Friday 14 April 2023

आजमगढ़ भारत रत्न बौद्धसत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती मनाई गई


 आजमगढ़ भारत रत्न बौद्धसत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती मनाई गई


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 14 अप्रैल 2023 को भारत रत्न बौद्धसत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती मनाई गई राजकीय अंबेडकर छात्रावास जज्जी मैदान सिविल लाइन आजमगढ़ वह महिला छात्रावास की  छात्राओं सहित छात्रावास अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में तमाम वक्तागण की उपस्थिति में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपना अपना विचार व्यक्त किया।


 जहां पर देवेंद्र प्रसाद एडवोकेट व हरिनंदन गौतम एडवोकेट पूर्व सह मंत्री दीवानी न्यायालय  अभिभाषक संघ आजमगढ़ व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। एवम आजाद समाज पार्टी कांशीराम भीमा आर्मी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष एके आनंद एसपी, जनार्दन एडवोकेट जिला अध्यक्ष  विधिक प्रकोष्ठ लीगल सेल जनपद आजमगढ़ व धर्मवीर भारती पूर्व जिला अध्यक्ष एसपी, एडवोकेट शैलेश कुमार जिला उपाध्यक्ष एसपी व वीरेंद्र कुमार यादव एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ लीगल सेल जनपद आजमगढ़, जिला महासचिव महेंद्र यादव ,जिला सचिव कालीचरण ,प्रधान राम आसरे जिला सचिव अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे हर्षोउल्लास के साथ जयंती मनाई गई।

आजमगढ़ मामरखापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती


 आजमगढ़ मामरखापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ कोतवाली ग्राम सभा मामरखापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती।


जिसमें संरक्षक बैजनाथ राम व मुन्नार राम व प्रभुनाथ राम व राम लखन, अध्यक्ष अच्छेलाल व कोषाध्यक्ष हरिकुमार , मंत्री संतोष कुमार, सचिव राजेंद्र कुमार के साथ ग्राम सभा के समस्त व्यक्तियो में खुशियों का माहौल देखने को मिला


आजमगढ़ से संजय चौहान की रिपोर्ट।

आजमगढ़ मुबारकपुर ग्राम सभा पुसड़ा मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती।


 आजमगढ़ मुबारकपुर ग्राम सभा पुसड़ा मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर सठियाव ब्लाँक के ग्राम सभा पुसड़ा में डा0 भीम राव अंबेडकर जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


जिसमे राजकुमार के साथ ही ग्राम सभा के समस्त सम्मानित लोग मौजूद रहे।



आजमगढ़ मुबारकपुर से संजय चौहान की रिपोर्ट।

आजमगढ़ गम्भीरपुर मुठभेड़ में गोकशी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार अवैध तमंचा कारतूस, प्रतिबंधित पशु काटने के उपकरण व एक अदद बोलेरो गाड़ी सहित भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद


 आजमगढ़ गम्भीरपुर मुठभेड़ में गोकशी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार


अवैध तमंचा कारतूस, प्रतिबंधित पशु काटने के उपकरण व एक अदद बोलेरो गाड़ी सहित भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना पुलिस द्वारा आज मुठभेड़ के दौरान गोकशी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, प्रतिबंधित पशु काटने के उपकरण व प्रतिबंधित मांस लदी एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया।


आज शुक्रवार की सुबह करीब 4:45 बजे थानाध्यक्ष गम्भीरपुर विजय प्रकाश मौर्य अपने हमराहियों के साथ ग्राम मगरांवा कब्रिस्तान के पास पहुंच कर देखा कि कुछ लोग गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस बल जब उन्हें पकडने के लिए आगे बढ़ी तो एक अभियुक्त द्वारा पुलिस बल पर फायर झोंक दिया गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कब्रिस्तान के आगे सिवान में भाग रहे 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। 


गिरफ्तार अभियुक्तों में ताबिस पुत्र सालिम उम्र 21 वर्ष, इश्तेयाक पुत्र तैयब उम्र करीब 40 वर्ष, अबु फैज पुत्र मो. युसुफ उम्र 32 वर्ष, अरमान पुत्र अल्ताफअद उम्र 24 वर्ष निवासी मगराँवा इस्लामपुरा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1 कुन्तल 35 किलो प्रतिबंधित मांस, अवैध तमंचा व कारतूस तथा गाय काटने के उपकरण एक अदद चापड़ लोहे का, दो अदद चाकू व एक अदद लकड़ी का ठीहा बरामद हुआ।

आजमगढ़ मेंहनगर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई


 आजमगढ़ मेंहनगर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मेंहनगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।


ललिता देवी पत्नी प्रभुनाथ निवासी करौती थाना मेंहनगर ने थाने में लिखित तहरीर दिया कि वह अपने आबादी की जमीन आ0नं0 911 मि0 रकबा 0.018 हे0 में अपना पक्का मकान व सेहन आदि बनाकर परिवार सहित काफी दिनों से रहती है। उक्त आबादी, मकान व सहन पर अभियुक्त रामरूप पुत्र रामधारी द्वारा कोर्ट में एक वाद दाखिल किया गया था जिसे कोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया। इसके बाद अभियुक्त रामरूप द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन को कल्पनाथ पुत्र रिबई ग्राम गंजोर थाना मेंहनगर को 26 दिसम्बर को चुपके से बैनामा कर दिया गया। जब इस षड्यंत्र की जानकारी मुझे हुई तो मेरे द्वारा उक्त मामले के बावत कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मेंहनगर थाना में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। 


जिसके अनुपालन में मेंहनगर पुलिस द्वारा रामरूप पुत्र रामधारी निवासी करौती, कल्पनाथ पुत्र रिबई निवासी गंजोर थाना मेंहनगर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। आज उपनिरीक्षक कन्हैयालाल मौर्य द्वारा उक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त रामरूप को जयनगर तिराहा से सुबह करीब 10.55 पर गिरफ्तार कर लिया गया।