Friday 15 April 2022

आजमगढ़ तहबरपुर थानाध्यक्ष समेत 18 सब इंसपेक्टरों का तबादला डीआईजी अखिलेश कुमार ने 6 वर्ष का कार्यकाल पूरा वाले सब इंस्पेक्टरों का गैर जनपद भेजा, देखें सूची।


 

आजमगढ़ तहबरपुर थानाध्यक्ष समेत 18 सब इंसपेक्टरों का तबादला


डीआईजी अखिलेश कुमार ने 6 वर्ष का कार्यकाल पूरा वाले सब इंस्पेक्टरों का गैर जनपद भेजा, देखें सूची।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार ने आजमगढ़ जिले में तैनात तहबरपुर थानाध्यक्ष समेत 18 सब इंसपेक्टरों का गैर जनपद तबादला कर दिया। 



डीआईजी अखिलेश कुमार ने 30 अप्रैल तक जनपद में 6 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले सब इंस्पेक्टरों का स्थानान्तरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।



 स्थान्तरित किये गये सब इंस्पेक्टरों में 14 बलिया व 4 मऊ जनपद भेजे गये हैं। इसी प्रकार बलिया जिले में तैनात 12 सब इंस्पेक्टरों व मऊ जिले में तैनात 7 सब इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण आजमगढ़ जनपद के लिए किया गया है।

घोषित हुआ यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों के लिए नवंबर-दिसंबर माह में आयोजित की गई थी ऑनलाइन लिखित परीक्षा


 घोषित हुआ यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट



सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों के लिए नवंबर-दिसंबर माह में आयोजित की गई थी ऑनलाइन लिखित परीक्षा



नई दिल्ली यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों के लिए नवंबर-दिसंबर माह में यह ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। 



अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 302.09405 रही। EWS की कटऑफ 285.56168, ओबीसी की कटऑफ 287.51425, एससी की 260.14439 और एसटी की 223.33388 रही।



 अगले चरण शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। 



अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 302.09405 रही। EWS की कटऑफ 285.56168, ओबीसी की कटऑफ 287.51425, एससी की 260.14439 और एसटी की 223.33388 रही।