Sunday 1 October 2023

जौनपुर भाजपा विधायक ने 14 हजार फीट ऊपर आसमान से लगाई छलांग हवा में बोले-डर के आगे जीत है, वीडियो वायरल


 जौनपुर भाजपा विधायक ने 14 हजार फीट ऊपर आसमान से लगाई छलांग



हवा में बोले-डर के आगे जीत है, वीडियो वायरल



जौनपुर बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा आए दिन चर्चा में रहते है, इस बार वह दुबई में स्काई डाइविंग कर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल उन्होंने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह दुबई में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर जहाज से कूदते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।


 जिसमें वह कह रहे हैं कि डर के आगे जीत है, उन्होंने ऊंचाई से कूदकर मौत के डर को खत्म किया है। विधायक रमेशचंद्र मिश्रा दुबई की यात्रा के दौरान 27 सितंबर 2023 को दुबई के मशहूर पान जुबेरा बीच से स्काई डाइविंग के लिए कूदे। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने गाइड माइकल के साथ बेल्ट से बंधे हुए हैं और सामने कैमरामैन जॉनसन सारी गतिविधि को रिकॉर्ड कर रहा है। कूदने के बाद हवा में ही वह बोलते हैं कि वेरी गुड, डर के आगे जीत है मैंने कर दिखाया। लोग कहते थे कि मैं स्काई डाइविंग नहीं कर सकता, मैने कर दिखाया। फिर नीचे उतरने पर उन्होंने अपने गाइड माइकल व कैमरामैन जॉनसन को धन्यवाद दिया कि आपने मेरे अंदर से मौत के डर को खत्म किया।


जानकारी के मुताबिक इस बाबत बातचीत में विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि यह मेरे जीवन का सबसे सुंदर, अच्छा व अद्भुत पल था। इस दौरान मेरी सुरक्षा में दो साथी लगे रहे। हम सभी के पास कुल तीन पैराशूट थे। दोस्तों के कहने पर कि मैं स्काई डाइविंग नहीं कर सकता, इस चुनौती को स्वीकार किया। इसके बाद गुजरात से सात लोग दुबई गए थे। वहां सभी का मेडिकल चेकअप होने के बाद सिर्फ दो ही लोग 14 हजार फीट की ऊंचाई से कूदने के लिए तैयार हुए। इतने ऊपर जीरो डिग्री तापमान व ग्रेविटी भी जीरो थी। मैं दावा करता हूं कि यूपी का इकलौता विधायक हूं जो इतनी ऊंचाई से कूदा। यह साहस वाला कार्य अगर कोई करता तो निश्चित तौर सोशल मीडिया पर वायरल जरूर होता।

देवरिया जमीन के विवाद में बवाल, मरने-मारने पर उतरे लोग कार और बाइक फूंकी, कई घायल


 देवरिया जमीन के विवाद में बवाल, मरने-मारने पर उतरे लोग



कार और बाइक फूंकी, कई घायल



उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर के पुरवां मोहल्ले में जमीन के झगड़े को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। इस घटना में जहां आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए वहीं कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक कार और बाइक भी फूंक दी गई। यही नहीं एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है। घायलों में से एक की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा मोहल्ला के रहने वाले रामअशीष यादव और राजाराम चौहान के बीच वर्षाे से वर्चस्व को लेकर विवाद चलता है। दोनों पक्ष के लोग प्रधान भी रह चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार रामअशीष यादव ने अपनी 43 कट्ठा बागीचा की भूमि को प्लाटिंग करने वाले एक व्यक्ति को दे दिया है। प्लाटिंग की जमीन और रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में पिछले कुछ समय से विवाद शुरू हो गया था।


 शनिवार को इस मामले में एसडीएम सदर मौके पर भी गए थे। उन्होंने भूमि का जायजा लेने के बाद पैमाइश होने तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था। रविवार की सुबह प्लाटिंग स्थल के पास कुछ लोग निर्माण कार्य करा रहे थे। सूचना पर दूसरे पक्ष के लोग प्लाटिंग स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य रोक दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बवाल शुरू हो गया। दोनों एक दूसरे को मारने-पीटने लगे। उसी दौरान कुछ लोगों ने एक पक्ष की बाइक और कार फूंक दिया। इस दौरान कई वाहनों को भी तोड़ दिया गया। आरोप है कि उसी दौरान किसी ने फायरिंग भी की। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में एक पक्ष के शशिभूषण चौहान, उनके भाई धनंजय, बेटा वरुण और दामाद सच्चिदानंद को लोगों ने इमरजेंसी पहुंचाया। स्थिति गंभीर देख सच्चिदानंद को चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंच कर सभी का बयान दर्ज किया।


 इस दौरान शशिभूषण चौहान ने दूसरे पक्ष पर रिवाल्वर लूटने का भी आरोप लगाया है। घटना के बारे में पूछे जाने पर देवरिया के सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है। इस दौरान कुछ लोगों ने एक कार और बाइक को आग लगा दिया। फायरिंग की बात गलत है। पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज किया है। विवाद की जड़ में भूमि विवाद है। जांच कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ रेलवे के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवी संगठनों ने चलाया स्वच्छता अभियान पौधरोपण कर स्वच्छता ही सेवा है की ली गई शपथ


