Monday, 7 July 2025

शाहजहांपुर प्रेमिका के इश्क में पानी की टंकी पर चढ़ा किशोर बोला- प्रेमिका से शादी करवाओ वरना कूद जाऊंगा, मचा हंगामा

शाहजहांपुर प्रेमिका के इश्क में पानी की टंकी पर चढ़ा किशोर




बोला- प्रेमिका से शादी करवाओ वरना कूद जाऊंगा, मचा हंगामा


उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर चौक कोतवाली के राजघाट चौकी क्षेत्र में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 16 वर्षीय किशोर प्रेमिका से शादी की जिद में पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग और परिजन मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद किशोर को समझा-बुझाकर नीचे उतारा।


जानकारी के अनुसार, किशोर का मोहल्ले की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था। उसने अपनी मां से प्रेमिका से शादी की बात कही, लेकिन मां ने उसे नाबालिग होने का हवाला देकर डांट दिया और बालिग होने पर शादी की बात करने को कहा। इससे नाराज किशोर रात करीब नौ बजे घर से निकल गया और पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए।


किशोर की मां और परिजन भी मौके पर पहुंचे। मां ने उसे नीचे उतरने को कहा तो उसने शादी कराने की जिद करते हुए टंकी से कूदने की धमकी दी। स्थिति बिगड़ते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को समझाया कि वह अभी नाबालिग है और शादी के लिए बालिग होना जरूरी है। काफी प्रयास के बाद किशोर डेढ़ घंटे बाद टंकी से नीचे उतरा।


चौक कोतवाली के इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि किशोर को समझा-बुझाकर टंकी से उतार लिया गया है। परिजनों को भी उचित सलाह दी गई है। इस घटना के बाद मोहल्ले में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

 

आजमगढ़ अहरौला अराजक तत्वों ने तोड़ी शंकर भगवान की मूर्ति, आक्रोश व्याप्त मौके पर एसपी ग्रामीण सहित फोर्स पहुंची, मंगाई गई नई प्रतिमा


 आजमगढ़ अहरौला अराजक तत्वों ने तोड़ी शंकर भगवान की मूर्ति, आक्रोश व्याप्त



मौके पर एसपी ग्रामीण सहित फोर्स पहुंची, मंगाई गई नई प्रतिमा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया कस्बे में सोमवार सुबह उस समय तनाव फैल गया, जब बजरंगी राजभर के घर के सामने सड़क किनारे स्थापित भगवान शंकर की प्रतिमा को खंडित पाया गया। मूर्ति के त्रिशूल, मस्तक पर लगे सांप और डमरू को तोड़ा गया था, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। खबर तेजी से बाजार में फैली और मौके पर भीड़ जमा हो गई।


सूचना मिलते ही 112 पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह और एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया और भगवान शंकर की नई प्रतिमा व शिवलिंग मंगवाया।


स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि मंगलवार को विधि-विधान के साथ नई प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कर स्थापना की जाएगी। सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मूर्ति बजरंगी राजभर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित की गई थी, जिसे रात में अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नई प्रतिमा उपलब्ध कराई। अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।