Sunday, 11 January 2026

आजमगढ़ बरदह युवती का संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला शव गांव में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


 आजमगढ़ बरदह युवती का संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला शव



गांव में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवती का शव पेड़ के सहारे लटकता मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन अंतिम कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम बर्रा निवासी 24 वर्षीय अंजनी राजभर पुत्री राजेश राजभर का शव अकबाली कुटी के निकट एक पेड़ से लटका हुआ मिला। रविवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण कुटी की ओर गए, तो उन्होंने यह भयावह दृश्य देखा। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई और पूरे गांव में तरह-तरह की बातें होने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही बरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की। शव को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है।


 बरदह थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। इस दर्दनाक घटना के बाद अंजनी के परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का भी कहना है कि अंजनी स्वभाव से शांत और मिलनसार थी, जिस कारण यह घटना सबके लिए बेहद चौंकाने वाली है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बरेली डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की कार से टकराई गाय, बाल-बाल बचे पीलीभीत बाईपास पर हादसा, कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, तुरंत बदली गई गाड़ी


 बरेली डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की कार से टकराई गाय, बाल-बाल बचे



पीलीभीत बाईपास पर हादसा, कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, तुरंत बदली गई गाड़ी



उत्तर प्रदेश, बरेली शनिवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले के साथ एक हादसा हो गया। पीलीभीत बाईपास रोड पर बजरंग ढाबे के सामने अचानक एक गाय डिप्टी सीएम की कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि केशव प्रसाद मौर्य पूरी तरह सुरक्षित रहे। हादसे के तुरंत बाद काफिले में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए डिप्टी सीएम को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया और उन्हें सुरक्षित बरेली एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। डिप्टी सीएम शनिवार को बरेली दौरे पर थे। उन्होंने दिवंगत विधायक श्याम बिहारी लाल के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की और फरीदपुर में ‘वीबी-जी राम जी’ अधिनियम को लेकर ग्राम चौपाल में हिस्सा लिया। वहीं से वे बदायूं के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने बिल्सी विधायक हरीश शाक्य की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया। 



वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। घटना पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इस संबंध में नगर आयुक्त को पत्र भेजा जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उधर, सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एसआईआर को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। बिहार से हार के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें इलाज की जरूरत है। केशव मौर्य ने कहा कि जनता को गुमराह कर एक बार चुनाव जीता जा सकता है, लेकिन बार-बार नहीं। 2024 लोकसभा चुनाव में सपा ने लोगों को भ्रमित किया था, लेकिन अब उसका असर खत्म हो चुका है और आने वाले चुनावों में सपा विधायकों की संख्या बेहद सीमित रहने वाली है।