Monday 10 April 2023

मेरठ रोजा इफ्तार के बाद छतों से चलीं ताबड़तोड़ गोलियां 2 की मौत, गांव में पुलिस फोर्स व पीएसी तैनात


 मेरठ रोजा इफ्तार के बाद छतों से चलीं ताबड़तोड़ गोलियां


2 की मौत, गांव में पुलिस फोर्स व पीएसी तैनात


उत्तर प्रदेश मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के गांव सलेमपुर में बच्चों के विवाद में रविवार रात दूध कारोबारी मेराज और महिला अफरोज की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। गांव में छतों से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं तो यहां अफरा-तफरी मच गई। दहशत के चलते घरों के दरवाजे बंद हो गए। आधी रात को सीओ किठौर रूपाली राय ने पांच थानों की पुलिस-पीएसी के साथ दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। पुलिस ने अपनी ओर से दोनों पक्षों के 13 लोगों को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। देर रात्रि का मामला होने के कारण शवों का पंचनामा भरने की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। सोमवार सुबह को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि पुलिस ने एक पक्ष के एक युवक को हिरासत में ले लिया है। शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए गांव में पुलिस फोर्स व पीएसी तैनात की गई है।


सलेमपुर परतापुर थाना क्षेत्र के गांव चांदसारा का मजरा है। सलेमपुर में अधिकतर आबादी मुस्लिम समुदाय गद्दी बिरादरी की है। दो दिन पहले परचून की दुकान करने वाले इकबाल और दूध का कारोबार करने वाले मेराज के बच्चों में कहासुनी हो गई थी। तब मामला शांत हो गया था। रविवार को रोजा इफ्तार के बाद जब लोग गांव में मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए तो वहां दोनों पक्ष भी पहुंच गए, कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद ही गोलियां चलने लगीं। एक पक्ष के मुताबिक इकबाल पक्ष ने नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से निकले मेराज को गोलियां मार दीं। मेराज पक्ष ने इकबाल के घर हमला करते हुए उसकी पत्नी अफरोज को गोली मार दी। दोनों के परिजन उन्हें हापुड़ रोड पर अलग-अलग अस्पतालों में ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एसपी सिटी, सीओ सिविल लाइन, सीओ किठौर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।


इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। मेराज के परिजनों का कहना था कि इकबाल की पत्नी की हत्या उन्होंने नहीं की है, उन्हें फंसाने के लिए दूसरे पक्ष ने ही वारदात की। वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि मेराज पक्ष के लोगों ने ही अफरोज की हत्या की है। सीओ किठौर रूपाली राय के मुताबिक गांव में पुलिस के साथ क्यूआरटी को तैनात कर दिया गया है। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शवो को दफन कराया जा रहा है। शाम 5 बजे महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में महिला के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इसके बाद मेराज का शव गांव में पहुंचा। शव को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की जा रही है।

आजमगढ़ कप्तानगंज अपने ही थाने के लॉकअप में बंद हुए दरोगा जी.....जाने क्या है मामला!


 आजमगढ़ कप्तानगंज अपने ही थाने के लॉकअप में बंद हुए दरोगा जी.....जाने क्या है मामला!



उत्तर प्रदेश आजमगढ जिले के कप्तानगंज थाने पर तैनात एक दरोगा को एक मामले में पैसा लेने के आरोप में सोमवार को एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया। दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि किसी लड़की का मामला कप्तानगंज थाने पर आया था। थाने पर तैनात दरोगा मोहन प्रसाद इस प्रकरण की विवेचना कर रहे थे।


दोनों पक्षों को उन्होंने थाने पर भी बुलाया था। जहां एक पक्ष से 30 हजार रुपये लेकर उन्होंने मामले को रफादफा कर दिया। जिसकी शिकायत दूसरे पक्ष ने एसपी से की। मामले की जांच कराई गई तो आरोप सही साबित हुए। प्रकरण में कप्तानगंज थाने में ही दरोगा मोहन प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। 


सोमवार को एसपी के निर्देश पर कप्तानगंज थाना पुलिस ने आरोपी दरोगा को पकड़ कर लॉकअप में डाल दिया गया। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

