Wednesday 26 April 2023

आजमगढ़ तहबरपुर 2 पत्नियों ने असली पत्नी हम हैं का किया दावा अपना वंश चलाने के लिए साली को पत्नी के रूप में रखने का मामला अधिकारियों और प्रधानों के हाथों में निर्णय की जिम्मेदारी, छूटे पसीने


 आजमगढ़ तहबरपुर 2 पत्नियों ने असली पत्नी हम हैं का किया दावा


अपना वंश चलाने के लिए साली को पत्नी के रूप में रखने का मामला


अधिकारियों और प्रधानों के हाथों में निर्णय की जिम्मेदारी, छूटे पसीने


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के एक गांव में पूना से आई दो पत्नियों ने असली पत्नी हम हैं का दावा ठोक रही हैं। वहीं गांव के लोग बीते तीन दिनों से यह निर्णय नहीं कर पायें कि असली पत्नी कौन है? इस मामले को लेकर गांव में आज फिर से पंचायत चल रही है। अब देखना है कि इस पंचायत में कोई ठोस निर्णय हो पाता है या नही! यह अजीबो गरीब मामला जिले के तहबरपुर ब्लाक अंतर्गत भोर्रा गांव की है। भोर्रा गांव निवासी रामजीत यादव की शादी कुछ वर्ष पूर्व कल्पना यादव से हुई थी। कल्पना से रामजीत यादव का कोई संतान नहीं हुआ।


कुछ साल बाद रामजीत यादव ने अपना वंश चलाने के लिए कल्पना की छोटी बहन (साली) पार्वती को पत्नी के रूप में रख लिया। इस मामले में रामजीत ने अपनी पहली पत्नी कल्पना से सहमति लिया था। रामजीत जीविकोपार्जन के लिए दोनों पत्नी कल्पना व पार्वती को लेकर महाराष्ट्र के पूना शहर में रहने लगे। पार्वती से रामजीत को एक संतान हुआ। इधर लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व रामजीत यादव की मौत हो गयी। निधन के बाद रामजीत के छोटे भाई कन्हैया रामजीत के हिस्से की सारी प्रापर्टी अपने बड़े भाई की पहली पत्नी (भाभी) कल्पना के नाम करवाने का निर्णय लिया।


इधर इस बात की जब जानकारी रामजीत की दूसरी पत्नी पार्वती को हुई तो वह अपना बच्चा लेकर बहन (सौतन) कल्पना के साथ पूना से अपने ससुराल ग्राम भोर्रा आ गयी। ससुराल आने के बाद प्रापर्टी को लेकर रामजीत की दोनों पत्नियों (बहनों) के बीच आपस में विवाद हो गया। दूसरी पत्नी पार्वती का कहना है कि रामजीत से उसका एक बच्चा हुआ है, इसलिए पति रामजीत की प्रापर्टी उसे मिलनी चाहिए। दोनों पत्नियों के बीच विवाद के चलते कन्हैया हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया। कुछ दिन पूर्व हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि जिला प्रशासन दो माह के अंदर अपने स्तर से इस मामले का निस्तारण कराए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले के निस्तारण के लिए तहबरपुर ब्लाक के एडीओ पंचायत, दो सेक्रेटरी व 8 गांव के ग्राम प्रधान की एक कमेटी गठित हुई।


गठित कमेटी बीते 3 दिन से मामले के निस्तारण के लिए ग्रामीणों की उपस्थित में बैठक कर रही है, लेकिन दोनों पत्नियां रामजीत की प्रापर्टी पाने के लिए अड़ी हुई हैं। उनकी जीद के चलते ठोस निर्णय लेने में एडीओ पंचायत, दो सेक्रेटरी व 8 गांव के ग्राम प्रधानों के पसीने छूटने लगे हैं। 3 दिन में निर्णय नहीं हो पाया कि रामजीत की असली कौन पत्नी है ? मामले का निस्तारण के लिए बुधवार को पुनः बैठक हो रही है। इस बैठक में कमेटी के सभी लोग फैसला करेंगे कि रामजीत की असली पत्नी कौन है।

आजमगढ़ 5 अपराधी 6 माह के लिए किए गए जिला बदर


 आजमगढ़ 5 अपराधी 6 माह के लिए किए गए जिला बदर



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोकशी, दुष्कर्म व हत्या जैसे अपराधों में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 5 अपराधियों को 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना मुबारकपुर, निजामबाद, देवगाँव, रानी की सराय तथा जीयनपुर से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।


