Sunday 8 October 2023

आजमगढ़ 7 निरीक्षक सहित 13 उप निरीक्षक का हुआ तबादला, देखें सूची प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया, सिधारी, दीदारगंज और थानाध्यक्ष बरदह को भेजा गया जिले से बाहर


 उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 7 निरीक्षक सहित 13 उप निरीक्षक का हुआ तबादला, देखें सूची



प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया, सिधारी, दीदारगंज और थानाध्यक्ष बरदह को भेजा गया जिले से बाहर

आजमगढ़ जहानागंज दो लाख दो नहीं तो दो दिन में मिलेगी तुम्हारी लाश धमकी भरे पत्र के बाद प्रशासन हुआ सतर्क, आरोपी गिरफ्तार


 



आजमगढ़ जहानागंज दो लाख दो नहीं तो दो दिन में मिलेगी तुम्हारी लाश


धमकी भरे पत्र के बाद प्रशासन हुआ सतर्क, आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दो लाख रूपये दो नहीं तो दो दिन में तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी। बदमाशों द्वारा भेजा गया धमकी भरा पत्र मिलने के बाद व्यवसायी के परिवार में भय का माहौल पैदा हो गया। किसी अनहोनी को लेकर जब व्यवसायी ने पूरी घटना से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया तो पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया और रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


बता दें कि बड़हलगंज बाजार निवासी दवा व्यवसायी रमेश चंद्र जायसवाल पुत्र अमीचंद जायसवाल की दुकान पर बीते पांच अक्टूबर की रात बदमाशों द्वारा धमकी भरा पत्र रखकर दो लाख रुपए की मांग की गई और न देने पर व्यवसायी की हत्या कर देने की धमकी भी दी गई थी। धमकी भरा पत्र देने वाले दो अभियुक्तों की पहचान व्यवसायी के दुकान पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। रंगदारी मांगने वालों की पहचान हो जाने पर पीड़ित द्वारा इस संबंध में उनके खिलाफ नामजद तहरीर जहानागंज थाने में दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपित बड़हलगंज बाजार निवासी गुलाम जिलानी एवं क्षेत्र के बरही ग्राम निवासी मोनू उर्फ जुबैर अहमद को रविवार को दिन में मंदे तिराहे से पकड़ा। दोनों के बताने पर पुलिस ने इस मामले में शामिल जितेंद्र यादव उर्फ पक्का निवासी कस्बा चिरैयाकोट जिला मऊ को बड़हलगंज तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर औरत एक रूप अनेक, लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार आयकर अधिकारी बन सिपाही को फंसाया; फिर 10 लाख वसूले


 कानपुर औरत एक रूप अनेक, लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार



आयकर अधिकारी बन सिपाही को फंसाया; फिर 10 लाख वसूले



उत्तर प्रदेश कानपुर में एक लुटेरी दुल्हन का कारनामा सामने आया है। शातिर महिला ने खुद को फर्जी इनकम टैक्स अफसर बताकर सिपाही से शादी की और लाखों की ठगी को अंजाम दिया। मामले में सिपाही की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।


 जानकारी के अनुसार, नजीराबाद पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पुलिस सिपाही से धोखे से शादी कर धन उगाही करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। महिला लोगों को शिवांगी सिसोदिया, पिंकी गौतम, सविता शास्त्री अपने अलग-अलग नाम बताती थी।


पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी महिला और सिपाही की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से 2016 में हुई थी। उसने बताया था कि उसका नाम शिवांगी सिसोदिया है और खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर-झांसी मार्ग की रहने वाली है। वर्तमान में कानपुर के रंजीत नगर के एकता अपार्टमेंट में रहती है। इस दौरान उसने खुद को इनकम टैक्स अफसर बताया और चंडीगढ़ में तैनाती बताई। कुछ समय बात लखनऊ ट्रांसफर की बात कही। बताया कि मेरे पिता आईपीएस एसपी अमन सिंह गौतम हैं। 2017 में महिला कानपुर में श्यामनगर स्थित होटल में सिपाही से मिलने आई। इसके बाद उसने सिपाही से शादी करने की इच्छा जताई। सिपाही से मिलाने के लिए मदन वर्मा नाम के युवक को किराये का भाई बनाकर लाई। उसके साथ ही, एक मुस्लिम महिला को भाभी बनाकर ले आई थी। जांच में पता चला है कि महिला नाचने वाली महिलाओं को परिवारीजन बताकर शादी में लाई थी। शादी में आए सभी रिश्तेदार किराये के रिश्तेदार निकले।


शादी करने से पहले महिला ने सिपाही से कहा था कि शादी में हम एक कार लेते हैं और इंगेजमेंट में गाड़ी दिखाने की बात कही। कुछ समय बात बुकिंग के बाद पैमेंट में दिक्कत के नाम पर सिपाही से आठ लाख रुपये ले लिए। दोनों ने 10 फरवरी 2021 को शादी कर ली। इसमें महिला, झांसी के रहने वाले चंदन नाम के एक शख्स की गाड़ी किराये पर ले आई और दिखा दी। अगले दिन गाड़ी चली गई, जिस पर सिपाही ने पूछा, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। साथ ही, रुपये लौटाने की बात पर कहा कि अब तो हमारी शादी हो गई। सब अपना ही है। महिला ने सिपाही पति को बताया कि उसका ट्रांसफर हो गया। इस कारण उसे अब बाहर ही रहना पड़ेगा। इधर, सिपाही की रात में ड्यूटी लगी हुई थी। वह ड्यूटी के दौरान ही अपने घर पहुंचा, जहां महिला रंजीत नगर स्थित मकान में किसी युवक के साथ मौजूद मिली। सिपाही ने पूछा, तो बताया मेरा भाई है। पीड़ित सिपाही को शक होने पर छानबीन शुरू की, तब पता चला कि वो मौरानीपुर, झांसी का रहने वाला महिला का प्रेमी सोनू है। इसे वो शादी में फोटोग्राफर बनाकर लाई थी। 


