Showing posts with label उत्तर प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label उत्तर प्रदेश. Show all posts

Sunday, 23 January 2022

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर पेंडरा ऐनम सब सेन्टर पर कोविड 19 टिका करण कैम्प का हुआ आयोजन


 आजमगढ़ सरायमीर पेंडरा ऐनम सब सेन्टर पर कोविड 19  टिका करण कैम्प का हुआ आयोजन 





आजमगढ़ सरायमीर विकास खण्ड मिर्जापुर के अन्तर्गत ग्राम सभा पेंडरा ऐनम सब सेन्टर पर  ग्राम प्रधान पेंडरा व शिन्धू बाला राय के नेतृत्व मे दिनाँक 23 जनवरी 2022 को कोविड 19 टिका करण कैम्प का आयोजन हुआ 



जिसमे ग्राम वासियो के साथ साथ क्षेत्र वासियो ने कोविड 19 का टिका लगवाया। टिका लगवाने आये लोगो से व राह चलते राह गिरो से ग्राम प्रधान पेंडरा शैलजा राव मास्क लगाने व कोविड 19 के नियमो का पालन करने के लिए अनुरोध किया।




आजमगढ़ सरायमीर से सुरेन्द्र चौहान की रिपोर्ट

Saturday, 22 January 2022

लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते सभी स्कूल , कालेज 30 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे


 लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते सभी स्कूल , कालेज 30 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे 





लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रदेश के स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। 




हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लास पहले की तरह ही चलते रहेंगे। इससे पहले स्कूल-कॉलेज 16 जनवरी 2022  तक बंद किए गए थे। इसके बाद इसे 23 जनवरी 2022 तक बढ़ाया गया था। इसके बाद अब 30 जनवरी 2022  तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है।


इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय ने 15 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। 



लगभग 50 कोविड-19 संक्रमित मामले सामने आने के बाद विश्वविद्यालय (स्नबादवू न्दपअमतेपजल) ने पहले सेमेस्टर के स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) के छात्रों को छात्रावास खाली करने और अपनी सुरक्षा के लिए घर लौटने को कहा था। परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा आज से


 उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा आज से


परीक्षार्थियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा 22 से 24 जनवरी रात 12 बजे तक मिलेगी।




लखनऊ उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले 21 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा 22 से 24 जनवरी रात 12 बजे तक मिलेगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की फोटो कापी बस कंडक्टर को देकर निःशुल्क सफर कर सकेंगे। शासन के बीते 23 दिसंबर के आदेश के तहत परीक्षार्थियों को मुफ्त बस सेवा मुहैया कराई जाएगी।




बस यात्रा के लिए प्रदेश भर के रोडवेज अफसरों को दिशा निर्देश भेजा दिया गया है। बस में यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकाल के नियमों के तहत जितनी सीटें होंगी उतने ही परीक्षार्थी सफर कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए सिटी बसें भी चलेंगी।



 ज्ञात हो कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए क्रमशरू 1291629 और 873553 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। लखनऊ में चारबाग और आलमबाग बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क से सभी तरह की जानकारी मिलेगी।



 रोडवेज प्रशासन के मुताबिक, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रोडवेज बसों पर टीईटी परीक्षार्थी 21 जनवरी की रात 12 बजे से 24 जनवरी की रात 12 बजे तक फ्री यात्रा कर सकेंगे। परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र की अतिरिक्त फोटो कापी व अपना पहचान पत्र जरूर रखें

Friday, 21 January 2022

उत्तर प्रदेश गोरखपुर कोर्ट परिसर में रेप आरोपी की हत्या


 कोर्ट परिसर में रेप आरोपी की हत्या




 गोरखपुर में शुक्रवार की दोपहर दीवानी कचहरी गेट पर नाबालिग से बलात्कार के आरोपी की गोली मार दी गई। गोली लगने से उसकी मौत हो गयी। 




पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। मारे गया व्यक्ति दिलशाद हुसैन बिहार का रहने वाला था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पीड़ित लड़की के पिता ने उसकी हत्या की है।

बता दें कि कचहरी गेट पर हुए इस गोलीकांड से अधिवक्ता भड़क गये। अधिवक्ताओं द्वारा कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार दिलशाद हुसैन कचहरी में एक वकील से मिलने आया था। इसी दौरान कचहरी के मेन गेट पर उसे गोली मार दी गई। 





