Wednesday 18 January 2023

आजमगढ़ निजामाबाद 9 माह पूर्व प्रेमी संग फरार हुई युवती बरामद, पुलिस देख प्रेमी फरार


 आजमगढ़ निजामाबाद 9 माह पूर्व प्रेमी संग फरार हुई युवती बरामद, पुलिस देख प्रेमी फरार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद क्षेत्र से लगभग 9 माह पूर्व प्रेमी के साथ फरार हुई युवती को पुलिस ने बुधवार को दिन में रानी की सराय स्थित शंकरपुर चेकपोस्ट से अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस देख युवती के साथ रहा प्रेमी मौके से भाग खड़ा हुआ। बरामद की गई युवती को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।


अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती निजामाबाद क्षेत्र में स्थित अपने ननिहाल में रहती थी। इस दौरान फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर ग्राम निवासी सचिन पुत्र राजेन्द्र से उसकी आंखें चार हुईं और दोनों के बीच लुकाछिपी का खेल शुरू हो गया। इस बात की भनक लगने पर जब युवती के ननिहाल वालों ने उसपर पाबंदी लगाई तो बीते वर्ष 15 मई को उक्त युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। प्रेमी युगल भागकर मध्य प्रदेश के रीवां जिले में चोरी छिपे रहने लगा।


 इधर बहला फुसलाकर कर अगवा की गई युवती के नाना मोतीराम ने स्थानीय थाने में नतिनी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए प्रेमी सचिन के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई। बताते हैं कि बुधवार को दोनों प्रेमी युगल जिले में पहुंचे और रानी की सराय क्षेत्र में शंकरपुर चेकपोस्ट पर वाहन से उतरे और वहां किसी अन्य वाहन का इंतजार करने लगे। इसी बीच जरिए मुखबिर सूचना पुलिस को मिली और फरिहां चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह अपने सहकर्मियों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गए। पुलिस देख युवती के साथ रहा प्रेमी उसे छोड़कर फरार हो गया। चौकी प्रभारी के साथ रही महिला आरक्षियों ने युवती को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस इस मामले में आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है।

आजमगढ़ कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा बजरंग दल जिहादी उन्मादियों के विरुद्ध नारेबाजी के बाद जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


 आजमगढ़ कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा बजरंग दल



जिहादी उन्मादियों के विरुद्ध नारेबाजी के बाद जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


आजमगढ़ देश के कई हिस्सों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बजरंगियों का आक्रोश जिला मुख्यालय पर भी देखने को मिला। बुधवार को विहिप की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा कलेक्ट्रेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। पहले तो कार्यकर्ता कुंवर सिंह उद्यान के निकट एकत्रित होकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए हाथों में तख्तियां लिए कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे। जहां जमकर जिहादी उन्मादियों के विरुद्ध नारेबाजी की गई।


बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी ने बताया कि जिहादी ताकतों द्वारा कभी सर तन से जुदा के नाम पर तो कभी विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की चोरी छिपे हत्या के नाम पर हिन्दू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। बीते 8 जनवरी को असम के करीमगंज जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता शंभु कोइरी की एक जिहादी द्वारा चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। कर्नाटक में हर्षा की हत्या, दिल्ली में रोहित शर्मा की हत्या समेत पिछले दो वर्षों में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या के साथ 32 कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले हुए है। सोची समझी साजिश के तहत हमलों के लिए नाबालिगों को आगे किया जा रहा है, जो कि मदरसों की शिक्षा के कारण क्रूरता और घृणा से कूट-कूट कर भरे होते हैं। इसलिए बजरंग दल राष्ट्रपति से मांग करता है कि भड़काऊ भाषण देने वाले मौलवियों और नेताओं पर नियंत्रण करने के लिए एक कठोर कानून बनाया जाए, इन हमलों में शामिल नाबालिगों को बालिग मानकर कठोर सजा दी जाए जिससे कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगे एवं हिंसा के लिए प्रेरती करने वाले सिमी, सिटीजन फोरम जैसे संगठनों को प्रतिबंधित करते हुए मदरसों पर प्रभावी नियंत्रण की व्यवस्था बनाई जाए।


बजरंग दल आर्यमगढ़ के विभाग संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह ने कहा कि बजरंगियों की हत्या के विरोध में देश भर में आज बजरंगदल द्वारा विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम किया जा रहा है, ऐसी घटनाएं हिन्दू समाज को कमजोर कर रही हैं, केंद्र व राज्य सरकारें इसे रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें अन्यथा बजरंगदल और बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल आर्यमगढ़ के जिला सह संयोजक उत्कर्ष व फूलपुर जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने किया।


ज्ञापन देने वालों में विहिप विभाग अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संतोष गुप्ता, शंकर यादव, अधिवक्ता मनोज सिंह, अरुण राय, किशन मोदनवाल, अरविंद अग्रवाल, राघवेंद्र मिश्र लड्डू, अरविंद मोदनवाल, हिमांशु राज, सूरज निषाद, आकाश राय, गौरव गुप्ता, संगम मौर्या, अजीत सोनकर, दीपक मौर्या, रत्न गुप्ता, अमन वर्मा, मुनीब, सागर मोदनवाल, मृत्युंजय सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज़मगढ़ हाफिजे कुरान होने पर पत्रकार के पुत्र सहित 16 हुुए सम्मानित


 आज़मगढ़ हाफिजे कुरान होने पर पत्रकार के पुत्र सहित 16 हुुए सम्मानित


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ तहसील व थाना निजामाबाद के ग्राम खुटहना स्थित मदरसा इस्लामिया नसीरूल उलूम में दिनाँक 17 जनवरी 2023 को जनपद के विभिन्न गांवों के 16 बच्चों द्वारा कुरान करीम का हाफिजा मुकम्मल करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया॥


 जिसमे मोहम्मद समीर, मोहम्मद सफवान,मोहम्मद नादिर,मोहम्मद माज,मोहम्मद अब्दुर्रहमान,मोहम्मद असजद,मोहम्मद उमैर,मुहम्मद यासिर सहित एक दर्जन से अधिक होनहार साथियों को इस महान उपलब्धि की प्राप्ति पर  फूल माला पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की गई और क्षेत्र के मशहूर उलमाओं की उपस्थिति में पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर विश्व व देश प्रदेश में अमन और शांति के लिए खास तौर पर दुआ और प्रार्थना की गई। कार्यकम में मुख्य रूप से मौलाना वसीम शेरवानी,मुफ्ती अब्दुल कुद्दूस,कारी महमूद बल्यावी,मुफ्ती अशरफ खुटाहना,कारी हबीब,मौलाना ओसामा,ग्राम प्रधान गुलाम अंबिया,पत्रकार सरफराज मोहज़्ज़बी के अतिरिक्त क्षेत्र व आस पास के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़