महिला नाम सविता देवी, पत्नी बृजेंद्र कुमार है। खुशीपुरा, कचहरी की रहने वाली है। बिहारी नामक व्यक्ति की बेटी है। वह पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। इसकी जानकारी के बाद सिपाही ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई और पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनकम टैक्स से मिले प्रशस्ति पत्र और ट्राफी बरामद हुए हैं, जिसमें सविता देवी नाम लिखा मिला है। साथ ही, पता लगा है कि महिला नसबंदी करा चुकी है। इसके लिए महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस ने झूठे केस में फंसाने, अमानत में खयानत, धोखाधड़ी आदि की घारओं में मुकदमा दर्ज किया है।

देवरिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी राइफल संग गिरफ्तार इसी ने मारी थी सत्यप्रकाश की पत्नी और बच्चों को गोली


 देवरिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी राइफल संग गिरफ्तार 


इसी ने मारी थी सत्यप्रकाश की पत्नी और बच्चों को गोली


उत्तर प्रदेश देवरिया पूरे उत्तर प्रदेश को हिला देने वाले देवरिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। देवरिया स्थित रुद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर के लेड़हा टोला में दो अक्तूबर को हुए सामूहिक हत्याकांड में सत्यप्रकाश दूबे, सलोनी और गांधी को गोली मारने वाले प्रेम यादव के ड्राइवर नवनाथ मिश्रा को पुलिस ने राइफल सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह 21वीं गिरफ्तारी है। रविवार को एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी कुछ अन्य आरोपी इस घटना में शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।


बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार को सुबह करीब छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। 


फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में पुलिस कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापे मार रही है। पुलिस की कार्रवाई से आरोपियों के सगे-संबंधी भी सहमे हुए हैं। गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। गांव में हर आने-जाने वाले का रिकॉर्ड पुलिस तैयार कर रही है। वहीं, पुलिस की पहरेदारी से गांव में अन्य ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होने लगी है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। गांव के हर मोड़ पर पुलिस के पहरे और आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई की आशंका से ग्रामीण सहमे हैं। गांव में स्कूल बस भी नहीं पहुंच रही है।

आजमगढ़ मुबाकरपुर ईओ और चेयरमैन के खिलाफ होगी कार्रवाई जिलाधिकारी ने कार्रवाई की संस्तुति के साथ शासन को लिखा पत्र जिला प्रशासन के इस कदम से नगर पालिका परिषद प्रशासन में मचा हड़कंप


 आजमगढ़ मुबाकरपुर ईओ और चेयरमैन के खिलाफ होगी कार्रवाई


जिलाधिकारी ने कार्रवाई की संस्तुति के साथ शासन को लिखा पत्र


जिला प्रशासन के इस कदम से नगर पालिका परिषद प्रशासन में मचा हड़कंप


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ नगर पालिका परिषद मुबाकरपुर के ईओ व चेयरमैन पर जिला प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है। जिलाधिकारी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति के साथ शासन को पत्र लिख दिया है। ईओ-चेयरमैन के साथ ही कार्रवाई की जद में जलकल की जेई भी शामिल हैं। जिला प्रशासन के इस कदम से नपा प्रशासन में हड़कंप मच गया है। नगर पालिका परिषद के नए कार्यकाल के गठन के बाद से ही चेयरमैन, ईओ व सभासदों के बीच विवाद चल रहा है। सभासदों ने तो ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल लिया था, जिसे हवा चेयरमैन ने भी दिया। जिसका परिणाम रहा कि जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।


 सभासदों ने जिलाधिकारी, मंडलायुक्त के साथ ही निदेशालय को भी शिकायती पत्र भेजा था। जिस पर जब जिला प्रशासन ने जांच शुरू की तो परत दर परत कई मामले खुल कर सामने आते गए। जिस पर अंततः जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने ईओ, चेयरमैन के साथ ही जलकल जेई के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति शासन से कर दी है। ईओ प्रतिभा सिंह व जेई निधि राय के खिलाफ अधोमानक काम कराने का आरोप सभासदों ने लगाया था, जो एसडीएम सदर के नेतृत्व में गई जांच टीम के निरीक्षण में सही मिला।


मिली जानकारी के अनुसार प्रशासक के कार्यकाल में ईओ ने मुबारकपुर कस्बा के कई क्षेत्रों में पाइप लाइन का कार्य कराया, जिसे मानक की अनदेखी कर कराया गया है। तीन मीटर की गहराई के स्थान पर डेढ़ से दो मीटर की गहराई पर ही पाइप लाइन बिछा दी गई है। वहीं चेयरमैन शबा शमीम पर अपना वित्तीय अधिकार पिता व पूर्व चेयरमैन डॉ. शमीम को देने, ब्रेकर को तोड़वा देने और 15 वें वित्त से डीएम की संस्तुति पर होने वाले कार्यों को रोकवा देने का मामला है। जिलाधिकारी ने ईओ, चेयरमैन व जलकल जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र प्रेषित कर दिया है। जिसे लेकर नपा प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।