Monday, 11 August 2025

आजमगढ़ में 25 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति अवैध, प्रबंधक समेत 26 पर एफआईआर जांच में खुलासा, बिना अनुमोदन के हुईं नियुक्तियां


 आजमगढ़ में 25 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति अवैध, प्रबंधक समेत 26 पर एफआईआर




जांच में खुलासा, बिना अनुमोदन के हुईं नियुक्तियां



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित एवं निजी प्रबंधतंत्र से संचालित विद्यालयों में वर्ष 2014 से अब तक की गई 25 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति अवैध पाई गई है। इस मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) आशीष कुमार सिंह की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने जनता प्राथमिक विद्यालय बासथान जमीलपुर के तत्कालीन प्रबंधक कमलेश सिंह सहित 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने 25 अप्रैल 2025 को अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि ये नियुक्तियां उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल नियमावली 1975 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए बिना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पूर्वानुमोदन के की गईं। जांच में पाया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के डिस्पैच रजिस्टर में इन नियुक्तियों का कोई अनुमोदन पत्र दर्ज नहीं है, जिससे इन नियुक्तियों को फर्जी माना गया।



जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण अनुभाग-2 और निदेशक समाज कल्याण, लखनऊ ने 7 अगस्त 2025 को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) आशीष कुमार सिंह ने शनिवार को शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रबंधक कमलेश सिंह और 25 सहायक अध्यापकों—धर्मेंद्र सिंह, रामप्रवेश यादव, रामजियावन राम, सौरभ सिंह, पूनम सिंह, प्रशांत कुमार पाठक, ज्ञानचंद राहुल, प्रशांत गोड़, मधुलिका सिंह, शिवकुमार, विनीता सिंह, सुनील दत्त यादव, नीतू यादव, रमाकांत यादव, विरेंद्र उपाध्याय, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, नीलम यादव, शशि किरन, अनिता यादव, अनिता कुमारी, आशुतोष राय, राकेश कुमार सिंह, रामप्रीत राजभर, वरुण सिंह और रजनीकांत राय के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 379/2025 अंतर्गत धारा 316(5),318(4) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज किया हैं।


जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) आशीष कुमार सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में नियुक्तियों का अनुमोदन पत्र न होना आपराधिक साजिश की ओर इशारा करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शामली एक और पति को मिली दर्दनाक मौत पत्नी, प्रेमी और साले ने मिलकर काट दिया गला, तीनों गिरफ्तार


 शामली एक और पति को मिली दर्दनाक मौत



पत्नी, प्रेमी और साले ने मिलकर काट दिया गला, तीनों गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, शामली कैराना कोतवाली क्षेत्र के कांधला मार्ग पर स्थित एक आम के बाग में रविवार सुबह 32 वर्षीय असलम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। असलम की गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने महज 12 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर मृतक की पत्नी आसमीन, उसके प्रेमी इंतजार और साले हारुन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त छुरा और टेंपो भी बरामद किया है।



पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9:15 बजे नसीम कुरैशी के आम के बाग में सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ कैराना श्याम सिंह और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान मोहल्ला खैल खालापार निवासी असलम के रूप में हुई। असलम के पिता आबिद ने शव की पुष्टि की और अज्ञात के खिलाफ कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।


जांच में पता चला कि असलम कांधला में कैराना बस स्टैंड के पास इरफान की बिरयानी की दुकान पर काम करता था। शनिवार शाम 4 बजे वह घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने एसओजी, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीमों को जांच में लगाया। 


देर रात प्रेसवार्ता में एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि असलम की पत्नी आसमीन, उसके प्रेमी इंतजार (निवासी मोहल्ला ईदगाह, कांधला) और साले हारुन (निवासी फतेहपुर पुट्टी, थाना बिनौली, बागपत) ने मिलकर हत्या की साजिश रची। एसपी के मुताबिक, असलम को अपनी पत्नी और इंतजार के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी थी, जिसका वह विरोध करता था। असलम ने आसमीन से प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद से साला हारुन उससे नाराज था। तीनों ने मिलकर असलम को टेंपो से बाग में ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

आजमगढ़ देवगांव पिकअप की चपेट में आने से मासूम की मौत परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम, पहुंची पुलिस


 आजमगढ़ देवगांव पिकअप की चपेट में आने से मासूम की मौत



परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम, पहुंची पुलिस



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज तरवां मार्ग पर पल्हना बाजार में ब्लॉक के समीप तरवा से लालगंज की तरफ तेज गति से जा रही पिकअप गाड़ी से दब जाने के कारण एक 8 वर्ष के किशोर की मौत हो गई।


शिवम राजभर पुत्र चंद्रशेखर राजभर उम्र 8 वर्ष निवासी लहुवा खुर्द मढैया थाना कोतवाली देवगांव अपनी माता खुशबू के साथ सुबह 10 बजे अपने ब्यूटी पार्लर दुकान पर आया था। माता खुशबू पल्हना ब्लॉक के सामने दुकान में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। शाम को लगभग 3 बजे शिवम खेलते हुए सड़क पर आ गया और तरवा से लालगंज जा रही तेज गति पिकअप से कुचल गया। आनन-फानन में परिजन शिवम को सौ सैया हॉस्पिटल लालगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज के उपरांत रेफर कर दिया। घायल बालक को लेकर परिजन तुरंत जौनपुर जा रहे थे की रास्ते में ही शिवम की मृत्यु हो गई। मृतक कक्षा 2 का छात्र था उसकी बड़ी बहन सानिया की उम्र 10 वर्ष है। परिजन मृतक का शव लेकर वापस घर आने के बाद रोड पर प्रदर्शन करने लगे, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।