आजमगढ़ बरदह घर के बाहर टहल रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर बीएचयू में कराया गया भर्ती


 आजमगढ़ बरदह घर के बाहर टहल रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली


गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर बीएचयू में कराया गया भर्ती


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के खरात गांव में सोमवार की सुबह घर के बाहर टहल रहे युवक को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सुबह-सुबह हुई इस दुस्साहसिक घटना से गांव में हड़कंप मच गया। आननफानन घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


बरदह थाना क्षेत्र के खरात गांव निवासी आनंद कुमार राय उर्फ हैप्पी राय (23) पुत्र राजेश कुमार राय रोज की भांति सोमवार सुबह घर के पास सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक से पहुंचे बदमाशों ने आनंद को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही आनन्द घायल होकर जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनंद को स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। आनन्द को उचित इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


 घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इस बावत बरदह पुलिस ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना कैसे हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है।

हाथरस स्टेज पर हवाई फायर करने वाली दुल्हन पर मुकदमा दर्ज हर्ष फायरिंग का वीडियो आया था सामने


 हाथरस स्टेज पर हवाई फायर करने वाली दुल्हन पर मुकदमा दर्ज


हर्ष फायरिंग का वीडियो आया था सामने


हाथरस अपनी शादी में हर्ष फायरिंग करने वाली दुल्हन सहित दो के विरुद्ध पुलिस ने थाना हाथरस जंक्शन में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार आठ अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें स्टेज पर बैठी हुई दुल्हन अपने हाथ में रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करती दिख रही है। साथ में उसका दूल्हा भी बैठा है। वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन ने रिवाल्वर से हवा में चार फायर किए। फायरिंग करने के बाद दुल्हन ने रिवाल्वर को स्टेज पर खड़े एक युवक को थमा दिया।

यह वीडियो हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह का बताया जा रहा था। बताते हैं कि इस गेस्ट हाउस में यह शादी सात अप्रैल को हुई थी। इस दौरान दुल्हन ने वहां हर्ष फायरिंग की थी।


इस संबंध में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में फायरिंग करते हुए दिख रही दुल्हन रागिनी पुत्री अर्जुन सिंह निवासी गांव नगला शेखा थाना हसायन व उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के इन अफसरों पर गाज गिरनी तय आजमगढ़ मंडलायुक्त सबसे खराब काम करने वालों में शामिल, डीआईजी बेहतर


 उत्तर प्रदेश के इन अफसरों पर गाज गिरनी तय


आजमगढ़ मंडलायुक्त सबसे खराब काम करने वालों में शामिल, डीआईजी बेहतर



 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हैं. यूपी में जल्द ही इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली पर सीएम काफी नाराज हैं. अब नसीहतों और निर्देशों के बावजूद अपनी कार्यशैली में सुधार न लाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास थाना-तहसील से लेकर शासन स्तर तक की रिपोर्ट आयी है. फरियादियों की संतुष्टि ही अफसरों की परफार्मेंस तय करेगी और उसी के आधार पर उनकी ट्रांसफर और पोस्टिंग भी होगी. योगी ने निचले स्तर पर शिकायतों के समाधान में लापरवाही को काफी गंभीरता से लिया है और नाराजगी जाहिर की है।


 मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की तरफ से खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों को पत्र भेजा जा रहा है और ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है.

सीएम दफ्तर ने आईजीआरएस और हेल्पलाइन की रैंकिंग में टॉप टेन अच्छा प्रदर्शन करने वाले और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों की सूची तैयार की है. रैंकिंग में टॉप टेन सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों पर गाज गिरने की संभावना है।


सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 10 प्रमुख विभाग (शासन स्तर)

1. सहकारिता विभाग

2. सिंचाई, जल संसाधन

3. चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास

4. ग्राम्य विकास विभाग

5. पंचायतीराज विभाग

6. बेसिक शिक्षा विभाग

7. परती भूमि विकास

8. ग्रामीण अभियंत्रण विभाग

9. कृषि विभाग

10. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण


सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 प्रमुख विभाग (शासन स्तर)