जिलाबदर हुए अपराधियों में असगर पुत्र अलाउद्दीन, सा0 देउली आइमा, थाना मुबारकपुर, मो0 तारिक पुत्र दिलशाद, सा0 फरिहा, थाना निजामाबाद, सुनील कुमार पुत्र मेवालाल रैदास, सा0 नरसिंहपुर, थाना देवगॉव, रोहित यादव पुत्र रामराज उर्फ रामू यादव, सा0 अल्लीपुर, थाना रानी की सराय, साहिल पत्र इसीमदार, सा0 दोर्जी, थाना जीयनपुर, आजमगढ शामिल हैं।

बरेली पिता का कबूलनामा, इश्क में बागी हो गई थी बेटी मारते न तो क्या करते? जिंदा बचने पर जताया अफसोस


 बरेली पिता का कबूलनामा, इश्क में बागी हो गई थी बेटी


मारते न तो क्या करते? जिंदा बचने पर जताया अफसोस



उत्तर प्रदेश बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में मरणासन्न हालत में मिली शाही की युवती के पिता ने दिन भर गोलमोल बातों के बाद शाम ढलते ही गुनाह कबूल कर लिया। जानकारी के अनुसार उसने पुलिस से कहा कि वह लोग तो मरा समझकर छोड़ आए थे, बेटी न जाने कैसे बच गई। तोताराम ने बताया कि बेटी को गांव का ही युवक पिछले साल अप्रैल में बहला फुसलाकर ले गया था। युवक उन्हीं की बिरादरी का था तो आपसी समझौते के तहत तीन दिन बाद वह बेटी को ले आया। दस दिन बाद दोबारा बेटी उसके साथ चली गई। इस बार ये लोग एक सप्ताह में वापस लौटे। इससे उसकी गांव में काफी बदनामी हुई थी। तब से उसने सोच लिया था कि बेटी की कहीं और शादी कर देगा। दोनों दामाद छेदालाल और दिनेश के साथ मिलकर उसने कई रिश्ते देखे। फिर भमोरा के गांव नत्था की गौटिया निवासी दामाद दिनेश ने ही अपने पड़ोस के गांव भगवानपुर (जिला बदायूं) में देवेंद्र से रिश्ता तय कराया। बेटी प्रेमी से ही शादी पर अड़ी थी पर उन्होंने किसी तरह निगरानी कर उसे रोक रखा था। बवाल के डर से गांव में बरात नहीं बुलाई।


इसी 22 अप्रैल को शाही के पास मिर्जापुर के बरातघर में बरात आई। बेटी ने रात भर ड्रामा किया। फिर बीमारी का बहाना कर फेरे नहीं लिए। उन्होंने भी देवेंद्र के साथ जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर विदा किया। वह घर पहुंचे ही थे कि देवेंद्र की कॉल आ गई। कहा कि आपकी बेटी किसी से नहीं बोल रही, आप आकर देख लो। तब वह बाइक से बेटे प्रेम कुमार के साथ 23 अप्रैल की सुबह बेटी की ससुराल पहुंच गए। दोनों दामादों को बुला लिया। वहां बेटी ने साफ कह दिया कि वह इस शादी को नहीं मानती, प्रेमी के साथ ही जाएगी। उन लोगों ने काफी पहले बेटी से मोबाइल छीन लिया था। उन्होंने देखा कि वह पति के मोबाइल से प्रेमी से बात कर रही है। देवेंद्र व उसके परिजनों का कहना था कि उन लोगों को फंसा दिया गया है।


 एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल को दी जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल की रात तोताराम समेत चारों लोग बेटी की ससुराल में रुके। सुबह नौ बजे तोताराम बेटे को लेकर बाइक से देवचरा आए। वहां से टॉयलेट क्लीनर (लाइट एसिड) लिया। इसकी तस्दीक दुकान मालिक ने भी की। फिर वापस बेटी की ससुराल आए। वहां से शाम चार बजे बेटी को साथ लेकर दो बाइक से ये लोग गांव को चले। रास्ते में कई जगह रुकते हुए आराम से आए। झुमका तिराहे के होटल पर खाना खाया, जिसकी फुटेज पुलिस को मिली है। इसके बाद रात बारह बजे करीब शंखा रोड पर पहुंचे। फिर रोड से बेटी को झाड़ियों की ओर ले गए। वहां इन लोगों ने उसका गला दबाया। मरा समझने के बाद उसके मुंह के अंदर, चेहरे व शरीर पर टॉयलेट क्लीनर डाला। फिर वहां से तोताराम अपने और दामाद अपने घर चले गए।


 एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का हाल देखा। फिर एसपी देहात के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। भमोरा एसओ को भगवानपुर जाकर सच पता करने की जिम्मेदारी दी। एसओजी अस्पताल चौकी पर आए तोताराम व दूसरे परिजनों के पास सादा कपड़ों में खड़े रहकर हावभाव परखती रही। सर्विलांस सेल ने कई नंबरों की डिटेल निकालकर कड़ियां जोड़ दीं। एक टीम ने देवचरा बाजार से लेकर फतेहगंज पश्चिमी रोड तक के सीसीटीवी चेक कर ये तस्दीक की कि युवती परिवार के साथ ही बेफिक्र जा रही थी। ऐसे कई साक्ष्यों से घटना का करिब बारह घंटे में ही खुलासा हो गया। युवती के साथ हुई घटना में आरोपी परिवार के ही थे और पेशेवर नहीं थे, इसलिए जल्दी ही टूट गए। इनका बदला बयान और व्यवहार भी पुलिस की नजर में चढ़ गया। पिता सुबह काफी देर से जिला अस्पताल आया। शुरू में तो उसने कह दिया कि यह मेरी बेटी नहीं है। बाद में बेटी को पहचाना तो खुद को घटना से अनजान बताया। दामाद दिनेश ने खुद किनारा करते हुए घटना से अनभिज्ञता जताई। वहीं घटना में अजय का हाथ साबित करने की कोशिश कर पुराने घटनाक्रम के बारे में बताया। 


पीड़िता के हावभाव से भी पुलिस को क्लू मिल गया। इमरजेंसी में उपचार करने वाले डॉ. एके सिंह ने बताया कि युवती का शरीर करीब 48 फीसदी झुलसा हुआ है। बताया कि तेजाब जैसा ही पदार्थ लग रहा है जो मुंह के रास्ते श्वास नली में होकर शरीर तक पहुंचा है। आंखें भी लगभग खराब हो गई हैं। कहा कि युवती काफी हिम्मती है जो हालात से लड़ रही है। दोपहर दो बजे उन्होंने उसे हायर सेंटर रेफर किया। हालांकि लखनऊ ले जाने का रिस्क बचाकर उसका भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है।

आजमगढ़ दीदारगंज विधानसभा के पूर्व विधायक आदिल शेख के पिता का हुआ निधन


 आजमगढ़ दीदारगंज विधानसभा के पूर्व विधायक आदिल शेख के पिता का हुआ निधन 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ दीदारगंज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आदिल शेख के पिता जहीरुल इस्लाम शेख लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिनका ईलाज के दौरान आज दिनांक 26 अप्रैल 2023 को सुबह लगभग 6:00 बजे पीजीआई हॉस्पिटल लखनऊ में देहांत हो गया। 


देहांत की खबर सुनकर पूरे विधानसभा में शोक की लहर दौड़ गई। हजारों की संख्या में शुभचिंतक पूर्व विधायक आदिल शेख के पैतृक गांव छांऊ में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। आदिल शेख समाजवादी पार्टी से 2012से 2017 तक दीदारगंज विधानसभा से विधायक रहे।


आजमगढ़ से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

आजमगढ़ सरायमीर बाबू झिनकू स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकजाफर की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा मे लहराया परचम


 आजमगढ़ सरायमीर बाबू झिनकू स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकजाफर की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा मे लहराया परचम



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर क्षेत्र के बाबू झिनकू स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकजाफर की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा 2023 में अच्छे अंक प्राप्त कर परचम लहराया है।


जिसमे (1) यासिका सोनी रोल नं 1232111789 प्राप्त अंक 567/600

(2) अनामिका विश्वकर्मा रोल नं 1232111726 प्राप्त अंक 553/600

(3) अंशिका मौर्या रोल नं 1232111729 प्राप्त अंक 535/600

(4) निशू यादव रोल नं 1232111766 प्राप्त अंक 533/600

(5) ज्योति प्रजापति रोल नं 1232111745 प्राप्त अंक 505/600

(6) नेहा प्रजापति रोल नं 1232111756 प्राप्त अंक 504/600


जिससे विद्यालय के परिवार के साथ ही साथ क्षेत्र मे खुशियों का माहौल देखने को मिला


आजमगढ़ जहानागंज युवक की गला रेत कर हत्या मौके पर पहुंची पुलिस, शव को लिया कब्जे में


 आजमगढ़ जहानागंज युवक की गला रेत कर हत्या


मौके पर पहुंची पुलिस, शव को लिया कब्जे में


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जहानागंज थाना क्षेत्र करपिया गांव में बीती रात करीब 2:30 बजे युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सुनील गुप्ता उम्र 40 वर्ष पुत्र राज नारायण गुप्ता निवासी फरीदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ का रहने वाला है। वह ऑटो रिक्शा चलाता था। 


मौके पर उसका ऑटो रिक्शा भी बरामद हुआ है। इस बाबत थाना जहानागंज पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिली शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।