Friday, 22 August 2025

आजमगढ़ अतरौलिया माँ का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे पारिवारिक विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर मां को उतारा था मौत के घाट


 आजमगढ़ अतरौलिया माँ का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे



पारिवारिक विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर मां को उतारा था मौत के घाट



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की पुलिस ने पारिवारिक विवाद में अपनी माँ की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले अभियुक्त को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गाँव की है। 21 अगस्त 2025 को प्रवीण कुमार पाण्डेय ने थाने में तहरीर दी कि उनके सगे भाई प्रणव कुमार पाण्डेय उर्फ मनीष (35 वर्ष) ने मकान बंटवारे के विवाद में अपनी माँ विजयकान्ति देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी माँ की गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थाना अतरौलिया में मामला दर्ज किया गया।


 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह करीब 8 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रणव कुमार पाण्डेय को सौ शैय्या अस्पताल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई। प्रणव कुमार पाण्डेय का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ थाना कप्तानगंज में भी मामला दर्ज है।


https://www.news9up.com/2025/08/blog-post_21.html



https://youtu.be/zqzRlygLOHk?si=1j7tWKBWdu-X3AqV

आजमगढ़ तहबरपुर, एसएसपी ने सिपाही को किया निलम्बित गोवध मामले में हिरासत में लिये गये अभियुक्त के पुलिस चौकी से फरार होने पर हुई कार्रवाई


 आजमगढ़ तहबरपुर, एसएसपी ने सिपाही को किया निलम्बित



गोवध मामले में हिरासत में लिये गये अभियुक्त के पुलिस चौकी से फरार होने पर हुई कार्रवाई




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र की सेमरी पुलिस चौकी में हिरासत में रखे गए अभियुक्त मोहम्मद अशरफ के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अभियुक्त को गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 20 अगस्त 2025 को हिरासत में लिया गया था। वह सरायमीर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। लापरवाही पर एसएसपी ने चौकी के एक सिपाही को निलम्बित कर दिया है।


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद अशरफ को पूछताछ के लिए सेमरी पुलिस चौकी में रखा गया था, जहां उसकी निगरानी की जिम्मेदारी सिपाही रविंद्र को सौंपी गई थी। सिपाही ने अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती, जिसका फायदा उठाकर अभियुक्त फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिपाही रविंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं।

आगरा थाने के अंदर महिला दरोगा पर हमला पहले बाल नोचा, फिर युवती ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल


 आगरा थाने के अंदर महिला दरोगा पर हमला



पहले बाल नोचा, फिर युवती ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल




उत्तर प्रदेश के आगरा के ट्रांस यमुना थाने में 19 अगस्त 2025 को हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती और लेडी दारोगा के बीच मारपीट और गाली-गलौच देखी जा सकती है। वीडियो में युवती लेडी दारोगा के बाल खींचती और थप्पड़ मारती नजर आ रही है, जबकि लेडी दारोगा भी जवाबी कार्रवाई में युवती को थप्पड़ मारती दिख रही है। आसपास मौजूद महिला सिपाहियों ने किसी तरह युवती को काबू किया। इस घटना ने पुलिस और युवती के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया है।


कालिंदी विहार निवासी सरजू यादव ने सितंबर 2024 में अपने घर में हुई चोरी की शिकायत ट्रांस यमुना थाने में दर्ज कराई थी। 19 अगस्त 2025 को वह चोरी के मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी लेने थाने पहुंची। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने केस की जानकारी नहीं होने की बात कही और निलंबित दरोगा राजकुमार गोस्वामी को फोन कर बुलाया। सरजू का आरोप है कि राजकुमार गोस्वामी ने उनके बारे में अपशब्द कहे और उन्हें बदतमीज बताया। सरजू ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की।


सरजू यादव ने सोशल मीडिया पर एक रोते हुए वीडियो पोस्ट कर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि पुलिस ने उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट की, उनके कपड़े फाड़े, और जबरन थाने में बैठाए रखा। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को सूचना तक नहीं देने दी गई। सरजू ने यह भी धमकी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेंगी।


पुलिस ने जवाब में थाने के अंदर का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किया, जिसमें सरजू लेडी दारोगा के साथ मारपीट और अभद्रता करती दिख रही हैं। पुलिस का कहना है कि सरजू ने थाने में घुसकर महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी और मारपीट की। वीडियो में सरजू लेडी दारोगा के बाल खींचती और थप्पड़ मारती दिख रही हैं, जिसके जवाब में लेडी दारोगा भी थप्पड़ मारती हैं। पुलिस का दावा है कि सरजू अब अपने बचाव में सोशल मीडिया पर गलत वीडियो पोस्ट कर रही हैं। पुलिस ने सरजू के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की है।

बरेली सगाई के एक सप्ताह बाद सिपाही ने लगाई फांसी अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम पहुंची, जांच में जुटी


 बरेली सगाई के एक सप्ताह बाद सिपाही ने लगाई फांसी



अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम पहुंची, जांच में जुटी


उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाने में तैनात सिपाही शिव कुमार ने गुरुवार दोपहर अपने किराए के कमरे में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है।


इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि शिव कुमार सिंह (2021 बैच) मूल रूप से मेरठ के थाना फलावदा के गांव खाता के निवासी थे। उनकी तैनाती 8 अप्रैल 2023 को बिथरी चैनपुर थाने में हुई थी। वह बिथरी गांव में भूरे कश्यप के मकान में किराए पर रहते थे और उनके साथ तीन अन्य कांस्टेबल सचिन, विकास और आकाश भी रहते थे। शिव कुमार तीन दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे।


बुधवार रात ड्यूटी के बाद गुरुवार को शिव कुमार अपने कमरे पर थे। दोपहर में उनके साथी अन्य कमरे में आराम कर रहे थे। शिव कुमार अकेले दूसरे कमरे में गए और काफी देर तक वापस नहीं लौटे। साथी कांस्टेबलों ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद था। अंदर झांकने पर शिव कुमार का शव गमछे के सहारे पंखे से लटकता मिला। साथियों ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी।


पुलिस के अनुसार, शिव कुमार पिछले सप्ताह अपनी सगाई के बाद से गुमसुम रहने लगे थे। उनके साथी कांस्टेबलों ने बताया कि छुट्टी से लौटने के बाद वह पहले की तरह बातचीत नहीं कर रहे थे। हालांकि, आत्महत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।


एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया, बिथरी चैनपुर थाने में तैनात सिपाही शिव कुमार ने गुरुवार दोपहर फंदा लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की गहन जांच में जुटी है।