Tuesday, 4 November 2025

लखनऊ, पंचायत चुनाव, तय हुई ग्राम प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष के खर्च की सीमा इससे ज्यादा नहीं कर सकेंगे खर्च, सीमाओं का पालन न करने पर प्रत्याशियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई


 लखनऊ, पंचायत चुनाव, तय हुई ग्राम प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष के खर्च की सीमा


इससे ज्यादा नहीं कर सकेंगे खर्च, सीमाओं का पालन न करने पर प्रत्याशियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई



लखनऊ, राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के लिए अधिकतम चुनावी व्यय की सीमा निर्धारित कर दी है। इससे चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और नियंत्रित बनाने का प्रयास किया गया है। 


आयोग के अनुसार: ग्राम प्रधान अधिकतम 1.25 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सदस्य अधिकतम 10 हजार रुपये, क्षेत्र पंचायत सदस्य अधिकतम 1 लाख रुपये, जिला पंचायत सदस्य अधिकतम 2.5 लाख रुपये, क्षेत्र पंचायत प्रमुख अधिकतम 3.5 लाख रुपये, जिला पंचायत अध्यक्ष अधिकतम 7 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा, विभिन्न वर्गों के लिए नामांकन पत्र खरीदने और जमानत राशि की सीमा भी तय कर दी गई है। आयोग का कहना है कि इन सीमाओं का पालन न करने पर प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ तहबरपुर घर के बरामदे में सोते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या एसएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, खुलासे के लिए गठित की टीमें


 आजमगढ़ तहबरपुर घर के बरामदे में सोते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या



एसएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, खुलासे के लिए गठित की टीमें



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजरपुर गांव में बीती रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक रामजीत (उम्र करीब 50 वर्ष) घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी देर रात करीब तीन बजे अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल रामजीत को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।


पुलिस के अनुसार, मृतक रामजीत की कोई संतान नहीं थी और वह अपने भाइयों के परिवार के साथ रहता था। घटना के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने हर पहलू से जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की छानबीन जारी है।