मऊ नकाबपोशों ने काटा बालक का लिंग
पुलिस ने घटनास्थल से सिरिंज और चाकू किया बरामद
उत्तर प्रदेश मऊ कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवकली विशुनपुर में बृहस्पतिवार की देर शाम घर से बाहर खेल रहे बालक की दो अज्ञात नकाबपोशों ने गुटका की दुकान दिखाने के बहाने ले जाकर बेहोश कर उसका लिंग काटकर फरार हो गए।उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने खून से लथपथ बालक को देख तत्काल उसके परिजनों को सूचना देते हुए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया।जहा डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से सिरिंज और चाकू बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवकली विशुनपुर निवासी सत्यम यादव पुत्र चंद्रशेखर यादव उम्र 12 वर्ष बृहस्पतिवार की शाम आठ बजे घर से बाहर खेल रहा था। उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश आए और गुटका की दुकान पूछने लगे।सत्यम गुटका की दुकान बता दिया।लेकिन नकाबपोश दुकान दिखाने के लिए लड़के को साथ ले गए। गांव में एकांत जगह देख उसे सिरिंज लगाकर बेहोश कर दिए और चाकू से उसका लिंग जड़ से काटकर फरार हो गए। देवकली विशुनपुर में लगातार हुए एक जैसे घटनाओं से पूरे गांव में दहशत व्याप्त है। इस गांव में आठ दिनों के भीतर नकाबपोशों द्वारा दो घटना करने से पुलिस के लिए चुनौती बन रही है।
इससे पूर्व विगत शुक्रवार की सुबह घर से लगभग पचास मीटर की दुरी पर स्थित अपने हाते में पशुओ का चारा देकर बैठे दवा व्यवसायी मनोज कुमार राय को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात नकाबपोशों ने लाठी डंडो से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर फरार हो गए। उधर से गुजर रहे ग्रामीण ने दवा व्यवसायी को खून से लतपथ देख घर वालो को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया जहा डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पीड़ित ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया था। आठ दिन व्यतीत होने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नही कर पाई है।जिससे ग्रामीण दहशत में है।