Sunday, 9 November 2025

आजमगढ़ फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर डीएम सख्त, 2 प्राविधिक सहायक निलंबित बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित न रहने के सख्त आदेश, कृषि रक्षा अधिकारी को सौंपी गई जांच


 आजमगढ़ फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर डीएम सख्त, 2 प्राविधिक सहायक निलंबित



बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित न रहने के सख्त आदेश, कृषि रक्षा अधिकारी को सौंपी गई जांच



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एग्री स्टैक योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कार्य की धीमी गति पर कड़ा रुख अपनाया है। 8 नवंबर 2025 को हुई समीक्षा बैठक में कई कर्मचारियों की प्रगति लक्ष्य से काफी पीछे पाई गई। इस पर डीएम ने उप कृषि निदेशक आशीष कुमार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निदेर्शों के अनुपालन में प्राविधिक सहायक (ग्रुप-सी) तेजू सिंह यादव और सतीश कुमार को लापरवाही के आरोप में तुरंत निलंबित कर दिया गया। निलंबन काल में तेजू सिंह को उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सगड़ी कार्यालय और सतीश कुमार को प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार महराजगंज (उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी बूढ़नपुर) से संबद्ध किया गया है। दोनों को बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित न रहने के सख्त आदेश दिए गए। 


सतीश कुमार की जांच भूमि संरक्षण अधिकारी हरिराज सिंह को और तेजू सिंह यादव की जांच जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर को सौंपी गई है। दोनों जांच अधिकारी निर्धारित समय में उप कृषि निदेशक कार्यालय में रिपोर्ट जमा करेंगे। डीएम ने चेतावनी दी कि शासन की योजनाओं का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा और शिथिलता बरतने वालों पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।

आजमगढ़ अहरौला दुपट्टे का फंदा लगाकर छात्रा ने की आत्महत्या मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने शव देने से किया इनकार


 आजमगढ़ अहरौला दुपट्टे का फंदा लगाकर छात्रा ने की आत्महत्या



मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने शव देने से किया इनकार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के वार्ड नं0 एक संत रविदास नगर में देर रात अपने दुपट्टे से पंखे से फंदा लगाकर 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर लिया। सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार और कार्यवाहक चौकी प्रभारी माहुल श्याम कुमार दुबे पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाना चाहे पर स्वजनों ने इनकार कर दिया। उसके बाद पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा बनवाकर उसके स्वजनों को अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द कर दिया।


 माहुल के वॉर्ड नं0 एक रविदास नगर निवासी इलियास रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते है। और घर पर उसका बेटा नसीम अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहता है। नसीम माहुल में एक निजी चिकित्सक के यहां नौकरी करता है। शनिवार को उसकी मां अपने मायके चली गई थी घर पर सिर्फ उसकी 17 वर्षीय बेटी अलमीन उर्फ मुस्कान और बेटा नसीम ही था। शाम को नसीम अपनी बहन को यह कह कर गया कि मैं बाजार में जा रहा और तुम दरवाजा बंद कर लेना। रात करीब नौ बजे जब नसीम आया तो उसकी बहन के कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह से उसे आसपास के लोगों द्वारा तोड़ा गया। तो लोग मुस्कान को पंखे से दुपट्टे के फंदे से लटकता पाया और नीचे स्टूल रखा हुआ था।


 सूचना पर पहुंची पुलिस को पोस्टमार्टम हेतु शव देने से इनकार कर दिया। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर उसे अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द कर दिया। आत्म हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है आसपास के लोगों का कहना था कि मोबाइल के प्रयोग को लेकर घर में कभी कभी उसे उसकी मां डांटती फटकारती थी।

आजमगढ़ शहर कोतवाली दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद हुई वारदात मोरिंगा का पत्ता लेने गई थीं विजयी देवी, घर लौटते वक्त हुआ हमला


 आजमगढ़ शहर कोतवाली दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद हुई वारदात



मोरिंगा का पत्ता लेने गई थीं विजयी देवी, घर लौटते वक्त हुआ हमला



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कोलबाजबहादुर इलाके में शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक 50 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि पीड़िता कुछ समझ पातीं, इसके पहले ही बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी मदद से पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।


घटना की शिकार गोकुल नगर सेक्टर-1 (कोलबाजबहादुर) निवासी 50 साल की विजयी देवी पांडेय शनिवार शाम कोढ़िया बस्ती से मोरिंगा का पत्ता लेकर घर वापस लौट रही थीं। जैसे ही वे अपने घर के पास पहुंचीं, पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए दो युवकों ने झपट्टा मारा। बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठा शख्स बिना हेलमेट के था। चेन छीनते ही दोनों आरोपी तेजी से फरार हो गए। शॉक में गईं विजयी देवी ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश दूर निकल चुके थे। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पीड़िता विजयी देवी पांडेय ने तुरंत शहर कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी। 


पुलिस ने चेन स्नैचिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक और दोनों आरोपियों की तस्वीर साफ दिख रही है, जिसके आधार पर पुलिस टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। इलाके में चेन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है।

आजमगढ़ अतरौलिया गौशाला का ताला तोड़कर 2 गायों को काटा मांस लेकर फरार हुए बदमाश, गाँव में सनसनी


 आजमगढ़ अतरौलिया गौशाला का ताला तोड़कर 2 गायों को काटा



मांस लेकर फरार हुए बदमाश, गाँव में सनसनी



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद में अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोरथानी गाँव में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने गौशाला का ताला तोड़कर भीतर घुसकर दो गोवंशीय पशुओं को काट डाला और उनका मांस लेकर फरार हो गए। मौके पर दोनों गायों की मुंडी और पैर मिला। घटना से पूरे गाँव में आक्रोश और सनसनी फैल गई।


ग्रामीण हरिराम यादव की गौशाला में यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। हरिराम ने बताया कि वे रोज़ाना गौशाला में ही सोते हैं, लेकिन बीती रात पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण घर चले आए थे। इसी का फ़ायदा उठाते हुए बदमाशों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब वे गौशाला पहुंचे तो वहाँ गोवंश के अवशेष बिखरे पड़े मिले।


सूचना मिलते ही अतरौलिया पुलिस मौके पर पहुँच गई। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र रमाकांत मिश्र ने प्रमुख सचिव गृह, डीआईजी तथा सभी उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। भाजपा नेता क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्रा ने कहा संरक्षण दिए जाने के कारण ही अपराधी ऐसा कृत्य करते है। अपराधी और संरक्षण देने वाले दोनों को बक्शा नहीं जाएगा। ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव भी घटनास्थल पर पहुँचे। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग करने लगे।