Wednesday, 17 September 2025

बरेली बिजली विभाग के जेई पर विधवा ने लगाया शोषण का आरोप दर्ज हुआ रेप और धमकी का मुकदमा


 बरेली बिजली विभाग के जेई पर विधवा ने लगाया शोषण का आरोप



दर्ज हुआ रेप और धमकी का मुकदमा



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर सात साल तक शारीरिक शोषण करने के आरोपी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) मुकुल यादव के खिलाफ पारा थाने में दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मुकुल यादव मूल रूप से गाजियाबाद के सेक्टर-9, विजयनगर का निवासी है, जबकि पीड़िता बरेली की रहने वाली है।


पारा थाने के इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार, पीड़िता के पति की मृत्यु 2017 में हो गई थी। उनके आठ साल की बेटी है। महिला ने बताया कि मुकुल यादव बरेली में उनके मोहल्ले में किराए पर रहता था। पति की मृत्यु के बाद मुकुल ने मदद के बहाने उनके साथ नजदीकी बढ़ाई और शादी का वादा कर लिव-इन में रहने लगा। इस दौरान उसने सात साल तक महिला का शारीरिक शोषण किया और उसे नैनीताल, मसूरी व हरिद्वार जैसी जगहों पर ले गया।



मुकुल का तबादला लखनऊ के रेजीडेंसी उपकेंद्र में हो गया, जहां वह मोहान रोड स्थित कनक पैलेस शान सिटी में रहता है। महिला का आरोप है कि मुकुल ने उससे शादी की, लेकिन इसके बाद उसका व्यवहार बदल गया। वह गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। जब महिला ने उसकी दूसरी शादी का विरोध किया, तो मुकुल ने उसे बरेली के IIM रोड स्थित एक निजी होटल में बुलाया। वहां उसने महिला के फोन से तस्वीरें और वीडियो डिलीट किए, मारपीट की और उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी।


पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकुल यादव के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।