Sunday 25 June 2023

आजमगढ़ तरवां चोरी की बाइक संग धरा गया वाहन चोर


 आजमगढ़ तरवां चोरी की बाइक संग धरा गया वाहन चोर



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ तरवां थाना क्षेत्र के फद्दूपुर तिराहे पर रविवार को दिन में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाजीपुर जिला निवासी युवक को मऊ जिले से चुराई गई बाइक के साथ धर दबोचा।


तरवां थाने के बोंगरिया पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी रविवार को दिन में अपने हमराहियों के साथ फद्दूपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। दिन के करीब 12 बजे पुलिस ने गाजीपुर जिले के जखिनियां मार्ग की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोका। चालक द्वारा वाहन से संबंधित कागजात न दिखाने पर पुलिस ने जब मोबाइल ऐप के माध्यम से वाहन की जांच की तो बाइक के चोरी की होने की जानकारी मिली। पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ लिया। 


गिरफ्तार युवक अमित चौहान पुत्र शिवचंद गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना अन्तर्गत टण्डवा ठप्पा गांव का निवासी बताया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बरामद बाइक मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम स्थल से चुराई गई थी जिसका नंबर प्लेट बदलकर आरोपी बाइक का उपयोग कर रहा था।

आजमगढ़ सिधारी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर वृद्ध की निर्मम हत्या बीती रात ट्यूबवेल के पास हुई घटना


 आजमगढ़ सिधारी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर वृद्ध की निर्मम हत्या


बीती रात ट्यूबवेल के पास हुई घटना


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के मुमदल्ला गांव में शनिवार की रात वृद्ध की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक के परिजनों ने तीन के खिलाफ नामजद तहरीर थाने पर दिया है। पुलिस जांच पड़ताल की कवायद में जुटी है। मुमदल्ला गांव निवासी दलसिंगार यादव उर्फ नागा (62) शनिवार की रात घर पर खान खाने के बाद पैदल ही ट्यूबवेल पर सोने के लिए जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर लाठी-डंडा से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 


जब तक परिजनों को घटना की जानकारी होती और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार शनिवार की सुबह दलसिंगार के पुत्र उमेश का गांव के ही साहिल से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी विवाद को लेकर साहिल के परिजनों ने रात में दलसिंगार पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची सिधारी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। मृतक के पुत्र ने घटना के बाबत गांव के रोशन, शिवकुमार व राजू के खिलाफ नामजद तहरीर थाने पर दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल की कवायद में जुटी है। मृतक तीन पुत्र व दो पुत्रियों का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

यूपी के स्कूलों में फिर बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानें- कब खुलेंगे स्कूल


 यूपी के स्कूलों में फिर बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानें- कब खुलेंगे स्कूल


लखनऊ यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी दो जुलाई तक बढ़ा दी गई है। सभी स्कूल तीन जुलाई से खुलेंगे। पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 26 जून तक थी। अब इसे छह दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। 


इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में मान्य होगा। सबसे पहले बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 15 जून तक तय की गई थी जिसे फिर बढ़ाकर 26 जून तक कर दिया गया था। अब यह अवधि 2 जुलाई तक कर दी गई है। 3 जुलाई को सभी स्कूल खुलेंगे। परिषद ने स्कूलों के खुलने से पहले पर्याप्त साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।

आगरा भाजपा सांसद को इंस्पेक्टर ने बीच सड़क पर सिखाया सबक एमपी ने पूछा- किस पार्टी का है तू...मिला ऐसा जवाब छा गया सन्नाटा


 आगरा भाजपा सांसद को इंस्पेक्टर ने बीच सड़क पर सिखाया सबक


एमपी ने पूछा- किस पार्टी का है तू...मिला ऐसा जवाब छा गया सन्नाटा


उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा के दौरान गाड़ी निकालने को लेकर इंस्पेक्टर और भाजपा सांसद के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान दोनों तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। कागारौल क्षेत्र स्थित जीआईसी मैदान में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। रक्षामंत्री के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। 


मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फतेहपुर सीकरी से सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर भी पहुंचे थे। सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। बैरिकेडिंग से सांसद की गाड़ी निकालने को लेकर सिकंदरा थाना में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम उत्तमचंद पटेल ने उन्हें रोका। इंस्पेक्टर ने अपनी मजबूरी बताते हुए सांसद के सामने हाथ जोड़े, लेकिन सांसद तो अपने रौब पर थे। उन्होंने इंस्पेक्टर को भला-बुरा कहा। सांसद ने इंस्पेक्टर से कहा कि किस पार्टी का है तू ? इस पर इंस्पेक्टर भी गुस्से में आ गया और सांसद को सबक सिखा दिया। दोनों तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। किसी ने वाद-विवाद का वीडियो भी बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

आजमगढ़ पवई हाईटेंशन तार टूटकर अधेड़ पर गिरा, मौके पर ही मौत नए मकान की तराई कर रहा था मृतक


 आजमगढ़ पवई हाईटेंशन तार टूटकर अधेड़ पर गिरा, मौके पर ही मौत


नए मकान की तराई कर रहा था मृतक


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पवई थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव में टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। बहाउद्दीनपुर गांव निवासी रहीम अहमद (50) गांव में नया मकान बनवा रहा है। उसके मकान के ऊपर से ही हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है। रविवार को दिन में लगभग 11 बजे रहीम अपने नए मकान की तराई कर रहा था।


 इसी दौरान हाईटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा और रहीम उसकी चपेट में आकर झुलस गया। मौके पर ही रहीम की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाइट कटवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। मृतक दो पुत्र व एक पुत्री का पिता था। दोनों पुत्र रोजी रोटी के लिए विदेश रहते है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।