Monday 16 October 2023

आजमगढ़ सिधारी फर्जी मजिस्ट्रेट को पुलिस ने किया गिरफ्तार नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी 2015 में सचिवालय लखनऊ में नौकरी से कर दिया गया था बाहर


 आजमगढ़ सिधारी फर्जी मजिस्ट्रेट को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी


2015 में सचिवालय लखनऊ में नौकरी से कर दिया गया था बाहर


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ थाना सिधारी पुलिस द्वारा एक फर्जी मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था। इतना ही नहीं वह फर्जी मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी से चलता था। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।

14 अक्टूबर को काशिफ पुत्र असलम, निवासी सा0 मुहल्ला सिधारी (पठानटोली) थाना सिधारी द्वारा थाने में शिकायत किया गया था कि जियाउल इस्लाम सिद्दीकी पुत्र शकील अहमद सिद्दीकी सा0 धकेरा तहसील लहरपुर जनपद सीतापुर ने जाहिद उर्फ गोलू को नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख रूपये ले लिया। सिधारी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक धनराज सिंह द्वारा की जा रही है। 15 अक्टूबर को सायं 5.20 बजे वरिष्ठ उपनिरीक्षक धनराज सिंह ने अभियुक्त जियाउल इस्लाम सिद्दीकी को हाइडिल चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 95000 हजार रूपये नगद, 02 परिचय पत्र सचिवालय उत्तर प्रदेश शासन, 01 आधार कार्ड कूट रचित, 01 गाड़ी 4 पहिया, 03 कूट रचित नम्बर प्लेट, 03 मोबाईल बरामद हुया।


 पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त जियाउल इस्लाम सिद्दीकी ने बताया कि मैं वर्ष 2001 में संविदा पर सचिवालय लखनऊ में नौकरी करता था। वर्ष 2015 में मेरी छटनी कर निकाल दिया गया। मै उसी का लाभ उठाकर फर्जी परिचय पत्र मजिस्ट्रेट के नाम से लखनऊ सचिवालय से बनवाकर तथा गाड़ी में मजिस्ट्रेट का फर्जी बोर्ड लगाकर चलता हूँ और नौकरी आदि दिलाने के नाम पर इसी परिचय पत्र को दिखाकर लोगो से पैसा ले लेता था।

आजमगढ़ गम्भीरपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ फैलाई गई अफवाह पंडाल के आयोजकों ने बताई घटनाक्रम की हकीकत


 आजमगढ़ गम्भीरपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ फैलाई गई अफवाह


पंडाल के आयोजकों ने बताई घटनाक्रम की हकीकत


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ थाना गम्भीरपुर के मोहम्मदपुर बाजार में नवरात्र के पहले दिन थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में पंडाल का भ्रमण कर पंडाल आयोजकों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत और कहा कि व्यवस्था सुदृढ़ हो जिससे कि पंडाल में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सड़कों के किनारे लगे हुए पंडालों में आने और जाने के मार्ग को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया।


बता दें कि मोहम्मदपुर बाजार में एक अफवाह फैल गई कि थानाध्यक्ष द्वारा परमिशन को लेकर के पंडाल आयोजक को फटकार लगाई गई पर यह बात पूरी तरह अफवाह निकली। जब इस मामले की जानकारी ली गई तो यह बात सामने आई कि किसी भी तरह की अनहोनी के रोकथाम को लेकर थानाध्यक्ष द्वारा सिर्फ सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया। वहीं कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह उड़ाई गई कि पूजा अर्चन को लेकर रोक लगाया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया।


 इस बावत जब मोहम्मदपुर के पंडालों में जाकर आयोजकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा आकर के पंडाल के बारे में जानकारी ली गई और सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन क्या-क्या हैं उसके बारे में बताया गया। थानाध्यक्ष द्वारा यह बताया गया कि बिना परमिशन के किसी भी पंडाल की व्यवस्थाओं को सुचारू से चलने में अगर कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार पंडाल आयोजक होगा। इस मामले में थानाध्यक्ष गम्भीरपुर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पंडाल के सामने लोग हाईवे पर चटाई बिछा के बैठे थे इसके लिए लोगों को इस संदर्भ में बताया कि यहां बैठना खतरे से खाली नहीं है आप लोग अंदर बैठिए और एक वैकल्पिक बाउंड्री बना लीजिए जिससे कि कोई घटना न हो।

जौनपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय व जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों को बाल विवाह रोकने हेतु दिलाई गयी शपथ


 

जौनपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय व जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों को बाल विवाह रोकने हेतु दिलाई गयी शपथ


उत्तर प्रदेश जौनपुर आज दिनांक-16.10.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर, कुलदीप कुमार गुप्ता व क्षेत्राधिकारी सदर, संत प्रसाद द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक पर कार्यालय के समस्त कर्मियों को बाल विवाह रोकने हेतु शपथ दिलायी गयी।


इसी क्रम में जनपद जौनपुर के समस्त थानो में पुलिस कर्मियों को बाल विवाह मुक्त प्रदेश बनाये जाने की शपथ दिलायी गयी कि “शपथ लेता हुं कि मैं बाल विवाह के खात्मे का हरसंभव प्रयास करुंगा ताकि हर लड़की स्वतंत्र, सुरक्षित और शिक्षित हो सके”।

नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं