Tuesday, 26 August 2025

लखीमपुर खीरी प्रेम के लिए अड़ गईं 2 सगी मुस्लिम बहनें रात भर चली पंचायत के बाद मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी


 लखीमपुर खीरी प्रेम के लिए अड़ गईं 2 सगी मुस्लिम बहनें



रात भर चली पंचायत के बाद मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी



उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गांव बैरिया में रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब मुस्लिम समुदाय की दो सगी बहनें अपने प्रेमियों के घर पहुंचकर शादी के लिए अड़ गईं। रात भर चली पंचायत के बाद सोमवार को दोनों बहनों की उनके प्रेमियों के साथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई। इस दौरान दोनों बहनों ने अपने नाम भी बदल लिए।



ग्रामीणों के अनुसार, बैरिया निवासी रुखसाना और जासमीन का प्रेम संबंध गांव के ही एक परिवार के दो युवकों, रामप्रवेश और सर्वेश के साथ था। रविवार रात दोनों बहनें चुपके से अपने प्रेमियों के घर पहुंच गईं। उनकी जिद के चलते मामला गरमा गया और रात भर पंचायत चली। शुरुआत में सहमति न बनने से विवाद की स्थिति बनी, लेकिन बात ज्यादा नहीं बिगड़ी।


युवतियों की उम्र को लेकर भी संशय था, लेकिन आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाणपत्रों से दोनों के बालिग होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया। सोमवार को गांव के मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुई। इस दौरान रुखसाना का नाम बदलकर रूबी और जासमीन का नाम चांदनी रखा गया। रूबी की शादी रामप्रवेश मौर्य और चांदनी की शादी सर्वेश मौर्य के साथ हुई।


शादी देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल उत्सवमय रहा। पूर्व प्रधान लखपत पांडेय ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल बालिग हैं और उनकी सहमति से शादी कराई गई। थानाध्यक्ष पढ़ुआ विवेक कुमार उपाध्याय ने कहा कि धार्मिक रीति-रिवाज से शादियां सामान्य हैं। यदि कोई विवाद होता है, तो पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहती है।

आजमगढ़ फूलपुर एक साथ 3 बच्चे हुए लापता, परिवारों में दहशत 23 अगस्त की शाम से गायब हैं तीनों, पुलिस ने शुरू की तलाश, गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल


 आजमगढ़ फूलपुर एक साथ 3 बच्चे हुए लापता, परिवारों में दहशत



23 अगस्त की शाम से गायब हैं तीनों, पुलिस ने शुरू की तलाश, गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के भाटिनपारा गांव में 23 अगस्त 2025 की शाम तीन बच्चों के एक साथ लापता होने से गांव में कोहराम मच गया है। लापता बच्चों की पहचान पवन (15 वर्ष) पुत्र हरिराम, सूर्यप्रताप (6 वर्ष) पुत्र दिलावर, और योगेंद्र (12 वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र निवासी रमनीपुर, थाना निजामाबाद के रूप में हुई है। ये तीनों बच्चे शाम करीब 6 बजे अपने घरों से निकले थे और आखिरी बार कतरा गांव की पानी की टंकी के पास एक साथ देखे गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


परिजनों ने गांव, आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला। शारदा सहायक खंड 46 नहर को बंद कराकर भी बच्चों की खोज की गई, पर कोई सफलता नहीं मिली। परिजनों ने फूलपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 लापता पवन के पिता हरिराम और सूर्यप्रताप के पिता दिलावर ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया, हमने हर संभव कोशिश की, लेकिन बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला। हमें उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है। घटना के बाद से गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल है। ग्रामीण भी बच्चों की तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और मामले की गहन जांच कर रही है। क्षेत्र में अनहोनी की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं, और पुलिस से जल्द से जल्द बच्चों को ढूंढने की मांग कर रहे हैं।