 

आजमगढ़ रेलवे के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवी संगठनों ने चलाया स्वच्छता अभियान


पौधरोपण कर स्वच्छता ही सेवा है की ली गई शपथ



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ स्वच्छता ही सेवा है की परंपरा को आजमगढ़ रेलवे के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्थान राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा, अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम, तमसा परिवार के प्रमुख लोगों ने स्वच्छता ही सेवा है का शपथ लेते हुए - भारत माता की जय, महात्मा गांधी जी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे, स्वच्छ भारत स्वच्छ समाज, स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत का नारा देते हुए बड़े जोश के साथ स्वच्छता अभियान चलाते हुए पौधारोपण भी किया।

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर सामूहिक श्रमदान के अवसर पर स्टेशन अधीक्षक डीबी सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक कनक, संजय शुक्ला प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल, अरविंद श्रीवास्तव चित्रांश प्रमुख समाजसेवी, डीआरयूसीसी सदस्य सुरेश शर्मा,  संतोष चौहान सभासद नरौली, मंडल अध्यक्ष भाजपा पल्हनी बाबूराम चौहान, दिनेश सिंह, जिला स्काउट मास्टर, अवधेश यादव जिला स्काउट कमिश्नर, कर्मचारी एवं अधिकारीगण ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन एवं कॉलोनी में सामूहिक श्रमदान किया।


इस अवसर पर रेलवे के हेल्थ इंस्पेक्टर अभिषेक कनक के साथ अरविंद चित्रांश की अगुवाई में जनपद की अग्रणीय सामाजिक संस्थाएं राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता राय अनूप श्रीवास्तव, तमसा परिवार, जय चित्रांश आजमगढ़ तथा अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम, प्रांजल पांडेय, पवन उपाध्याय, कमलेश पासवान, देवेंद्र यादव, प्रवक्ता विजय प्रताप अस्थाना, अरुण शर्मा, नरेंद्र मास्टर साहब, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात बरनवाल, सुनील, राधेश्याम, कुंदन वर्मा आदि प्रमुख लोगों के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम, कॉटन बैग्स का वितरण, स्काउट गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक, इत्यादि कार्यक्रम किए गए।

आजमगढ़ अतरौलिया ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत 3 बेटियों के सिर से उठा बाप का साया


 आजमगढ़ अतरौलिया ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत


3 बेटियों के सिर से उठा बाप का साया


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोहपतपुर गांव के समीप आज सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के समय वह साइकिल से घर जा रहा था। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। इस दुर्घटना में तीन पुत्रियों के सिर से उनके पिता का साया उठ गया।


मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या (बाबा का पूरा) निवासी रामकृपाल धर द्विवेदी उम्र 60 वर्ष पुत्र स्व0 रामकेश्वर धर द्विवेदी महादेवपुर गांव से अपने घर बढ़या साइकिल से जा रहे थे। जोहपतपुर गांव के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गये। ट्रैक्टर बुजुर्ग के सीने पर चढ़ गया जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर खड़ा करके चालक फरार हो गया।


 घटना स्थल पर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए और ट्रैक्टर समेत शव को भी अपने कब्जे में ले लिया। मृतक पैर से दिव्यांग था। उसकी पत्नी और एकलौते पुत्र की पहले ही मौत चुकी है। मृतक की केवल तीन पुत्रियां हैं जिसमें योगमाया 40 वर्ष, राम माया 35 वर्ष की शादी हो चुकी है, वही तीसरी पुत्री दिव्यावती 26 वर्ष जो पैर से दिव्यांग है और अपने बुजुर्ग पिता की सेवा सत्कार करती थी। मृतक भिक्षाटन कर अपने पुत्रियो का पालन पोषण करता था। पिता की मौत की खबर सुन तीनों पुत्रियों के आंखों के आंसू नहीं रूक रहे हैं।

आजमगढ़ रौनापार अनियंत्रित कार खाई में पलटी, 9 घायल, 4 की हालत गंभीर हादसे की वजह सामने आई


 आजमगढ़ रौनापार अनियंत्रित कार खाई में पलटी, 9 घायल, 4 की हालत गंभीर


हादसे की वजह सामने आई



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रौनापार थाना के काखभार के पास रविवार की सुबह आजमगढ़ से गोरखपुर के तरफ जा रही कार सड़क किनारे गड्ढे में फंसकर खाई में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार नौ लोग घायल हो गए। इसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।


रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा हुआ है। रविवार को आज़मगढ़ से गोरखपुर जा रही एक कार गड्ढे में फस कर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव निवासी सौरभ (29), सीमा (48), अंजलि (28), सार्थक (7), समर्थ (20), संध्या (26), अर्पित (7), अनमोल (5) व कुंडल सिंह (27) घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगो की मदद से कार से बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहाँ 4 की हालत गंभीर देख, जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।