Tuesday, 5 August 2025

आजमगढ़ मेहनगर 40 हजार रुपये दो तभी करेंगे तुम्हारी समस्या का हल पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर लगाये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप एकपक्षीय कार्रवाई से दबंगों के हौसले बुलन्द, पीड़िता पहुंची एएसपी दरबार


 आजमगढ़ मेहनगर 40 हजार रुपये दो तभी करेंगे तुम्हारी समस्या का हल



पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर लगाये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप


एकपक्षीय कार्रवाई से दबंगों के हौसले बुलन्द, पीड़िता पहुंची एएसपी दरबार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनगर तहसील के धन्नीपुर बेलहाबास की शारदा और गीता ने आरोप लगाया कि विपक्षी सुदामी और उसके बेटे उन्हें अपने खेत में धान की रोपाई करने से रोक रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि जुताई के प्रयास पर मारपीट की नौबत आ रही है। पीड़ितों ने सिंहपुर चौकी इंचार्ज पर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक, रिश्वत न देने के कारण उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देश पर जमीन की पैमाइश और खूँट गाड़ने के बावजूद समस्या बरकरार है।


जिले के मेहनगर तहसील क्षेत्र के धन्नीपुर बेलहाबास निवासिनी शारदा पत्नी मूलचंद और गीता पत्नी सदन ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि विपक्षी सुदामी पत्नी डिग्री और उसके बेटे उन्हें अपने खेत में धान की रोपाई करने से रोक रहे हैं। शिकायती पत्र के अनुसार, खेत में जुताई का प्रयास करने पर विपक्षी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।


पीड़ितों ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पहले जिलाधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके बाद जमीन की पैमाइश हुई और पुलिस की मौजूदगी में खेत में खूँट भी गाड़े गए। पैमाइश की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई, लेकिन जब पीड़ित ट्रैक्टर लेकर जुताई के लिए पहुंचे तो विपक्षी ने फिर रोक दिया। पीड़ितों ने सिंहपुर चौकी पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन चौकी इंचार्ज ने उल्टा उन्हें जुताई करने से मना कर दिया।


पीड़ित महिलाओं ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। रिश्वत न देने के कारण उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। हताश होकर पीड़ितों ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिसकर्मी से हाथापाई और वर्दी फाड़ना पड़ा महंगा 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी


 आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिसकर्मी से हाथापाई और वर्दी फाड़ना पड़ा महंगा



2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोनू सोनकर (22 वर्ष) और सोनू सोनकर (25 वर्ष), पुत्रगण टिल्ठू सोनकर, निवासी कटरा अनंतपुरा, थाना कोतवाली, आजमगढ़ के रूप में हुई है।


बताते चलें कि 03 अगस्त 2025 को शाम करीब 6:30 बजे, कांस्टेबल सच्चिदानंद और होमगार्ड चालक राजेश राय पेट्रोल लेकर हर्रा की चुंगी से लौट रहे थे। रास्ते में फल खरीदने के लिए चौक पर रुकने के दौरान, तीन व्यक्तियों ने एक राहगीर से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पास खड़े एक व्यक्ति ने पुलिस कर्मियों से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। जब सच्चिदानंद और राजेश ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो तीनों आरोपियों और उनके दो अन्य साथियों ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज, हाथापाई और वर्दी फाड़ने की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने सरकारी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।


 घटना के आधार पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। बदरका चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक राज नारायण पाण्डेय, कांस्टेबल नीरज कुमार और विकास सरोज की टीम ने अभियुक्त मोनू सोनकर और सोनू सोनकर को उनके घर कटरा अनंतपुरा से शाम करीब 8:45 बजे गिरफ्तार किया। अन्य अभियुक्तों की तलाश और विधिक कार्रवाई जारी है।


https://www.news9up.com/2025/08/3-5.html

आजमगढ़ निजामाबाद फिर एक बार चर्चा में आयें आईएएस सुनील कुमार धनवन्ता पूर्व में सत्ता पक्ष के नेताओं के विरोध के चलते बने थे मीडिया की सुर्खियां और अब...


 आजमगढ़ निजामाबाद फिर एक बार चर्चा में आयें आईएएस सुनील कुमार धनवन्ता




पूर्व में सत्ता पक्ष के नेताओं के विरोध के चलते बने थे मीडिया की सुर्खियां और अब...




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी सुनील कुमार धनवन्ता आज फिर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पूर्व सत्ता पक्ष के लोगों के विरोध का सामना करते हुए वे मीडिया की सुर्खियां बने रहें, सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा उनके कार्यशैली पर अंगुली उठाते हुए धरना प्रदर्शन भी किया गया था। आज फिर वही आईएएस अधिकारी सुनील कुमार धनवन्ता आज फिर चर्चा का केन्द्र बने हुए हैं हां बस अन्तर इतना है कि इस बार कारण कुछ और है।



बता दें कि जनपद की तहसील निजामाबाद ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम के तहत शिकायतों के निस्तारण में लगातार दूसरी बार जून और जुलाई 2025 में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी निजामाबाद, सुनील कुमार धनवंता ने बताया कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता के अनुरूप आईजीआरएस संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, आनलाइन संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ और शासन परिषद संदर्भों का निस्तारण समय पर किया गया, जिसमें जून और जुलाई 2025 में एक भी संदर्भ डिफॉल्ट नहीं हुआ। तहसील स्तर पर स्थल निरीक्षण और फीडबैक के माध्यम से शिकायतों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। इस उपलब्धि के लिए तहसील निजामाबाद को दोनों माह में 100 अंक प्राप्त हुए हैं। यह उपलब्धि तहसील प्रशासन की कार्यकुशलता और जन शिकायतों के प्रति गंभीरता को दर्शाती है।