Thursday 8 February 2024

आजमगढ़ मेहनगर, एक ही थाने के 11 सिपाही किये गये लाइन हाजिर सीओ की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई


 आजमगढ़ मेहनगर, एक ही थाने के 11 सिपाही किये गये लाइन हाजिर


सीओ की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सीओ लालगंज द्वारा एसपी को भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर मेंहनगर थाने में तैनात 11 सिपाहियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया। अब इन सभी सिपाहियों को आचरण और व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 


6 फरवरी 2024 को एसपी अनुराग आर्य द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मेंहनगर थाने के जिन सिपाहियों को पुलिस लाइन भेजा गया है। उसमें अनुप कुमार, अमन चौधरी, मनोज सिंह यादव, जितेंद्र सिंह, अखिलेश पटेल, मुकेश, विनय कुमार, अजय कुमार, हेमचंद, श्रीविलास यादव और संजय यादव का नाम शामिल है। एसपी आफिस से जारी आदेश के मुताबिक सीओ लालगंज हीतेंद्र कृष्ण द्वारा पांच फरवरी को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि मेंहनगर थाने पर तैनात इन सभी सिपाहियों के पास विधिक जानकारी, व्यवहारिता, आचरण आदि की जानकारी नहीं है। ऐसे में सभी को पुलिस लाइन में इन सभी विषयों की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

आजमगढ़ देवगांव भाजपा मण्डल अध्यक्ष को लाठी-डंडे से पीटा, हुए बेहोश ग्रामसभा की जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने के बाद बिगड़ा मामला, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ देवगांव भाजपा मण्डल अध्यक्ष को लाठी-डंडे से पीटा, हुए बेहोश


ग्रामसभा की जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने के बाद बिगड़ा मामला, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शहरी बंधा गांव में अवैध निर्माण का विरोध करने गए भाजपा नेता को प्रधान प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस मामले में भाजपा नेता सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाजपा नेता की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि सहित पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


दरअसल, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शहरी बांध निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामचंद्र का आरोप है कि गांव के प्रधान प्रतिनिधि कल्पनाथ गांव सभा की जमीन पर अवैध रूप से कमरे का निर्माण कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम लालगंज को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।


 एसडीएम के आदेश पर लेखपाल व कानूनगो जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्हें भी बुलाया गया। आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि ने समर्थकों के साथ भाजपा नेता पर लाठी डंडो व राड लेकर हमला बोल दिया। इस मामले में रामचन्दर पुत्र स्व. भोनू, सेवक पुत्र मोती, साहिल पुत्र स्व. राजेन्द्र, कुन्दन पुत्र कर्मवीर, विशाल पुत्र राजकिशोर व विजय पुत्र जैराम को काफी गंभीर चोटे आई। जबकि रामचन्दर व साहिल मौके पर बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


 सेवक की तहरीर पर पुलिस ने कल्पनाथ पुत्र वंशराज, सचिन पुत्र स्व. लालवती, रवि राव पुत्र उमाशंकर, आकाश पुत्र उमाशंकर व मंगेश पुत्र मनोज निवासीगण शहरी बंधा थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस संबंध में देवगांव कोतवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।