिकअप वाहन बरामद

आजमगढ़ देवगांव पुलिस मुठभेड़, 2 शातिर अपराधी गोली लगने से हुए घायल



देवगांव–गम्भीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, कैथीशंकरपुर पुलिया के पास हुई मुठभेड़


दोनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली, अवैध तमंचे, कारतूस और पिकअप वाहन बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में थाना देवगांव और गम्भीरपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पशुओं की चोरी, वाहन चोरी और गौकशी में लिप्त दो अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ कैथीशंकरपुर पुलिया के पास कच्ची सड़क पर हुई, जहां बदमाश पिकअप वाहन से बसही से लालगंज की ओर जा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पाण्डेय के पर्यवेक्षण में 9/10 जनवरी 2026 की रात करीब 1:40 बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया गया, जिस पर वाहन सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।


 पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिससे वे घायल होकर मौके पर ही काबू में आ गए। घायल अपराधियों की पहचान हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया पुत्र मुख्तार निवासी मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर (उम्र 32 वर्ष) और मो. आजिम पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना निवासी कस्बा देवगांव (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक मिस कारतूस तथा एक पिकअप वाहन बरामद किया है।


 पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी संगठित गिरोह के रूप में पशु चोरी, वाहन चोरी और गौकशी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दिन में रेकी और रात में चोरी किए गए वाहनों से पशुओं की चोरी कर उन्हें निर्जन स्थानों पर काटकर मांस बेचने की योजना बनाते थे। पुलिस के अनुसार, घायल दोनों बदमाशों के खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, रायबरेली सहित अन्य जनपदों में 50 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास और चोरी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। देवगांव थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय पशु तस्करों और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।

 

आजमगढ़ निजामाबाद अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत निजामाबाद थाना क्षेत्र के असिलपुर में हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल


 आजमगढ़ निजामाबाद अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत



निजामाबाद थाना क्षेत्र के असिलपुर में हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़, आजमगढ़–लखनऊ मार्ग पर निजामाबाद थाना क्षेत्र के असिलपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोलनापुर गांव निवासी शिवा बेनवंशी (25 वर्ष) पुत्र राम अवध बेनवंशी, अपने साथियों नितेश यादव (19 वर्ष) पुत्र रमेश यादव तथा प्रवीण बेनवंशी (18 वर्ष) पुत्र झीनक के साथ बाइक से फरिहा बाजार मोबाइल बनवाने गए थे। मोबाइल ठीक कराकर घर लौटते समय जैसे ही वे असिलपुर के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 


स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया, जहां तैनात चिकित्सक डॉ. शिवानी ने शिवा बेनवंशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल नितेश यादव की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि प्रवीण बेनवंशी का इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि मृतक शिवा बेनवंशी तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और मुंबई में रहकर नौकरी करता था। करीब दो माह पूर्व कमर में चोट लगने के कारण वह इलाज कराने गांव आया हुआ था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर है।