Thursday 1 February 2024

आजमगढ़ महराजगंज और अहरौला पुलिस मुठभेड़ों में दो बदमाशों को लगी गोली एक कार्बाइन, एक पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद हिस्ट्रीशीटर प्रवीण कुमार पाण्डेय के दोनों पैर में लगी गोली, दर्ज हैं 30 मुकदमें


 आजमगढ़ महराजगंज और अहरौला पुलिस मुठभेड़ों में दो बदमाशों को लगी गोली


एक कार्बाइन, एक पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद


हिस्ट्रीशीटर प्रवीण कुमार पाण्डेय के दोनों पैर में लगी गोली, दर्ज हैं 30 मुकदमें




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के महराजगंज और अहरौला थाना क्षेत्र में हुई दो मुठभेड़ों में दो शातिर बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एक शातिर बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी है। उसका एक अन्य साथी भी गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि एक दिन पूर्व महाराजगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। कुछ बदमाश इस दौरान फरार हो गये थे। इसी क्रम में बीती रात फरार अभियुक्तों से महाराजगंज पुलिस की कोलमोदीपुर नहर के पास मुठभेड़ हुई। 


मुठभेड़ के दौरान कप्तानगंज थाना क्षेत्र का निवासी और थाना का हिस्ट्रीशीटर प्रवीण कुमार पांडे उर्फ मन्नू पांडे के बायें घुटने और दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है। उसके पास से एक कार्बाइन 32 बोर, एक पिस्टल 32 बोर और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। इसके ऊपर 30 मुकदमे हैं। कार्बाइन इसको कहां से मिली है इस बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है। इसके अलावा उसका एक अन्य साथी राजीव कुमार गौतम को भी गिरफ्तार किया गया है।


वहीं दूसरी मुठभेड़ इब्राहिमपुर थाना अहरौला में सुबह हुई। जिसमें अपराधी अभिषेक यादव पुत्र रामचरन निवासी जहागीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर के पैर में गोली लगी है। उसके पास से असलहा, कारतूस बरामद किया गया है। 


पुलिस को जानकारी मिली है कि उक्त बदमाश द्वारा आजमगढ़ जनपद के अलावा गाजीपुर, मऊ व अंबेडकर नगर में असलहा सप्लाई का कार्य किया जाता था। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पूरी पुलिस टीम को 25 हजार रूं का इनाम दिया गया है।


अलर्ट:- उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज गरज चमक के साथ होगी बारिश मौसम विभाग की भविष्यवाणी


 अलर्ट:- उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज गरज चमक के साथ होगी बारिश


मौसम विभाग की भविष्यवाणी



लखनऊ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पूर्वी हिस्सों में एक या दो स्थानों पर बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है। इस दरम्यान राज्य में एक या दो स्थानों पर कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। बदली बारिश का यह सिलसिला चार फरवरी तक रुक-रुक कर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जारी रह सकता है। मौसम में यह बदलाव मध्य पाकिस्तान और उससे जुड़े राजस्थान पर केन्द्रित चक्रवातीय दबाव और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है।


मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में दर्ज हुआ। बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ व आसपास के अन्य इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश हुई जिसकी वजह से ठण्ड का असर बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश में 6 और आईएएस अफसरों के हुए तबादले 67 पीसीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण


 उत्तर प्रदेश में 6 और आईएएस अफसरों के हुए तबादले


67 पीसीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण


उत्तर प्रदेश लखनऊ नियुक्ति विभाग ने बुधवार को छह आईएएस और 67 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार को राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव एडीएम (एफ/आर) गाजियाबाद को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया सचिव बनाया गया है।


आईएएस अधिकारियों में अनीता यादव सीडीओ अयोध्या से एसीईओ यूपीसीडा, ऋषिराज सीडीओ उन्नाव से सीडीओ अयोध्या, प्रेम प्रकाश मीना एसीईओ यूपीसीडा से सीडीओ उन्नाव, एकता सिंह सीडीओ बाराबंकी से अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता और सुथन अब्दुल्ला संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रयाराज से सीडीओ बारांबकी बनाए गए हैं।


पीसीएस अधिकारियों में दिनेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम (एफ/आर) गाजीपुर, संजय कुमार उपजिलाधिकारी बिजनौर से सिटी मजिस्ट्रेट फर्रूखाबाद, अरविंद कुमार द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या से सचिव मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। राजेश कुमार सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण से एडीएम (एल/ए) गाजियाबाद, आंनद कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट आगरा से सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण, शुभांगी शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट गाज़ियाबाद से एडीएम (एफ/आर) आगरा और वान्या सिंह उपजिलाधिकारी बिजनौर से उप आवास आयुक्त मेरठ बनाई गई हैं।


विश्व भूषण मिश्रा अपर आयुक्त वाराणसी से काशी विश्वनाथ मंदिर सीईओ, राजेश सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मऊ से एडीएम (एफ/आर) प्रयागराज, डा. सुनील कुमार वर्मा सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण से अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी बनाया गया है। राजेश कुमार श्रीवास्तव एसडीएम प्रयागराज से एडीएम नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति ललितपुर, अजीत कुमार जायसवाल एसडीएम प्रयागराज से सिटी मजिस्ट्रेट जालौन, विनय कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मिर्जापुर से एडीएम (एफ/आर) प्रयागराज बनाया गया है।

आजमगढ़ सरायमीर पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त अब्दुल हलीम व इसके 06 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध।


 आजमगढ़ सरायमीर पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त अब्दुल हलीम व इसके 06 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दिनांक- 31.01.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त अब्दुल हलीम पुत्र अतीक अहमद निवासी मंजीरपट्टी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए हवाला कारोबार जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 222” होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-


( 1 ) बेलाल अकबर पुत्र डॉ० जियाउद्दीन निवासी राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़, उम्र 33 वर्ष।

( 2 ) मो० सैफ पुत्र परवेज अहमद निवासी सिद्दकी मुहल्ला कस्बा सरायमीर थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़, उम्र 23 वर्ष।

( 3 ) गुफरान अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी हाजीपुर कुदरत थाना पवई, जनपद आजमगढ़, उम्र 36 वर्ष।

( 4 ) अहमद पुत्र अशहद निवासी हाजीपुर कुदरत थाना पवई, जनपद आजमगढ़, उम्र 28 वर्ष।

( 5 ) जितेन्द्र कुमार पुत्र हरिहर प्रसाद निवासी ओहदारीपुर थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़, उम्र 38 वर्ष।

( 6 ) प्रदीप प्रजापति पुत्र सोचन प्रजापति निवासी रामराय का पुरा थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़, उम्र 25 वर्ष। शामिल है।