Saturday, 17 January 2026

आजमगढ़ फूलपुर तालाब से ईंट-भट्ठा मजदूर का शव बरामद, मचा हड़कंप 3 दिन से लापता था मजदूर, अधिक शराब सेवन से हादसे की आशंका

आजमगढ़ फूलपुर तालाब से ईंट-भट्ठा मजदूर का शव बरामद, मचा हड़कंप



3 दिन से लापता था मजदूर, अधिक शराब सेवन से हादसे की आशंका



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के लोनियाडीह गांव में एमडीके ईंट उद्योग के बगल मत्स्य पालन के लिए बने तालाब में एक शव उतराता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर के भाई डब्लू ने अपने सगे भाई बबलू (35) पुत्र मिलटू निवासी बाकलकोल थाना अहिरौला के रूप में की। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को चिकित्सीय परीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 


परिजनों के अनुसार बबलू अपने भाई डब्लू के साथ लोनियाडीह गांव स्थित एमडीके ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। करीब एक माह पूर्व बबलू की पत्नी निशा उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से वह अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा था। बताया गया कि तीन दिन पहले बबलू अचानक भट्ठे से गायब हो गया था। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 


अंतत: शुक्रवार को उसका शव तालाब में मिला। मृतक के भाई डब्लू का कहना है कि संभवत: अत्यधिक शराब के सेवन के कारण बबलू तालाब के गड्ढे में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी फूलपुर सच्चिदानन्द ने बताया कि तालाब से शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

आजमगढ़ देवगांव 3 वर्षीय बालक की संदिग्ध मौत मामले में युवती गिरफ्तार शव को कब्र से निकालकर हुए पोस्टमार्टम के बाद हत्या की पुष्टि, दर्ज हुआ मुकदमा मृतक की मां की शिकायत पर हुई कार्रवाई, आरोपी को घर के सामने से दबोचा


 आजमगढ़ देवगांव 3 वर्षीय बालक की संदिग्ध मौत मामले में युवती गिरफ्तार



शव को कब्र से निकालकर हुए पोस्टमार्टम के बाद हत्या की पुष्टि, दर्ज हुआ मुकदमा


मृतक की मां की शिकायत पर हुई कार्रवाई, आरोपी को घर के सामने से दबोचा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चेवारपुर पूरब (मुसऊपुर) में 3 वर्षीय बालक की संदिग्ध मृत्यु के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। यह घटना 13 दिसंबर 2025 की है, जब बालक का शव उस स्थान पर मिला था, जहां भैंसें बांधी जाती हैं। उस समय परिजनों ने भैंस के खुर लगने से मौत की आशंका जताई थी और बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दफना दिया गया था। कुछ दिनों बाद मृतक की मां रिबिका पत्नी गुलाबचन्द्र ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए देवगांव पुलिस ने जिलाधिकारी से शव उत्खनन की अनुमति मांगी। आदेश मिलने के बाद 14 जनवरी 2026 को मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कर शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 


डॉक्टरों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद थाना देवगांव में मु0अ0सं0 33/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के आधार पर पुलिस ने अभियुक्ता प्रिया पुत्री राजेश निवासी ग्राम चेवार पूरब (मुसऊपुर) को 16 जनवरी 2026 को सुबह करीब 11.30 बजे उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार तथा महिला आरक्षी सोनम यादव शामिल रहीं।