Monday 15 April 2024

आजमगढ़ अवैध टेलिफोन एक्सचेंज चलाने वाले गैंग को एसपी ने किया सूचीबद्ध अन्तराष्ट्रीय काल को लोकल काल्स में परिवर्तित करता है नदीम अहमद गैंग


 आजमगढ़ अवैध टेलिफोन एक्सचेंज चलाने वाले गैंग को एसपी ने किया सूचीबद्ध


अन्तराष्ट्रीय काल को लोकल काल्स में परिवर्तित करता है नदीम अहमद गैंग



आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अभियुक्त नदीम अहमद गैंग के सदस्य को सूचीबद्ध कराया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त नदीम अहमद पुत्र इसरार अहमद निवासी गौरडीह खाल्सा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अवैध टेलिफोन एक्सचेंज का संचलान तथा अन्तराष्ट्रीय काल को लोकल काल्स में परिवर्तित कर सरकार को राजस्व की हानी पहुंचाने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 233” होगा। 


जिसके सदस्य नदीम अहमद पुत्र इसरार अहमद निवासी गौरडीह खाल्सा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष, दीवान बसर पुत्र दीवान नसर खान निवासी सिधारी बबुआन थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष हैं।

अमरोहा भाजपा नेताओं के बीच जमकर हुई थप्पड़बाजी जिला उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी के बीच हाथापाई, दफ्तर में 15 मिनट रही अफरा तफरी


 अमरोहा भाजपा नेताओं के बीच जमकर हुई थप्पड़बाजी



जिला उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी के बीच हाथापाई, दफ्तर में 15 मिनट रही अफरा तफरी



उत्तर प्रदेश अमरोहा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राज्यमंत्री बृजेश सिंह की पत्रकार वार्ता पहले जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच मारपीट हो गई। पंद्रह मिनट तक जमकर हंगामा हुआ। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और जिलाध्यक्ष ने बीच बचाव कराया। राज्यमंत्री को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। भाजपाइयों के बीच हुई मारपीट को पत्रकारों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जबकि, भाजपा कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी पूरी घटना कैद हो गई। अचानक हुई मारपीट के बाद हर कोई अचंभित रह गया। भाजपा जिला कार्यालय पर सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। राज्यमंत्री अपने तय समय पर कार्यालय पहुंच गए। पहले तो दो पत्रकारों को देखकर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल से नाराजगी जाहिर की। इसके बाद बाकी पत्रकारों को बुलाने की बात कह कर दूसरे कमरे में जाकर बैठ गए। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभम चौधरी ने कुछ पत्रकारों को फोन करके बुलाया। 


पत्रकारों को बुलाने को लेकर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच कहासुनी हो गई। इससे पहले राज्यमंत्री बृजेश सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल में पहुंचते। यहां पहले से मौजूद जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल ने जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार से गाली-गलौज कर दी। जब जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने इसका विरोध किया तो तुरंत जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल ने थप्पड़ जड़ दिया। बाद में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने भी थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद दोनों एक दूसरे के कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगे। मारपीट होता देख जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बीच बचाव कराने लगा। तभी जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी भी पहुंच गए और विवाद शांत कराया। राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने भी हस्तक्षेप किया। जिसके बाद राज्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पदाधिकारियों में मारपीट को लेकर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि बड़ा परिवार है, इसलिए छोटी-छोटी बातें हो जाती हैं। हालांकि बाद में जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी ने जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल को गले मिलवा दोनों के बीच हुए विवाद को खत्म कर दिया। मारपीट की ये घटना कॉन्फ्रेंस रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

आजमगढ़ अधिशासी अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान 20 दिन पूर्व अवकाश लेकर आए थे घर


 आजमगढ़ अधिशासी अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान



20 दिन पूर्व अवकाश लेकर आए थे घर



उत्तर प्रदेश आजमगढ़, गाजीपुर नगर पालिका से 20 दिन पूर्व अवकाश लेकर अतरौलिया थाने के बूढ़नपुर बाजार स्थित अपने घर आए अधिशासी अधिकारी ने रविवार की रात घर के पीछे बने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण मृतक का अवसादग्रस्त होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर बाजार निवासी सेवानिवृत्त प्रवक्ता आनंद शंकर सिंह चार संतानों में तीसरे नंबर पर रहे बड़े पुत्र 45 वर्षीय आलोक कुमार सिंह गाजीपुर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी पद पर तैनात थे। लगभग डेढ़ साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था। इसके बाद से वह अवसाद ग्रस्त हो गए थे। करीब 20 दिन पूर्व वह अवकाश लेकर अपने पैतृक घर आए थे।


 रविवार को दिन में परिवार के लोगों ने उन्हें अंतिम बार घर के समीप टहलते देखा और इसके बाद उनका पता नहीं चला। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो स्वजन उनकी तलाश में जुटे। रात करीब नौ बजे मकान के पीछे बने दूसरे आवास में किसी कार्यवश गए पारिवारिक सदस्य ने कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर झूल रहे ईओ का शव देख चीखते हुए शोर मचाया इसके बाद अन्य स्वजनों को इसकी जानकारी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। इस घटना से मृतक परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। मृतक आलोक कुमार सिंह दो बहनों और दो भाईयों में तीसरे नंबर पर थे। उनसे बड़ी दो बहनें हैं। मृतक की दो नाबालिग जुड़वां बेटियां हैं। इस घटना से बूढ़नपुर बाजार में शोक व्याप्त है।