Sunday 1 May 2022

जौनपुर परीक्षा के दौरान छात्रों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत


 जौनपुर परीक्षा के दौरान छात्रों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत



उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 12वीं के छात्रों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक छात्र की मौत हो गई।



 छात्र की मौत के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हालांकि अभी दोषियों को पकड़ा नहीं जा सका है।



 जौनपुर जिले के रामरूप सर्वाेदय इंटर कॉलेज भवनाथपुर त्रिलोचन में रविवार को 12वीं के छात्रों की प्रयोगिक परीक्षा थी।

भौतिक विज्ञान की परीक्षा के लिए छात्रों को सेंटर पर बुलाया गया था। बताते हैं कि इसी बीच कुछ छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों ओर से हुए खूनी संघर्ष में एक छात्र की मौत हो गई। 



छात्र की मौत पर कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

प्रयागराज डीएम के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट


 प्रयागराज डीएम के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट



उत्तर प्रदेश प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अदालती आदेश की अवमानना मामले में मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने पुलिस को मामले की अगली सुनवाई पर चहल को उसके समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है। 



बृजमोहन शर्मा और तीन अन्य लोगों द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने कहा, मथुरा के डीएम द्वारा 18 अप्रैल 2022 को पारित आदेश कुछ और नहीं, बल्कि उनका तिरस्कारपूर्ण कृत्य है, क्योंकि यह विश्वास नहीं किया जा सकता कि ऐसा अधिकारी इस अदालत की ओर से पारित आदेश की भाषा और मंशा नहीं समझ सका हो।


उल्लेखनीय है कि अदालत ने छह सितंबर 2021 को 22 जुलाई 2016 के उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें प्रतिवादियों ने आवेदकों को पेंशन का भुगतान इस आधार पर मना कर दिया था कि नियमित होने से पूर्व की उनकी सेवाओं को पात्रता सेवा के तौर पर नहीं गिना जाएगा, जिससे वे पुरानी पेंशन योजना का लाभ पा सकें। अदालत ने छह सितंबर 2021 के अपने आदेश में कहा था कि बहुत लंबे समय तक दी गई सेवाओं को सेवा पात्रता की गणना करते समय नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 


अदालत ने आवेदकों द्वारा 1996 से दी गई सेवाओं की गणना कर पेंशन भुगतान करने का निर्देश दिया था। जब अदालत के इस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया तो याचिकाकर्ताओं ने यह अवमानना याचिका दायर की, जिस पर अदालत ने 11 फरवरी 2022 को विरोधियों को नोटिस जारी किया था। इस पर एक अनुपालन हलफनामा दाखिल किया गया, जिसमें मथुरा के जिलाधिकारी द्वारा 18 अप्रैल 2022 को पारित आदेश की प्रति संलग्न की गई। आदेश में याचिकाकर्ताओं को सेवा का लाभ देने से मना किया गया है। अवमानना याचिका की 26 अप्रैल 2022 को सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा, यह बहुत हैरान करने वाली बात है कि इस अदालत द्वारा स्पष्ट आदेश के बावजूद जिलाधिकारी ने अदालत के आदेश को अनदेखा किया।


 यह अपेक्षित है कि जिलाधिकारी को कानून के मूल सिद्धांत की जानकारी होनी चाहिए कि जब तक आदेश पर स्थगन न हो, वह आदेश प्रभावी रहेगा और अधिकारी उस आदेश का पालन करने को बाध्य हैं। अदालत ने कहा, इस तथ्य के बावजूद मथुरा के डीएम ने जानबूझकर 18 अप्रैल 2022 को आदेश पारित किया, जो कि जिलाधिकारी की ओर से अधिकार का दुरुपयोग और इस अदालत के आदेश का अपमान है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 मई की तारीफ निर्धारित की है।

आजमगढ़ रानी की सराय निर्माणाधीन मकान से खुदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्के जमीन के अंदर खजाना होने की चर्चा जंगल में आग की तरह फैली पुलिस कस्टडी में संरक्षित करते हुए पुरातत्व विभाग से खुदाई कराये जाने की उठी मांग


 आजमगढ़ रानी की सराय  निर्माणाधीन मकान से खुदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्के


जमीन के अंदर खजाना होने की चर्चा जंगल में आग की तरह फैली


पुलिस कस्टडी में संरक्षित करते हुए पुरातत्व विभाग से खुदाई कराये जाने की उठी मांग



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रानी की सराय क़स्बा स्थित एक मकान की खुदाई के दौरान पुराने बेशकीमती चांदी के सिक्के व अन्य धातु बरामद होने की चर्चा जंगल में आग की तरह फैल गयी। इन स्थितियों के बीच मांग उठने लगी है कि उस मकान की खुदाई तत्काल रोक दी जाए और पूरी जमीन पुलिस की कस्टडी में संरक्षित करायी जाए। साथ ही पुरातत्व विभाग से उस जमीन की खुदाई करायी जाय इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है की इस जमीन के नीचे पहले भी काफी मात्रा में सोने व चांदी के सिक्के मिले हैं। 



ऐसे में अगर पुरातत्व विभाग इस जमीन की खुदाई कराता है तो काफी मात्रा में सोने चांदी के सिक्के व अन्य बेशकीमती धातु बरामद हो सकते हैं जो देश की तरक्की व खुशहाली में काम आ सकते हैं। जिला प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच एसडीएम सदर को सौंप दी है।



