Saturday 18 February 2023

आजमगढ़ गाजे-बाजे के साथ भंवरनाथ मंदिर पहुंची शिव बारात रथ पर विराजमान शंभू के आगे झूम कर नाची युवाओं की टोली


 आजमगढ़ गाजे-बाजे के साथ भंवरनाथ मंदिर पहुंची शिव बारात


रथ पर विराजमान शंभू के आगे झूम कर नाची युवाओं की टोली 


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ महा शिवरात्रि के अवसर पर शनिवार की दोपहर नगर के गौरीशंकर घाट से निकली शिव बारात में बाराती बने युवा झूम कर नाचते गाते भंवरनाथ मंदिर पहुंचे। दोपहर के वक्त भगवान शिव के विग्रह स्वरूप को रथ पर विराजमान किया गया। शिव बारात में सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली गुलाल और अबीर संग होली खेलते हुए डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुन पर झूमते नजर आए। ढोल नगाड़े और डमरू वादन के साथ निकली बारात में शामिल लोगों की सेवा में जगह जगह जलपान एवं ठंडई की व्यवस्था आस्थावान भक्तों द्वारा की गई थी। 


शिव बारात गौरीशंकर घाट से निकल कर दलालघाट, पुरानी कोतवाली, पुरानी सब्जी मंडी,मातबरगंज, मुख्य चौक, तकिया, पहाड़पुर, ब्रम्हस्थान,करतालपुर होते हुए भंवरनाथ मंदिर पहुंची जहां परछन की पारंपरिक रस्म अदायगी के साथ कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो गया। इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान पूरी चौकसी के साथ चल रहे थे। बारात जाने वाले मार्ग पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई थी।

शाहजहांपुर सजा रह गया मंडप बरात की जगह आई दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत की खबर सिसकियों में बदलीं खुशियां


 शाहजहांपुर सजा रह गया मंडप बरात की जगह आई दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत की खबर


सिसकियों में बदलीं खुशियां


उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के गांव अभायन में रमेश कुमार के घर में शुक्रवार रात बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत की खबर आने के बाद रमेश और उनकी बेटी की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं। जिस घर में शुक्रवार शाम तक मंगलगीत गूंज रहे थे, वहां अब सिसकियां सुनाई दे रही हैं।


मिली जानकारी के अनुसार हरदोई जिले में हुए हादसे से हर कोई स्तब्ध है। रमेश की बेटी की बरात हरदोई जिले के थाना हरपालपुर के गांव कुड़हा से आनी थी। शादी की सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी। रात करीब साढ़े नौ बजे हादसे में दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत की खबर आने के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया। उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ लग गई। गांव वाले परिवार को ढांढस बंधा रहे थे। मां अनीता, भाई धर्मवीर और चार बहनों का रो रोकर बुरा हाल था। 


पिता रमेश के मुताबिक शाम छह बजे घर से बरात निकलने की जानकारी हुई थी। इसके बाद हादसे की सूचना मिली तो सब खत्म हो गया। बता दें कि हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर में दूल्हा समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दूल्हा और दुल्हन पक्षों के परिवारों में कोहराम मच गया।

आजमगढ़ गम्भीरपुर बोलेरो की चपेट में आकर ट्रक चालक की मौत सैनिक ढाबा के पास हुआ हादसा


 आजमगढ़ गम्भीरपुर बोलेरो की चपेट में आकर ट्रक चालक की मौत


सैनिक ढाबा के पास हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनिक ढाबा के पास बोलेरो की चपेट में आकर ट्रक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


गम्भीरपुर के रानीपुर रजमो गांव निवासी उमेश चंद्र यादव (35) ट्रक चालक है। शनिवार की सुबह लगभग सात बजे वह सैनिक ढाबा के पास अपनी ट्रक खड़ी कर उतर रहा था। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रही बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में उमेश गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था। वह चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था और ट्रक चला कर परिवार का भरण पोषण करता था।

आजमगढ़ अहरौला फिल्मी अंदाज में 3 घरों से चोरों ने उड़ाई लाखों की नकदी और जेवरात


 आजमगढ़ अहरौला फिल्मी अंदाज में 3 घरों से चोरों ने उड़ाई लाखों की नकदी और जेवरात


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव स्थित तीन घरों से शुक्रवार की रात चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवारों की सूचना पर सीओ बूढ़नपुर के साथ ही अहरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। 