1. आयुष

2. नागरिक उड्डयन

3. अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ

4. कारागार विभाग

5. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास

6. खेलकूद विभाग

7. प्राविधिक शिक्षा

8. न्याय

9. आबकारी विभाग

10 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम


सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच प्रमुख मंडलायुक्त

1. झांसी

2. बस्ती

3. अलीगढ़

4. मेरठ

5. मुरादाबाद


सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच प्रमुख मंडलायुक्त

1. प्रयागराज

2. आजमगढ़

3. मिर्जापुर

4. गोरखपुर

5. वाराणसी


सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले तीन प्रमुख एडीजी/आईजी

1. वाराणसी

2. गोरखपुर

3. बरेली


सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले प्रमुख एडीजी/आईजी

कानपुर और प्रयागराज


सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले आईजी/डीआईजी

1. प्रयागराज

2. मुरादाबाद

3. वाराणसी

4. देवीपाटन

5. आजमगढ़


सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले आईजी/डीआईजी

1. मिर्जापुर

2. गोरखपुर

3. आगरा

4. अयोध्या

5. बरेली


सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाल पांच प्रमुख नगरायुक्त

1. शाहजहांपुर

2. प्रयागराज

3. गोरखपुर

4. मथुरा

5. फिरोजाबाद


सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच प्रमुख नगरायुक्त

1. सहारनपुर

2. कानपुर शहर

3. मेरठ

4. गाजियाबाद

5. झांसी


सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच प्रमुख विकास प्राधिकरण

1. रायबरेली

2. रामपुर

3. सोनभद्र

4. लखनऊ

5. अयोध्या

सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच प्रमुख विकास प्राधिकरण

1. मुरादाबाद

2. उन्नाव

3. मुजफ्फरनगर

4. सिद्धार्थनगर

5. कुशीनगर


सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले डीएम

1. फिरोजाबाद

2. शाहजहांपुर

3. संभल

4. हरदोई

5. बुलंदशहर

6. बाराबंकी

7. गाजियाबाद

8. अमेठी

9. बिजनौर

10. झांसी


सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले डीएम

1. बलरामपुर

2. गाजीपुर

3. मिर्जापुर

4. वाराणसी

5. जौनपुर

6. एटा

7. अयोध्या

8. कन्नौज

9. संतकबीरनगर

10. सिद्धार्थनगर


सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस कमिश्नर/एसएसपी/एसपी

1. शामली

2. श्रावस्ती

3. फिरोजाबाद

4. आगरा

5. झांसी

6. गौतमबुद्धनगर

7. फर्रुखाबाद

8. रामपुर

9. गाजियाबाद

10. लखनऊ 


सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस कमिश्नर/एसएसपी/एसपी

1. कानपुर शहर

2. गोंडा

3. कानपुर देहात

4. सुल्तानपुर

5. सीतापुर

6. अमेठी

7. कुशीनगर

8. उन्नाव

9. बांदा

10. बहराईच


सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली तहसील

1. बुलंदशहर, बुलंदशहर

2. बांगरमऊ, उन्नाव

3. डिवाई, बुलंदशहर

4. खैर, अलीगढ़

5. मांट, मथुरा

6. कालपी, जालौन

7. सदर, मथुरा

8. सिकंदराबाद, बुलंदशहर

9. हाटा, कुशीनगर

10. बेल्थरा रोड, बलिया


सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली तहसील

1. मोदीनगर, गाजियाबाद

2. चांदपुर, बिजनौर

3. बलरामपुर, बलरामपुर

4. सदर, मिर्जापुर

5. पलिया, खीरी

6. गाजियाबाद, गाजियाबाद

7. उतरौला, बलरामपुर

8. सवायजपुर, हरदोई

9. रायबरेली, रायबरेली

10. महराजगंज, रायबरेली


सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले थाने

1. ईसानगर, खीरी

2. फखरपुर, बहराइच

3. नवाबगंज, प्रयागराज

4. शाहगंज, आगरा

5. कोरांव, प्रयागराज

6. शिकोहाबाद, फिरोजाबाद

7. फतेहगढ़, फर्रुखाबाद

8. सिरसागंज, फिरोजाबाद

9. नारखी, फिरोजाबाद

10. फिरोजाबाद नार्थ, फिरोजाबाद


सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले थाने

1. संदीपनघाट, कौशांबी

2. बघौचघाट, देवरिया

3. शिवगढ़, सुल्तानपुर

4. कोतवाली शामली, शामली

5. कोतवाली देहात, बहराइच

6. बिलसांडा, पीलीभीत

7. जहांगीरपुर, बुलंदशहर

8. ग्वालटोली, कानपुर शहर

9. चितईपुर, वाराणसी

10. बेहटा गोकुल, हरदोई

मऊ नवीन कृषि मंडी में लगी आग, डेढ़ दर्ज दुकानें जलीं लाखों के फल, सब्जी जलकर राख


 मऊ नवीन कृषि मंडी में लगी आग, डेढ़ दर्ज दुकानें जलीं


लाखों के फल, सब्जी जलकर राख


उत्तर प्रदेश मऊ जिले की नवीन कृषि मंडी में अज्ञात कारणों से रविवार देर शाम भीषण आग लग गई। अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड की तीन वाहनों ने दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कोतवाली क्षेत्र में नवीन कृषि मंडी में रविवार को बंदी होने के कारण फल व सब्जी की दुकानें बंद थी। देर रात लगभग आठ बजे अचानक मंडी की एक दुकान में आग गई। धीरे धीरे डेढ़ दर्जन दुकानों तक आग फैल गई। मंडी में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की।


सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए दो घंटे तक मशक्कत की। करीब दस बजे फायर ब्रिगेड के तीन वाहनों को आग बुझाने में सफलता हासिल हुई। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि अग्निकांड में फल और सब्जी की करीब डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई हैं। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि आग से मंडी और दुकानदारों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आजमगढ़ फूलपुर स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा वॉकी टॉकी से सूचना देकर रुकवाई साबरमती एक्सप्रेस ट्रैक के बीच ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चला गया था ड्राइवर


 आजमगढ़ फूलपुर स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा


वॉकी टॉकी से सूचना देकर रुकवाई साबरमती एक्सप्रेस


ट्रैक के बीच ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चला गया था ड्राइवर


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के फूलपुर स्थित खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के पास 58/सी रेलवे फाटक पर ट्रैक के बीच ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करके ड्राइवर कहीं चला गया। स्टेशन मास्टर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और बड़ा हादसा होने से बच गया। जबकि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन दो घण्टे लेट चल रही थी।


घटनाक्रम के अनुसार खुरासन रोड स्टेशन के पास क्रॉसिंग नंबर 58/सी से एक ट्रैक्टर ईंट लेकर निकल रहा था, जैसे ही ट्रैक के बीच पहुंचा तो चालक वहीं पर ट्रैक्टर को रोक कर बगल में कहीं चला गया। इसी दौरान अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती (19165) ने दीदारगंज स्टेशन को छोड़ दिया।


साबरमती ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटा विलम्ब से चल रही थी। खुरासन रोड स्टेशन मास्टर ने गेट मैन को फाटक बंद करने का संदेश दिया। तब तक साबरमती आउटर सिगनल पर आ चुकी थी।


स्टेशन मास्टर द्वारा साबरमती के ड्राइवर को सूचना देकर ट्रेन को रोकना पड़ा। इसके बाद ट्रैक्टर चालक को बुलाकर ट्रैक्टर को हटवाया गया। इस दौरान साबरमती पांच मिनट तक आउटर पर रुकी रही। ट्रैक्टर को हटाने के बाद ट्रेन वहां से गुजरी।

खुरासन रोड स्टेशन प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर कहीं चला गया था। जिसकी सूचना कंट्रोल को दे दी गई। ट्रेन को बीच में रोककर ट्रैक्टर को हटवाया गया तब जाकर ट्रेन वहां से गुजरी। स्टेशन मास्टर बिनय मिश्रा की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।