आरोप है कि इस दौरान मौके पर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे जो गोली चलते ही भाग खड़े हुए। हत्या के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वो पीड़ित लड़की का पिता है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की वकीलों से बहस भी हुई। लोग घटना के वक्त मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के भाग खड़े होने का आरोप लगा रहे थे। जबकि वकील कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का सवाल उठा रहे हैं।

Thursday, 20 January 2022

गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद लड़ेंगे चुनाव


 गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद लड़ेंगे चुनाव


उत्तर प्रदेश गोरखपुर आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 



सीएम योगी को बीजेपी ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले 18 जनवरी को नोएडा में हुई प्रेस वार्ता में आजाद ने कहा था कि यदि उनकी पार्टी कहेगी तो वे सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।


 इससे पहले मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि हमारी पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने 33 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था। आजाद ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था उन में सिराथू, नोएडा, मेरठ कैंट, एत्मादपुर, गंगोह, हस्तिनापुर शामिल हैं।



 चंद्रशेखर आजाद पहले समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहते थे। हालांकि अखिलेश के साथ सीटों को लेकर उनकी बात नहीं बनी जिसके बाद उन्होंने अकेले ही यूपी के रण में उतरने की घोषणा की। अखिलेश यादव की ओर से खुद को छोटा भाई कहे जाने पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि मैं वकील हूं और पढ़ा-लिखा हूं। हम सहयोग और तंज की भाषा को समझते हैं। यूपी चुनाव में चंद्रशेखर आजाद कुछ कुछ लोगों के सामने अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। इनमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और बीजेपी छोड़कर सपा में जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं।




 इसके अलावा आजाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भी प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले मथुरा और अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलें थीं लेकिन पार्टी ने उन्हें गोरखपुर सदर से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वह गोरखपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं। वे पहली बार 1998 में चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। 2017 में बीजेपी को जब यूपी विधानसभा चुनाव में जीत मिली तो पार्टी ने मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी यौगी आदित्यनाथ को सौंप दी। सीएम योगी की छवि एक हिंदूवादी नेता की है।

Wednesday, 19 January 2022

तो अब अखिलेश के मौसा भी होंगे भाजपा में शामिल-जाने क्या है वजह


 तो अब अखिलेश के मौसा भी होंगे भाजपा में शामिल-जाने क्या है वजह




उत्तर प्रदेश लखनऊ अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद मुलायम सिंह यादव के परिवार में एक और सेंध लगा दी है।




 अब अखिलेश यादव के मौसा ने भी ऐलान कर दिया है कि वह भाजपा में जा रहे हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और औरैया जिले की बिधूना क्षेत्र से विधायक रहे प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस ने कहा कि सपा अपनी मूल विचारधारा से भटक गई है। पार्टी में अब नेता जी और शिवपाल सिंह यादव का कोई सम्मान नहीं बचा है, ऐसी स्थिति में वह अब भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।



मुलायम की दूसरी पत्नी साधना यादव के बहनोई पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस फिलहाल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के पदाधिकारी हैं। बुधवार को मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। प्रमोद गुप्ता एलएस ने पत्रकारों से कहा कि वह लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि सपा में मुलायम और शिवपाल का कोई सम्मान नहीं है जिससे आहत होकर उन्होने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब अपनी मूल विचारधारा से भटक गई है और उसमें जुआ-सट्टा खिलाने वालों व जमीनों पर कब्जा करने वालों को शामिल किया जा रहा है।





पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि सपा में मुलायम सिंह यादव व शिवपाल सिंह यादव को प्रताड़ित किया जा रहा है। मुलायम सिंह यादव को विक्रमादित्य मार्ग वाले आवास पर बंधक बना लिया गया है और उन्हें किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। नेता जी के जन्मदिन वाले दिन उन्हें कुछ भी बोलने नहीं दिया गया और माइक छीन लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज पार्टी में गैर समाजवादियों को तरजीह दी जा रही है और पुराने समाजवादियों की घोर उपेक्षा की जा रही है।

बीजेपी ज्वाइन की अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 बीजेपी में शामिल होने के बाद सपा पर बरसीं अपर्णा यादव


 बीजेपी ज्वाइन की अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश  चुनाव 2022 बीजेपी में शामिल होने के बाद सपा पर बरसीं अपर्णा यादव




उत्तर प्रदेश  विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका देते हुए उनके छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं।



 अपर्णा यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला भी बोला.

