Wednesday, 21 January 2026

आजमगढ़ वीआईपी भ्रमण के चलते जनपद में किया गया रूट डायवर्जन 22 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक भारी व अन्य वाहनों के बदले जाएंगे मार्ग


 आजमगढ़ वीआईपी भ्रमण के चलते जनपद में किया गया रूट डायवर्जन



22 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक भारी व अन्य वाहनों के बदले जाएंगे मार्ग



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में 22 जनवरी 2026 को प्रस्तावित वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा आंशिक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन प्रात: 10.00 बजे से 14.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। 


जारी यातायात व्यवस्था के अनुसार पंचदेव चौराहा से कोई भी दोपहिया अथवा चारपहिया वाहन पुलिस लाइन गेट की ओर नहीं जाएगा, बल्कि सिविल लाइन होते हुए अग्रसेन चौराहा अथवा बंधे की ओर जाएगा।


 इसी प्रकार अग्रसेन तिराहा से कोई भी वाहन कलेक्ट्रेट एवं ट्रेजरी की ओर नहीं जाएगा, बल्कि दास फर्नीचर तिराहा, कोतवाली या बंधे की ओर मोड़ दिया जाएगा। 


गांधी तिराहा से ट्रेजरी की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। ये वाहन रैदोपुर अथवा काली चौरा की ओर से होकर जाएंगे। वहीं रैदोपुर तिराहा से नेहरू हॉल की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा और वाहनों को गांधी तिराहा अथवा सिधारी पुल की ओर भेजा जाएगा।


 इसी क्रम में छतवारा चौराहा से किसी भी बड़े वाहन को हाइडिल चौराहे की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहन बेलइसा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। बागेश्वर चौराहा से चार पहिया, मालवाहक एवं बड़े वाहनों को बंधा मोड़ तिराहा की ओर जाने से रोका गया है, जिन्हें हरवंशपुर तिराहा के रास्ते भेजा जाएगा। 


नरौली तिराहा से भी चारपहिया, मालवाहक एवं बड़े वाहनों का बंधा मोड़ की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन पहलवान तिराहा व हरवंशपुर तिराहा होकर जाएंगे। शारदा तिराहा से किसी भी चारपहिया, मालवाहक अथवा बड़े वाहन को गिरिजाघर चौराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, बल्कि रैदोपुर तिराहा और काली चौरा के रास्ते गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।


 नोट: उपरोक्त रूट डायवर्जन 22 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगा। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें तथा यातायात पुलिस का सहयोग करें।

आजमगढ़ थाना कोतवाली अमीन की हत्या में आया जिले का चर्चित का नाम ₹70 लाख की वसूली विवाद में हत्या का आरोप


 आजमगढ़ थाना कोतवाली अमीन की हत्या में आया जिले का चर्चित का नाम



₹70 लाख की वसूली विवाद में हत्या का आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में तहसील सदर में तैनात अमीन सुरेश उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या मामला में मृतक के पुत्र विकास उपाध्याय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार उनके पिता सुरेश उपाध्याय 17 जनवरी 2026 को अचानक लापता हो गए थे, जिसकी लिखित सूचना उसी दिन थाना कोतवाली में दी गई थी। सुरेश उपाध्याय तहसील सदर में अमीन के पद पर कार्यरत थे और वसूली के सिलसिले में लगभग 70 लाख रुपये की आरसी लेकर रूबी सिंह पुत्री चंद्रशेखर सिंह, निवासी मोहल्ला रैदोपुर, के घर गए थे।


 परिजनों का आरोप है कि रूबी सिंह के घर पर उनके चाचा ने यह कहते हुए धमकी दी कि “गलत जगह हाथ डाले हो, इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।” बाद में यह जानकारी मिली कि रूबी सिंह ने अपना नाम बदलकर आकांक्षा रख लिया है और ओमप्रकाश सिंह निवासी अहिरौला से विवाह कर लिया है। जब अमीन सुरेश उपाध्याय ओमप्रकाश सिंह के पास वसूली के लिए पहुंचे तो वहां से भी उन्हें गंभीर धमकी दी गई। परिजनों के मुताबिक धमकियों के बाद सुरेश उपाध्याय लगातार भयभीत रहते थे और परिजनों से कहते थे कि ओमप्रकाश सिंह, रूबी सिंह उर्फ आकांक्षा और रूबी सिंह के चाचा अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं, जिनसे बच पाना मुश्किल है। विकास उपाध्याय ने आशंका जताई है कि ओमप्रकाश सिंह, भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह (ठेकमा) तथा रूबी सिंह उर्फ आकांक्षा और उनके चाचा ने मिलकर उनके पिता का अपहरण कर हत्या कर दी और शव को सिधारी स्थित बसपा कार्यालय के पीछे फेंक दिया।


 इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने ओमप्रकाश सिंह, रुबी सिंह उर्फ आकांक्षा, रुबी सिंह के चाचा नाम अज्ञात सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


https://www.news9up.com/2026/01/17.html