अहरौला थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस महकमा मूकदर्शक बना हुआ है। शुक्रवार की रात चोरों ने सबसे पहले गांव निवासी रमेश सिंह के घर में दस्तक दी। बंद ताले को काट कर चोर अंदर घुसे और फिर उन कमरों की कुंडी बाहर से लगा दिया जिसमें परिजन सो रहे थे। इसके बाद दो कमरों में रखे आलमारी व बक्सा आदि तोड़ कर 1.60 लाख रुपये नकद व आठ लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।


इसके बाद चोरों ने गांव के ही अजय सिंह के घर से डेढ़ लाख रू के जेवरात व 20 हजार रू नकदी  को पार किया। इसके बाद चोर गांव के ही एलपी सिंह के घर में घुसे जहां से उनके हाथ सिर्फ एक बक्सा लगा। जिसमें चांदी के कुछ जेवरात थे। जिसे लेकर वे फरार हो गए। 


सुबह होने पर पीड़ित परिवारों को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित परिवारों की सूचना पर अहरौला थाना पुलिस के साथ ही सीओ बूढ़नपुर महेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल किया। चोरों की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई है। वहीं एक ही रात तीन घरों में चोरी से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।

आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस, मऊ - आनंद बिहार कई दिनों रहेगी निरस्त, कई ट्रेनों का हुआ रूट बदलाव


 आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस, मऊ - आनंद बिहार कई दिनों रहेगी निरस्त, कई ट्रेनों का हुआ रूट बदलाव


आजमगढ़/वाराणसी. उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अकबरपुर-जफराबाद रेल खण्ड पर खेतासराय-शाहगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नान इण्टरलाॅक कार्य हेतु ब्लाक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।


निरस्तीकरण


मऊ से 21 फरवरी,2023 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


 आनन्द विहार टर्मिनस से 24 फरवरी,2023 को चलने वाली 15026 आनन्दविहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


रक्सौल से 23 फरवरी,2023 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


आनन्द विहार टर्मिनस से 22 फरवरी,2023 को चलने वाली 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


आजमगढ़ से 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 फरवरी,2023 को चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


दिल्ली से 19, 20, 21, 23, 24 एवं 26 फरवरी,2023 को चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


आसनसोल से 21 फरवरी,2023 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


गोण्डा से 22 फरवरी,2023 को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


जयनगर से 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी,2023 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।


अमृतसर से 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी,2023 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।


अहमदाबाद से 17 एवं 24 फरवरी,2023 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।


दरभंगा से 20 एवं 27 फरवरी,2023 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।


बलिया से 19 से 27 फरवरी,2023 तक चलने वाली 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।


 शाहगंज से 19 से 27 फरवरी,2023 तक चलने वाली 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।


बलिया से 19 से 27 फरवरी,2023 तक चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।


शाहगंज से 20 से 28 फरवरी,2023 तक चलने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।


गोरखपुर से 23 फरवरी,2023 तक चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी।



मार्ग परिवर्तन वाया


 लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद

- अमृतसर से 24 फरवरी,2023 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी।


मार्ग परिवर्तन वाया बाराबंकी-गोण्डा

- जयनगर से 19, 21, 24 एवं 26 फरवरी,2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।


अमृतसर से 18, 20, 22 एवं 25 फरवरी,2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।


किशनगंज से 19, 21, 24 एवं 26 फरवरी,2023 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।


अजमेर से 20, 21 एवं 23 फरवरी,2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।


अहमदाबाद से 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी,2023 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।


 दरभंगा से 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी,2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।


मार्ग परिवर्तन वाया अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर

- छपरा से 18, 21, 22 एवं 25 फरवरी,2023 को चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर- अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी।


फर्रूखाबाद से 19, 22, 23 एवं 26 फरवरी,2023 को चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर- छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।


सूरत से 24 फरवरी,2023 को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर- अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी।


मुजफ्फरपुर से 19 एवं 26 फरवरी,2023 को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर- छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।


मार्ग परिवर्तन वाया जौनपुर

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19, 20, 22, 24 एवं 26 फरवरी,2023 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औड़िहार-मऊ-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।


गोरखपुर से 19, 21, 22, 24 एवं 26 फरवरी,2023 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मऊ-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।


लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18, 21, 23 एवं 25 फरवरी,2023 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औड़िहार-मऊ-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।


छपरा से 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी,2023 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।


सूरत से 19, 20, 22, 23, 24 एवं 26 फरवरी,2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औड़िहार-मऊ-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।


छपरा से 19, 21, 22, 24, 25 एवं 26 फरवरी,2023 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।