अपर्णा सिंह ने गुंडागर्दी का जिक्र करते हुए सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि,’सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना तवज्जो दिया जाता है कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी. शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते थे. मेरे लिए राष्ट्र सबसे जरूरी है, इसीलिए मैं हमेशा से प्रधानमंत्री जी से प्रभावित रही हूं,’ इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, “प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश जी असफल रहें हैं, साथ ही वह परिवार में भी असफल रहे हैं. इसी वजह से वह विधानसभा चुनाव लड़ने से भी बच रहे हैं।






बता दें कि अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन समाजवादी पार्टी में रहते हुए ऐसा नहीं हो पा रहा था,अखिलेश यादव बोल चुके थे कि वो परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं देने वाले हैं, इसे लेकर अपर्णा और अखिलेश यादव के बीच अनबन शुरू हुई, बाद में खबरें सामने आईं कि अपर्णा बीजेपी नेताओं के संपर्क में है और जल्द पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकती है. जिसे अब अपर्णा ने सच साबित कर दिया है


भाजपा में आज शामिल होंगी मुलायम की बहू अर्पणा यादव


 भाजपा में आज शामिल होंगी मुलायम की बहू अर्पणा यादव




लखनऊ उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अब अखिलेश यादव को बड़ा झटका देगी। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के साथ मंगलवार को दिल्ली पहुंची अपर्णा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। विधानसभा चुनाव में सपा और भाजपा के बीच चल रहे एक-दूसरे के नेताओं को तोड़ने के खेल में भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। मुलायम की बहू को भाजपा में शामिल कराकर भाजपा यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने छोटे भाई की बहू को संरक्षण नहीं दे सके। अपर्णा ने 2017 में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। 2022 में भाजपा बक्शी का तालाब या लखनऊ की किसी सीट से अपर्णा को चुनाव लड़ा सकती है।



दिल्ली में टिकटों को लेकर मंथन



सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकती हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, अपर्णा यादव इस वक्त दिल्ली में हैं और यूपी बीजेपी से जुड़े कई नेता भी इस समय दिल्ली में टिकटों को लेकर मंथन कर रहे हैं। मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में बुधवार को शामिल हो सकती हैं। अभी कुछ दिन पहले ही चाचा शिवपाल यादव ने बहू अपर्णा को नसीहत भी दी थी। उन्होंने कहा था कि पहले पार्टी के लिए काम करें, फिर कुछ उम्मीद रखें। इसी बीच उनके बीजेपी में जाने की चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।



मुलायम के समधी थाम चुके है बीजेपी का दामन



सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकती हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, अपर्णा यादव इस वक्त दिल्ली में हैं और यूपी बीजेपी से जुड़े कई नेता भी इस समय दिल्ली में टिकटों को लेकर मंथन कर रहे हैं। अपर्णा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी की सदस्यता ले सकती हैं। हाल ही में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधि हरिओम यादव भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।



अपर्णा को सपा में रहना चाहिएः शिवपाल



सपा मुखिया अखिलेश यादव से गठबंधन कर चुके प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने भी अपने एक बयान में बहू अपर्णा यादव को नसीहत देते हुए हाल ही में कहा था कि अपर्णा को पहले पार्टी के लिए काम करना चाहिए। इसके बाद किसी तरह की उम्मीद करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने अपर्णा यादव को समाजवादी पार्टी में ही रहने की नसीहत दी थी। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव को टिकट दिए जाने के सवाल पर कहा था कि हमारे परिवार की हमसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को चिंता है, कहीं आप बीजेपी से प्रेरित होकर तो सवाल नहीं पूछ रहे हो।

Tuesday, 18 January 2022

लखनऊ उत्तर प्रदेश बसपा का दस छोटे दलों से गठबंधन की घोषणा-जाने कौन है दल


 बसपा का दस छोटे दलों से गठबंधन की घोषणा-जाने कौन है दल




लखनऊ उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 10 छोटे दलों से गठबंधन का ऐलान किया है।



 बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बसपा को इंडिया जनशक्ति पार्टी, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, विश्व शांति पार्टी, संयुक्त जनादेश पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी, अखंड विकास भारत पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी, आधी आबादी पार्टी, जागरूक जनता पार्टी, सर्वजन सेवा पार्टी समर्थन मिला है।



सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बहन सुश्री मायावती के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर बहुजन समाज पार्टी को 10 राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने और कार्य करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी के समर्थन व सहयोग से बहुजन समाज पार्टी को और ऊर्जा व गति मिलेगी और हम सब मिलकर जनता के आशीर्वाद से यूपी में 5वीं बार बहन जी को मुख्यमंत्री बनायेंगे, जिससे हमारा उत्तर प्रदेश पुनः प्रगति व समृद्धि के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ें