Monday 25 September 2023

जौनपुर थाना रामपुर पुलिस ने एक वारन्टी को किया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना रामपुर पुलिस ने एक वारन्टी को किया गिरफ्तार।


उत्तर प्रदेश जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण सम्बन्धी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष रामपुर चन्दन कुमार राय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.09.23 को वारंटी बच्चेलाल पुत्र लोकई राम निवासी आशानन्दपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0-79/18 धारा 323/325/504 आईपीसी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा  गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1.बच्चेलाल पुत्र लोकई राम निवासी आशानन्दपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर।

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1.थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय थाना रामपुर, जनपद-जौनपुर।

2.उ0नि0 रामनरेश सिंह थाना रामपुर, जौनपुर।

3.का0 तानसेन थाना रामपुर जनपद जौनपुर।

जौनपर थाना सिंगरामऊ पुलिस व ए0एन0टी0एफ0 आपरेशनल युनिट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार,


 जौनपर थाना सिंगरामऊ पुलिस व ए0एन0टी0एफ0 आपरेशनल युनिट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 



उत्तर प्रदेश जौनपुर पुलिस उप महानिरीक्षक ,एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स  मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक( आपरेशन) ए0एन0टी0एफ0 के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ के अपराध  एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ए0एन0टी0एफ0 आपरेशन लखनऊ, ए0एन0टी0एफ आपरेशनल यूनिट लखनऊ व डा0 अजय पाल शर्मा, जनपद जौनपुर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बदलापुर, अशोक सिंह द्वारा थानाध्यक्ष सिंगरामऊ मय पुलिस बल के साथ मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य 1-अवधेश कुमार यादव 2-राहुल यादव पुत्रगण स्वः उमाशंकर ग्राम मडुआ थाना कुडवार जनपद  सुल्तानपुर  21.067  कि0ग्रा0 गांजा (अनुमानित अंतराष्ट्रीय कीमत 08 लाख) 180 रु0 नगद व  एक दो पहिया वाहन टीवीएस up-32LQ 3726 व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना सिंगरामऊ में मु0अ0सं0- 83/23 धारा- 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट 1985  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 


पुछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से पुछताछ करने पर  1-अवधेश कुमार यादव 2-राहुल यादव पुत्रगण स्वः उमाशंकर ग्राम मडुआ थाना कुडवार जनपद सुल्तानपुर द्वारा बताया गया कि मै उडीसा से माल लाकर वाराणसी होते हुए सुल्तानपुर ले जाकर बेचता हुं। आज दिनांक-25.09.2023 को उडीसा से माल लाकर वाराणसी से सुल्तानपुर जाते वक्त आप लोगो द्वारा हमे हरिहरपुर बार्डर थाना सिंगरामऊ से अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।  


इसके पहले भी हम लोग कई बार अवैध मादक पदार्थ गांजा लाकर बेच चुके थे। साहब हम लोगो से गलती हो गयी है इस बार छोड दिजिए कहते हुए अपने कृत्य पर दोनो व्यक्ति मांफी मांग रहे है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.अवधेश कुमार यादव पुत्र स्वः उमाशंकर ग्राम मडुआ थाना कुडवार जनपद  सुल्तानपुर।  

2.राहुल यादव पुत्र स्वः उमाशंकर ग्राम मडुआ थाना कुडवार जनपद  सुल्तानपुर। 


पंजीकृत अभियोग-

1.मु0अ0सं0- 83/23 धारा- 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट 1985  थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।

बरामदगी का विवरण-

1-21.067  कि0ग्रा0 गांजा (अनुमामित अंतराष्ट्रीय कीमत 08 लाख) 

2- 180 रु0 नगद 

3- एक दो पहिया वाहन टीवीएस up-32LQ 3726  

4-दो मोबाइल बरामद होना।


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-    

1-निरीक्षक विवेक सिंह यादव,  ए0एन0टी0एफ0 आपरेशनल युनिट लखनऊ।                 

2-हे0का0 मो0 खालिद, हे0का0 संदीप सिंह, हे0का0 दीपक सिंह, हे0का0 संगम पटेल, ए0एन0टी0एफ0 आपरेशनल युनिट लखनऊ व सर्विलांश टीम ए0एन0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ।

1.थानाध्यक्ष कमलेश कन्नौजिया थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।

2-का0 अरविन्द मिश्रा,का0 नौशाद हुसैन, का0 रोहित यादव, का0 सोमेश्वर सिंह थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।

आजमगढ़ जांच में 17 अध्यापकों का अनुमोदन मिला फर्जी एफआईआर दर्ज कराने के लिए विभाग को डीएम के आदेश का इंतजार


 आजमगढ़ जांच में 17 अध्यापकों का अनुमोदन मिला फर्जी


एफआईआर दर्ज कराने के लिए विभाग को डीएम के आदेश का इंतजार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ समाज कल्याण विभाग एक बार फिर फर्जी अनुमोदन को लेकर सुर्खियों में आ गया है। फर्जी अनुमोदन के आधार पर विभाग में 17 अध्यापक नौकरी करते हुए पाए गए हैं। अब इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को डीएम के आदेश का इंतजार है। हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी कुछ बोलने से आनाकानी कर रहे हैं।


जिले का समाज कल्याण विभाग हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहता है। विभाग में लगभग 100 करोड़ रुपये के हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच अभी तक चल रही है। प्रशिक्षण मुक्ति का मामला भी ठंडे बस्ते में हैं। वहीं अब एक नए मामले ने एक बार फिर समाज कल्याण विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। विभाग में 17 अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बीएसए द्वारा दिया गया अनुमोदन फर्जी पाया गया है। यह मामला सामने आने के बाद जब इसकी जांच हुई तो न तो पत्रावली मिली और ना ही अनुमोदन ही बीएसए कार्यालय में पाया गया। इनकी नियुक्ति में जिस डेट का अनुमोदन पाया गया उस डेट में यहां पर प्रभारी बीएसए के रूप में तत्कालीन डीआईओएस डॉ.वीके शर्मा थे।


 जबकि नियुक्ति में जो अनुमोदन पत्र शामिल किया गया है वह प्रमोद कुमार यादव का है। इसमें से कुछ लोग हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट के निर्देश पर शासन की ओर से छह अध्यापकों के वेतन को जारी करने का निर्देश दिया गया था। विभाग के सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में शासन को पत्र भेजा जा रहा है ताकि इन शिक्षकों को वेतन जारी न हो सके। साथ ही जिन 17 अध्यापकों की नियुक्ति के अनुमोदन में गड़बड़ी पाई गई थी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए विभाग को डीएम के आदेश का इंतजार है।


शिकायत पर डीएम के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में कमेटी गठित हुई थी। अभी इस संबंध में कुछ कहना मुश्किल है।

शशांक सिंह, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी विकास।