आजमगढ़ रौनापार फावड़े से काट कर युवक को उतारा मौत के घाट
मेड़ काटने की बात को लेकर हुआ था विवाद
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के सिरिही (दुबौली) गांव में बीती रात मेड़ काटने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया गया है जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दे कि रौनापार थाना क्षेत्र के मनोरथपुर दुबौली निवासी जितेंद्र चौहान पुत्र मुसाफिर का गांव के ही सुगन चौहान के साथ पुराना जमीन संबंधी विवाद चल रहा था।
बताया जा रहा है कि जिसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था। शनिवार की रात करीब 12 बजे मेड काटने की विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान सुगन चौहान द्वारा फावड़े से मुसाफिर चौहान पर हमला बोल दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रौनापार थाने के पुलिस मौके पर पहुंच गई और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
इस बाबत थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा बताया गया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है, परिजनों द्वारा सुगन चौहान, इंद्रपाल चौहान, राबड़ी देवी, पार्वती देवी को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है।