कस्बे के रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्त पुत्र स्व0 रघुनाथ प्रसाद गुप्त ने जिला प्रशासन को पत्रक सौंप कर कहा है कि उनका पुराना पुश्तैनी मकान जो इस समय उनके परिवार के ही पंकज व चंदन पुत्रगण गनेश के कब्जे में है। उस मकान के नीचे अकूत दौलत दफन है, जो देशहित में काम आ सकती है, क्योंकि दो हजार के दशक में भी खुदाई में तमाम पुराने सोने-चांदी के सिक्के व अन्य बेशकीमती धातु मिले थे, जिसे गनेश के परिवार के लोग छुपा ले गये। 30 अप्रैल को जमीन की खुदाई के दौरान उसी मकान के नीचे से काफी पुराने चांदी के सिक्के व बहुमूल्य धातुयें मिली। जिसे गनेश के परिवार के लोग छिपा ले गये, मगर मजदूरों के जरिये यह बात सार्वजनिक हो गयी कि घड़े में काफी संख्या में चांदी के सिक्के व बहुमूल्य धातु बरामद हुए हैं। 



सार्वजनिक सूचना के आधार पर रानी की सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंकज व चंदन पुत्रगण स्व0 गनेश से बात की तो पहले वह लोग कुछ भी मिलने से इंकार किये, मगर बाद में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह लोग केवल 17 चांदी के सिक्के मिलने की बात स्वीकार किये। पुलिस इन सिक्कों को थाने पर ले गयी। कृष्ण कुमार का कहना है की उनको आशंका है कि पंकज व चंदन के कब्जे वाले पुश्तैनी मकान के नीचे अकूत पुरातात्विक महत्व के सोने-चांदी के सिक्के व अन्य बेशकीमती धातु मौजूद हैं जो देशहित के काम में आ सकते हैं।



उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया की इस संबंध में स्थानीय पुलिस से आख्या तलब कर पंकज व चंदन द्वारा करायी जा रही खुदाई को तत्काल रोकवाते हुए उक्त जमीन को पुलिस कस्टडी में संरक्षित करायी जाय और पुरातत्व विभाग से उक्त मकान की खुदाई करायी जाय, ताकि यदि पुरातात्विक महत्व के बेशकीमती धातु बरामद होते हैं तो वह देशहित में काम आ सकते है। 



जिला प्रशासन ने इस पत्रक को काफी गंभीरता से लिया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने इस सम्बन्ध में एसडीएम सदर को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

आजमगढ़ फूलपुर पुलिस मुठभेड़ में जिलाबदर बदमाश के पैर में लगी गोली दो अन्य सहयोगियों संग पुलिस ने लिया हिरासत में


 आजमगढ़ फूलपुर  पुलिस मुठभेड़ में जिलाबदर बदमाश के पैर में लगी गोली


दो अन्य सहयोगियों संग पुलिस ने लिया हिरासत में



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान तीन गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक जिला बदर गौ-तस्कर के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के पास अवैध असलहा व गौ मांस बरामद किया है।



थानाध्यक्ष फूलपुर विवेक कुमार पाण्डेय को आज भोर में सूत्रों के जरिये सूचना मिली कि सरायमीर की तरफ से कुछ लोग अवैध असलहा से लैस होकर गोवंश काटकर, गोमांस को दो मोटर साईकिलों पर लेकर ग्राम अहिरीपुर की तरफ आने वाले है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष फूलपुर अपने हमराहियों के साथ ग्राम अहिरीपुर शिवान पुलिया के पास पहुचकर दो टीम बनाते हुए घेराबंद की। कुछ समय बाद अहिरीपुर तिराहे की तरफ से दो मोटर साईकिल आती हुई दिखाई दी. पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से मोटर साईकिल को रुकने का इशारा किया गया जिसपर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. पर्याप्त चेतावनी के बावजूद अभियुक्तों द्वारा फायर करने की स्थिति में थानाध्यक्ष फूलपुर द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउण्ड फायर किया गया, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। 



पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। एक तस्कर की पहचान जोरार अहमद पुत्र फिरोज अहमद साकिन पुरा नाजिर थाना फूलपुर के रूप में हुयी। जिसकी तलाशी में 1 तमन्चा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा तमंचे के चेम्बर से 1 मिस कारतूस बरामद व 1 मोटर साइकिल (यूपी 50 एबी 2734) हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल की सीट पर पीछे बंधा हुआ लगभग 50 किग्रा0 गोमांस बरामद हुआ।



दूसरे की पहचान नूर आलम पुत्र स्व. कैश निवासी पुरा भिखारी (बरईपुर) थाना फूलपुर चालक मोटर साइकिल नम्बर (यूपी 50 ए0के0 9575) सुपर स्पलेण्डर बरामद हुआ। जबकि तीसरे तस्कर की पहचान अबुजर उर्फ पप्पू पुत्र हसनैन साकिन पुरा नाजिर थाना फूलपुर रूप में हुई, जिसके बायें पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है। उसके पास से 1 तमन्चा 315 बोर तथा 2 खोखा कारतूस 315 बोर 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।



 घायल बदमाश के बगल में एक प्लास्टिक की बोरी में लगभग 50 किग्रा गोमांस बरामद हुआ। इस आरोपित के ऊपर पूर्व में गोवध व गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं एवं वर्तमान में जिला बदर अपराधी है। 


पूछताछ पर बताया कि हम लोग कस्बा सरायमीर कसाई मोहल्ला से गाय काट कर उसी गोमांश को लेकर हम तीनो लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे। अभियुक्तों को करीब 1.15 बजे अहिरीपुर शिवान पुलिया से हिरासत पुलिस में लिया गया।